Latest Hindi Banking jobs   »   27th October Daily Current Affairs 2022:...

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 27 अक्टूबर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: World’s dirtiest man, World Day for Audiovisual Heritage, 76th Infantry Day, National Industrial Security Academy, Pather Panchali आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 15 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 15 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

नियुक्ति

 

संगीता वर्मा प्रतिस्पर्धा आयोग की कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • सरकार ने संगीता वर्मा को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया। यह नियुक्ति पूर्णकालिक चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता के मंगलवार को पद छोड़ने के बाद हुई है। वर्मा वर्तमान में सीसीआई की सदस्य हैं।
  • इस संबंध में जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, ‘‘वर्मा की नियुक्ति बुधवार से तीन महीने की अवधि, नियमित चेयरमैन की नियुक्ति तक या किसी भी अगले आदेश तक प्रभावी है।’’

 

पुरस्कार

 

पाथेर पांचाली को FIPRESCI ने घोषित किया सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • दुनिया के सबसे महान फिल्मकारों में शुमार सत्यजित रे की आइकोनिक फीचर फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (FIPRESCI) ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है। 1955 में आई भारतीय सिनेमा की यह ऐतिहासिक फिल्म मुकाबले में सबसे आगे रही और टॉप 10 की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया।
  • ‘पाथेर पांचाली’ के इस नए माइल स्टोन का ऐलान एफआईपीआरईएससीआई की ओर से कराये गये मतदान के बाद किया गया। मतदान में 30 सदस्यों की एक कमेटी शामिल थी।

 

एनआईएसए ने सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के लिए यूनियन एचएम की ट्रॉफी जीती

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • हैदराबाद में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (NISA) ने सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान और राजपत्रित अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए 2020-21 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की ट्रॉफी हासिल की है।
  • इस अकादमी के लिए यह असाधारण उपलब्धि हैदराबाद के वर्तमान पुलिस आयुक्त (सीपी) सीवी आनंद की सेवा अवधि के दौरान हासिल की गई थी, जो एनआईएसए के पूर्व निदेशक थे।

 

बिज़नेस

 

भारत में एक अरब डॉलर का ब्रांड बना ‘स्प्राइट’

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • कोका-कोला का नींबू और नींबू के स्वाद वाला शीतल पेय ‘स्प्राइट’ भारतीय बाजार में एक अरब डॉलर का ब्रांड बन गया है। कंपनी ने यह जानकारी दी।
  • कंपनी ने इस साल की तीसरी तिमाही में अपने भारतीय कारोबार में मात्रा के लिहाज से ‘मजबूत’ वृद्धि दर्ज की है। इसकी इस शानदार वृद्धि में सॉफ्ट ड्रिंक पोर्टफोलियो और फ्रूट ड्रिंक ब्रांड माजा का योगदान रहा है।

 

साइंस

 

आईआईटी-मद्रास और नासा के शोधार्थियों ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास और नासा जेट प्रोपल्सन लैबोरेटरी (जेपीएल) के शोधार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर सूक्ष्म जीवों के बीच परस्पर क्रिया का अध्ययन किया है।
  • शैक्षणिक संस्थान ने यह जानकारी दी। अध्ययन में आईएसएस पर मौजूद सूक्ष्म जीव को कई अन्य सूक्ष्म जीवों के लिए फायदेमंद पाया गया, लेकिन इसने कवक की वृद्धि को नुकसान पहुंचाया।

 

महत्वपूर्ण दिवस

 

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर 26 अक्टूबर को अपना परिग्रहण दिवस मनाया

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ विलय होना दशकों बाद भी इतिहास में अमर है। भारत के इतिहास में विलय दिवस की गाथा ने विशेष स्थान बनाया है। इस अहम दिन को याद रखते हुए हर साल 26 अक्तूबर को विलय दिवस मनाया जाता है।
  • राजनेताओं और इतिहासकारों के अनुसार विलय दिवस की बदौलत जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारतीय नागरिक होने का गौरव हासिल हुआ है।

 

27 अक्टूबर : भारतीय सेना का 76वां इन्फैंट्री दिवस

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • भारतीय सेना हर साल 27 अक्टूबर को ‘इन्फैंट्री डे (Infantry Day)’ के रूप में मनाती है। इस वर्ष राष्ट्र अपना 76वां इन्फैंट्री दिवस 27 अक्टूबर, 2022 को मना रहा है।
  • इस दिन जब सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन श्रीनगर एयरबेस पर उतरी और दृढ़ता और असाधारण साहस का परिचय दिया और पाकिस्तानी सेना के बुरे मंसूबों को विफल करने के लिए ‘दी वॉल (The Wall)’ बन गई, जिसने 1947 में आदिवासी हमलावरों की मदद से कश्मीर पर आक्रमण किया था।

