Current Affairs 2017 में आपका स्वागत है. क्यूंकि SBI PO Mains की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता SBI PO Mains के लिए Current Affairs on a daily basis के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप मैन्स परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.
Q1. भारत के प्रधान मंत्री ने हाल ही में गुजरात में निम्नलिखित में से किस पोर्ट ट्रस्ट की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया?
(a) जीएमबी पोर्ट ट्रस्ट
(b) कंडला पोर्ट ट्रस्ट
(c) टुंडला पोर्ट ट्रस्ट
(d) ईएफएचएल पोर्ट ट्रस्ट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
(a) बेंगलुरु, कर्नाटक
(b) चेन्नई, तमिल नाडू
(c) थ्रिस्सुर, केरल
(d) कोची, केरल
(e) मंगलोर, कर्नाटक
(a) 1914
(b) 1912
(c) 1945
(d) 1944
(e) 1943
(a) बैंक ऑफ़ बरोदा
(b) एसबीआई
(c) देना बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) यूको बैंक
Q5. हाल ही में सुप्रसिद्ध सर रोजर मूर का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह प्रसिद्ध _______ थे.
(a) निर्देशक
(b) संगीतज्ञ
(c) पॉप गायक
(d) अभिनेता
(e) जाज़ डांसर
Q6. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अध्यक्ष का नाम बताइए.
(a) बान की मून
(b) मार्गरेट चान
(c) क्वैम एनक्रमा
(d) बुट्रोस बुट्रोस-घाली
(e) टेड्रोस अधानोम घेद्रेयेस
Q7. स्विट्ज़रलैंड के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का पहला महा-निदेशक कौन है?
(a) एम.जी. केन्दु
(b) एच. महलेर
(c) बी. चिशोल्म
(d) एच. नाकाजिमा
(e) जी.एच. ब्रुन्द्त्लंद
(a) Safal Eindhan Vidyut Application
(b) Saral Eindhan Vitaran Application
(c) Safal Eindhan Vitaran Application
(d) Surakshit Eindhan Vitaran Application
(e) Sabal Eindhan Vidyut Application
(a) कर्नाटक बैंक
(b) यस बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) रत्नाकर बैंक लि.
Q10. बैंक ऑफ बड़ौदा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) पी.एस. जयकुमार
(b) एन. कृष्णमूर्ति
(c) कल्याण रमन
(d) रवि वेंकटेशन
(e) टी एस ठाकुर
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
(a) सरचंद थियम
(b) होलियनलाल गिते
(c) एम. नबाकिशोर सिंह
(d) क्षेत्रीय बीरा
(e) मोइरंगेशम राजन
(a) टेकहिको नाकाओ
(b) बान की मून
(c) एंटोनियो जीटरस
(d) मार्गरेट चान
(e) जिम योंग किम
Q14. मणिपुर के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(a) सैयद अहमद
(b) के.के. पॉल
(c) नजमा ए. हेपतुल्ला
(d) वी. शंमुगनाथन
(e) किरेन रिजीजू
Q15. हाल ही में कर्नाटक बैंक सुर्ख़ियों में रहा. कर्नाक बैंक के वर्तमान सीईओ कौन है?
(a) शिखा शर्मा
(b) पी.एस. जयकुमार
(c) चंदा कोचर
(d) टी. वेंकटेश रमन
(e) महाबलेश्वर एमएस