Latest Hindi Banking jobs   »   27th September Daily Current Affairs 2022:...

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_2.1


यहाँ पर 27 सितम्बर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: World Tourism Day, World River Day, World Environmental Health Day, 2022 Berlin Marathon, Jhulan Goswami, National Service Scheme Awards आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 20 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 20 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

समझौता

रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री और सीएसआईआर ने भारतीय स्कूलों में रसायन विज्ञान के लिए सहयोग किया

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री (आरएससी) और उद्योग तथा वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों में केमिकल साइंस को बढ़ावा में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।
  • इसके लिए एक खास जिज्ञासा कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिज्ञासा के तहत सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं में कम से कम 2000 स्कूली बच्चों, 150 शिक्षकों और 350 स्वयंसेवक आरएससी ग्लोबल क्वाइन एक्सपेरिमेंट में शामिल हुए हैं।

एयर इंडिया ने विमान इंजन के लिए विलिस लीज के साथ समझौता किया

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • एयर इंडिया ने अपने एयरबस ए320 परिवार के बेड़े में स्थापित 34 सीएफएम56-5बी इंजनों के लिए विलिस लीज फाइनेंस कॉर्पोरेशन के साथ एक निश्चित बिक्री और लीजबैक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इंजनों को विलिस लीज के कॉन्स्टेंटथ्रस्ट प्रोग्राम के तहत कवर किया जाएगा, जो पारंपरिक एमआरओ शॉप विजिट प्रोग्राम की तुलना में महत्वपूर्ण विश्वसनीयता और लागत बचत प्रदान करेगा।

महत्वपूर्ण दिवस

World Tourism Day 2022: जानें विश्व पर्यटन दिवस के बारे में

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • विश्व पर्यटन दिवस 2022 विश्व स्तर पर 27 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हर साल मनाया जाता है। इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा की गई थी।
  • यह पर्यटन को बढ़ावा देने और इसके महत्व को समझने के लिए मनाया जाता है। विश्व पर्यटन दिवस का उद्देश्य लोगों को दुनिया की खोज के आनंद को समझाना है। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना है।

World Environment Health Day 2022: जानें विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के इतिहास और महत्व

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस हर साल 26 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में पर्यावरणीय स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है।
  • वर्तमान स्थिति में पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया के अधिकांश जगहों पर पर्यावरण से जुड़े समस्याएं देखी जा रही है।

World Rivers Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व नदी दिवस?

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। जो इस साल 25 सितंबर को मनाया गया। भारत नदियों की धरती है।
  • मान्यता है कि हिमालय की पहाड़ियों से बहने वाली सिंधु नदी से हमारी सभ्यता की शुरुआत हुई। भारत समेत विश्व के कई देशों में विश्व नदी दिवस मनाया जाता है।

निधन

ऑस्कर विजेता लुईस फ्लेचर का निधन

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • ऑस्कर विजेता लुईस फ्लेचर का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेत्री के परिवार वालों ने पुष्टि की है कि उनका निधन फ्रांस के मोंटडुरस में उनके घर पर प्राकृतिक कारणों से हुई।
  • लुईस फ्लेचर को मिलोस फॉरमैन द्वारा निर्देशित 1975 में आई फिल्म वन फ्लू ओवर द कूकू नेस्ट में नर्स रैच्ड की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। इस फिल्म में जैक निकोलसन ने भी अभिनय किया था।

विविध

भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इसका एलान किया।
  • पीएम ने कहा कि भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्होंने श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह तय किया गया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी।

सम्मेलन

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पूर्वोत्तर भारत में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु वर्चुअल सम्मेलन ‘सिम्फोने’ का उद्धाटन किया

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री, जी किशन रेड्डी ने दो दिवसीय आभासी सम्मेलन ‘सिम्फोने’ का शुभारंभ किया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय द्वारा 24 और 27 सितंबर 2022 को वर्चुअल सम्मेलन ‘सिम्फोने’ का आयोजन किया जा रहा है।
  • उत्तर पूर्वी भारत लाजवाब व्यंजनों, संस्कृति, अद्भुत परिदृश्य, विरासत और वास्तुकला से परिपूर्ण है और धरती पर सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। लेकिन, इस भूभाग में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त अवसर मौजूद हैं जिनका लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

गंगटोक में डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे अमित शाह

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह अगले महीने की 7 तारीख को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • इस एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी डेयरी संघ-एन सी डी एफ आई द्वारा किया जाएगा। एन सी डी एफ आई के अध्यक्ष मंगल जीत राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।

पुरस्कार

राष्ट्रपति ने दिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020-21

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 24 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस पुरस्कार प्रदान किए। कुल 42 पुरस्कार दिए गए। दो विश्वविद्यालयों, दस एनएसएस इकाइयों, उनके कार्यक्रम अधिकारियों और 30 एनएसएस स्वयंसेवकों ने पुरस्कार प्राप्त किए।
  • इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक और युवा मामलों के सचिव संजय कुमार उपस्थित थे।

52वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगी आशा पारेख

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को साल 2022 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभिनेत्री की जन्मदिन से कुछ दिन पहले इस बात का घोषणा किया है।
  • अपने समय में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाली आशा पारेख सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री थीं। बता दें कि 1992 में, उन्हें सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

खेल

झूलन गोस्वामी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • भारतीय महिला टीम की दिग्गज झूलन गोस्वामी ने आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है।
  • झूलन ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला, जिसमें भारतीय टीम को 16 रन से जीत मिली। इस मैच में झूलन ने 2 विकेट चटकाए थे। झूलन गोस्वामी ने रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

साइंस

भारतीय रेलवे ने इसरो द्वारा विकसित आरटीआईएस प्रणाली स्थापित की

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन के आवागमन के समय की स्वचालित ट्रैकिंग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सहयोग से एक वास्तविक समय सूचना प्रणाली (RTIS) स्थापित करने के लिए तैयार की गई है।
  • इस मामले में रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ट्रेन नियंत्रण बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के आरटीआईएस-सक्षम ट्रेन के स्थान और गति को अधिक बारीकी से ट्रैक करने में सक्षम होगा।

राष्ट्रीय

भारत सरकार ने पेश किया “साइन लर्न” स्मार्टफोन ऐप

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • केंद्र ने “साइन लर्न” स्मार्टफोन ऐप जारी किया, जो भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) के लिए 10,000 शब्दों का शब्दकोष है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने ऐप पेश किया। 10,000 शब्दों का इंडियन साइन लैंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (ISLRTC) लेक्सिकॉन साइन लर्न की नींव के रूप में कार्य करता है।
  • आईएसएल डिक्शनरी के सभी शब्दों को ऐप पर हिंदी या अंग्रेजी का उपयोग करके खोजा जा सकता है, जो एंड्रॉइड और आईओएस संस्करणों में उपलब्ध है।

अर्थव्यस्था

OECD ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर को 6.9 प्रतिशत पर कायम रखा

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

  • वैश्विक संगठन आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि पूर्वानुमान को 6.9 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। उसने कहा कि कमजोर वैश्विक परिदृश्य के बावजूद भारत की वृद्धि दर मजबूत रहेगी।
  • ओईसीडी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रहने की संभावना है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रह सकती है। साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मुद्रास्फीति 2022 के अंत तक छह प्रतिशत के ऊपर रह सकती है।

राज्य

नवजात शिशुओं की मौत को रोकने हेतु विशेष उपकरण ‘सांस’ का इस्तेमाल करेगा असम

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

  • असम सरकार नवजात शिशुओं को होने वाली सांस संबंधी समस्या से निजात दिलाने के लिए अपने अस्पतालों में एक विशेष उपकरण का इस्तेमाल करेगी। सरकार ने इस योजना पर काम करने के लिए बेंगलुरु के एक स्टार्टअप से हाथ मिलाया है।
  • सरकार ने ‘सांस’ नाम के इस उपकरण के इस्तेमाल का निर्णय एक प्रायोगिक परियोजना के सफल होने के बाद लिया है। इस साझेदारी से नवजात शिशुओं की मौत की वर्तमान दर को कम करने और राज्य में आवश्यक ढांचागत सहयोग की जरूरत को संबोधित करने में मदद मिलेगी।

बथुकम्मा: तेलंगाना का त्योहार पूरे राज्य में शुरू, पीएम ने सभी को बधाई दी

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

  • तेलंगाना का पुष्प उत्सव बथुकम्मा हाल ही में शुरू हुआ, जिसमें राज्य भर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्सव में भाग लिया। बथुकम्मा पर्व पितृपक्ष यानि भादो की अमावस्या (जिसे महालया की अमावस्या भी कहा जाता है) से आरंभ होकर नवरात्र की अष्टमी के दिन पूर्ण होता है।
  • शालिवाहन संवत के अनुसार यह पर्व अमावस्या तिथि से शुरू होकर दुर्गाष्टमी तक चलता है। तेलुगू परंपरा में कहें तो 9 दिनों का यह त्‍योहार रविवार यानि येंगली बथुकम्मा से आरंभ होकर सद्दुला बतुकम्मा को समाप्त होगा। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक इस वर्ष 25 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2022 तक बथुकम्मा समारोह आयोजित हो रहा है।

नियुक्ति

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को ESIC का महानिदेशक नियुक्त किया गया

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

  • केंद्र सरकार में शीर्ष स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुए। इसके तहत वरिष्ठ नौकरशाह राजेंद्र कुमार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का महानिदेशक बनाया गया है।
  • तमिलनाडु कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी कुमार इस समय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं।

Check More GK Updates Here

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1

27th September | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam 27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_22.1

" title="27 Sep | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs by Ashish Gautam" width="990"></iframe>" />

  Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_23.1

27th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_24.1