Latest Hindi Banking jobs   »   28th September Daily Current Affairs 2022:...

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

यहाँ पर 28 सितम्बर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: World Rabies Day 2022, Duleep Trophy 2022, Julius Baer Cup 2022, Queen Elizabeth II award, Airport Service Quality award 2022 आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है। इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं।

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं। इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Top 18 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 18 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण दिवस

सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Universal Access to Information) (आमतौर पर सूचना तक पहुंच दिवस के रूप में जाना जाता है) हर साल 28 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
  • सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच का अर्थ है कि सभी को स्वस्थ और समावेशी ज्ञान समाजों के लिए जानकारी मांगने, प्राप्त करने और प्रदान करने का अधिकार है। इस दिवस के समारोह का आयोजन यूनेस्को द्वारा आयोजित किया जाता हैं।

World Rabies Day 2022: जानें विश्व रेबीज दिवस का इतिहास और महत्व

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • हर साल विश्व स्तर पर 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है। वर्ल्‍ड रेबीज दिवस हर साल 28 सितंबर को इस वायरल बीमारी के प्रभाव और इसे रोकने के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • यह दिन विश्व स्तर पर फ्रांसीसी जीवविज्ञानी, सूक्ष्म जीवविज्ञानी और रसायनज्ञ, लुई पाश्चर की पुण्यतिथि के मौके पर मनाया जाता है, जिन्होंने पहली रेबीज की वैक्‍सीन विकसित की थी। यह रेबीज की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने का एकमात्र वैश्विक दिन है।

पुरस्कार

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘मिशन सेफगार्डिंग’ के लिए एएसक्यू पुरस्कार मिला

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार को वैश्विक विमानन क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।
  • सीआईएएल ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में संचालित हवाई अड्डों की 5-15 मिलियन यात्री श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार ‘मिशन सेफगार्डिंग’ कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए है, जिसने महामारी के बाद निर्बाध यातायात और यात्रियों की संतुष्टि को सुनिश्चित किया।

भारतीय मूल की ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने जीता पहला क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय पुरस्कार

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • भारतीय मूल की ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को लंदन में एक समारोह के दौरान पहली बार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) वुमन ऑफ द ईयर (Woman of the Year) पुरस्कार के विजेता के रूप में नामित किया गया है।
  • सुएला को इस माह ब्रिटिश प्रधान मंत्री लिज ट्रस ने अपने कैबिनेट में शामिल किया था। इस मौके पर सुएला ने कहा कि एशियन अचीवर्स अवार्ड्स (AAA) 2022 समारोह में नई भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने इस पुरस्कार को दिवंगत महारानी को समर्पित किया है, जिनका हाल ही में निधन हो गया।

निधन

वयोवृद्ध कांग्रेस नेता आर्यदन मोहम्मद का निधन

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • केरल के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आठ बार के विधायक आर्यदन मोहम्मद का कोझिकोड में निधन हो गया। वे 87 साल के थे।
  • तीन बार मंत्री रहे मोहम्मद का पिछले एक सप्ताह से कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। केरल के पूर्व मंत्री आठ बार विधायक रहे, जिन्होंने केरल के मलप्पुरम जिले में नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

खेल

किपचोगे ने बर्लिन मैराथन में विश्व रिकॉर्ड बनाया

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • कीनिया के दो बार के ओलंपिक चैम्पियन इलियुड किपचोगे ने बर्लिन मैराथन में 2:01:09 का समय निकालकर अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया। किपचोगे ने दो घंटे एक मिनट और नौ सेकेंड में मैराथन पूरी की और 2018 में इसी कोर्स पर अपने पिछले 2:01:39 सेकेंड के समय में 30 सेकेंड का सुधार किया।
  • इथियोपिया की टिगिस्ट असेफा ने दो घंटे 15 मिनट 37 सेकेंड के समय से कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।

Duleep Trophy:  वेस्ट जोन बना दलीप ट्रॉफी का चैंपियन, साउथ जोन को हराया

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के पहली पारी में पिछड़ने के बाद वेस्ट जोन ने शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। वेस्ट जोन ने फाइनल मैच में साउथ जोन को 294 से करारी शिकस्त दी।
  • मैच में साउथ जोन को 259 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए साउथ जोन की टीम ने खेल के आखिरी दिन 234 रन पर सिमट गई। कल के अविजित बल्लेबाज रवि तेजा ने 53 रन बनाए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर सके।

जूलियस बेयर कप 2022: मैग्नस कार्लसन ने भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को हराया

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी जूलियस बेयर जनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मैगनस कार्लसन से हार गए। पहला मैच जीतने के बाद नॉर्वे के कार्लसन ने दूसरे मैच में पहले दो गेम जीतकर एरिगेसी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
  • चार बाजियों का पहला मैच जीतने के बाद कार्लसन को खिताब के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी। उन्होंने दूसरे मैच के दोनों गेम जीत लिये।