 

विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस : 27 अक्टूबर

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस (World Day for Audiovisual Heritage) हर साल 27 अक्टूबर को मनाया जाता है। ऑडियोविज़ुअल हेरिटेज के लिए विश्व दिवस यूनेस्को और कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल ऑफ़ ऑडियोविज़ुअल आर्काइव्ज़ एसोसिएशन (Coordinating Council of Audiovisual Archives Associations – CCAAA) दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो ऑडियोविज़ुअल संरक्षण पेशेवरों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए है जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारी विरासत की रक्षा करते हैं।
  • रिकॉर्ड किए गए ध्वनि और दृश्य-श्रव्य दस्तावेजों के महत्व और संरक्षण जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिन को चुना गया था।

 

राष्ट्रीय

 

2021 में हीटवेव के कारण भारत को सकल घरेलू उत्पाद के 5.4% की आय का नुकसान हुआ: रिपोर्ट

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • भारत को 2021 में भीषण गर्मी के कारण सेवा, विनिर्माण, कृषि और निर्माण क्षेत्रों में अपने सकल घरेलू उत्पाद का 5.4 प्रतिशत यानी 159 अरब डॉलर आय का नुकसान हुआ। एक नयी रिपोर्ट में यह कहा गया है।
  • विभिन्न संगठनों की एक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी द्वारा संकलित जलवायु पारदर्शिता रिपोर्ट 2022 में कहा गया है कि देश में भीषण गर्मी की वजह से 167 अरब संभावित श्रम घंटों का नुकसान हुआ, जो 1990-1999 से 39 प्रतिशत की वृद्धि है। अगर वैश्विक तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होती है, तो भारत में श्रम उत्पादकता में 1986-2006 की संदर्भ अवधि से पांच प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है।

 

निधन

 

‘दुनिया के सबसे गंदे आदमी’ का 94 वर्ष की उम्र में निधन

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • दशकों तक स्नान न करने वाले ‘दुनिया के सबसे गंदे आदमी’ अमौ हाजी का निधन हो गया है। ईरान के रहने वाले हाजी 94 साल के थे। हाजी को गंदा इसलिए कहा जाता था, क्योंकि इन्होंने कई दशकों से नहाया नहीं था।
  • ऐसा माना जाता है कि हाजी बीमार होने के डर से नहाने से परहेज करते थे, लेकिन कुछ महीने पहले ही ग्रामीण उन्हें नहलाने के लिए बाथरूम में ले गए थे, लेकिन कुछ समय बाद, वह बीमार पड़ गए और आखिरकार उनका निधन हो गया।

 

राज्य

 

गुजराती नव वर्ष 2022: महत्व, तिथि और पूजा विधि

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • गुजराती नव वर्ष, जिसे बेस्तु वरस (Bestu Varas) के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की शुरुआत का प्रतीक है।
  • इस दिन गुजराती लोग मंदिरों में देवी-देवताओं की पूजा करते हैं और नए वस्त्र धारण कर अपने रिश्तेदारों और करीबियों को गले लगकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।

 

विविध

 

लद्दाख के सांसद ने शुरू किया “मैं भी सुभाष” अभियान

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने लेह से ‘मैं भी सुभाष’ अभियान की शुरुआत की। ‘मैं भी सुभाष’ अभियान कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है जो संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस आईएनए ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जाती है।
  • अगले साल 23 जनवरी को नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर ‘मैं भी सुभाष’ अभियान का आयोजन होने जा रहा है. ‘मैं भी सुभाष’ अभियान मुंबई और कोलकाता में शुरू हो रहा है।

 

खेल

 

IAF: पश्चिमी वायु कमान ने वायु सेना लॉन टेनिस चैम्पियनशिप जीती

 

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • पश्चिमी वायु कमान, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने 21 अक्टूबर को मुख्यालय एमसी, वायुसेना नगर, नागपुर में आयोजित वायु सेना लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2022-23 ख़िताब जीता।
  •  टीम चैंपियनशिप का फाइनल मैच वेस्टर्न एयर कमांड और ट्रेनिंग कमांड के बीच खेला गया जिसमें वेस्टर्न एयर कमांड विजेता बनकर उभरा।

Check More GK Updates Here

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

27th October | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

27th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1