राष्ट्रीय

CBI ने देश के 21 राज्यों में मारे छापे, बाल यौन शोषण के खिलाफ आपरेशन ‘मेघ चक्र’

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘ऑपरेशन मेघ चक्र’ के तहत बाल यौन उत्पीड़न से संबंधित सामग्री (सीएसएएम) के ऑनलाइन प्रसार से जुड़े दो मामलों में  19 राज्यों और एक केंद्र-शासित प्रदेश में 56 ठिकानों की तलाशी ली। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
  • छापेमारी अभियान क्लाउड स्टोरेज सेवाओं पर लक्षित है, जिसका इस्तेमाल अपराधी बच्चों के साथ अवैध यौन गतिविधियों के ऑडियो-विजुअल प्रसारित करने के लिए करते हैं। इसी के चलते इस अभियान को ‘ऑपरेशन मेघ चक्र’ नाम दिया गया।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जलदूत ऐप लॉन्च किया

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • केंद्र सरकार ने आने वाले समय में पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिसके जरिए एक बड़ी समस्या का हल निकाला जाएगा।
  • केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (Union Ministry of Rural Development) ने मोबाइल ऐप ‘जलदूत’ (Jaldoot App) को लॉन्च कर दिया है, जिससे ग्राम रोजगार सहायक मानसून से पहले और बाद में साल में दो बार चयनित कुओं के जल स्तर को माप सकेंगे।

बिज़नेस

एजिस ने भारतीय जीवन बीमा संयुक्त उद्यम में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • बेल्जियम की एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल ने अपने भारतीय संयुक्त उद्यम एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
  • एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल ने भारतीय संयुक्त उद्यम में आईडीबीआई बैंक की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी 580 करोड़ रुपये में खरीदी है। इसके साथ ही यह देश की ऐसी पहली बीमा कंपनी बन गई है, जिसमें विदेशी साझेदार की बहुलांश हिस्सेदारी है।

अंतर्राष्ट्रीय

इटली पीएम चुनाव: जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला पीएम चुनी गईं

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • इटली में हुए आम चुनाव में ब्रदर्स आफ इटली पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। इस पार्टी की नेता जॉर्जिया मेलोनी हैं, जो इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। मेलोनी को इटली के फासीवादी तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी का समर्थक और इस्लामोफोबिक नेता माना जाता है।
  • द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका होगा, जब इटली में किसी दक्षिणपंथी पार्टी की सरकार बनेगी। चुनावों में जीत के बाद मेलोनी ने कहा कि अगर हमें इस देश पर शासन के लिए आमंत्रित किया जाता है, तो हम इटली के सभी नागरिकों को ध्यान में रखकर सरकार चलाएंगे।

नियुक्ति

विनायक गोडसे होंगे भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद के नए सीईओ

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • NASSCOM द्वारा स्थापित एक प्रमुख उद्योग संगठन, डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनायक गोडसे को पदोन्नत किया और उन्हें संगठन का नया सीईओ नामित किया।
  • विनायक गोडसे राम वेदश्री का स्थान लेंगे, जिन्होंने लगभग छह वर्षों तक भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (DSCI) की देखरेख की।

बेकरी फूड्स कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने रजनीत कोहली को सीईओ नियुक्त किया

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • एफएमसीजी दिग्गज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है और ये जिम्मेदारी रजनीत कोहली (Rajneet Kohli) को मिली है।
  • कोहली 26 सितंबर 2022 अपना पदभार संभालेंगे। कोहली ब्रिटानिया के नए कार्यकारी उपाध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी को रिपोर्ट करेंगे। कोहली की नियुक्ति के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने बेरी को तत्काल प्रभाव से कंपनी का कार्यकारी उपाध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर भी नियुक्त कर दिया।

रक्षा-सुरक्षा

राष्ट्रपति मुर्मू ने एचएएल की रॉकेट इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बेंगलुरु में HAL द्वारा स्थापित एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण केंद्र (ICMF) का उद्घाटन किया।  बता दें यहां भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए एक ही स्थान पर पूरे रॉकेट इंजन का उत्पादन किया जा सकेगा।
  • दरअसल, HAL द्वारा स्थापित एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण केंद्र (ICMF) का निर्माण 4,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है।

राज्य

उत्तराखंड को मिला बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन अवार्ड

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन एवार्ड तथा पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किये जाने पर प्रदेशवासियों को शुभकामना दी है।
  • मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने वाला बताते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य एवं पर्यटन क्षेत्रों को देश व दुनिया में पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राज्य के पर्यटन को यह एक सौगात है।

Check More GK Updates Here

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

28th September | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam 

  Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

28th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *