प्रिय पाठको,
Current Affairs 2017 में आपका स्वागत है. जैसा कि एसबीआई पीओ प्रीमिम्स की परीक्षा आने ही वाली है, और वर्तमान मामलों के हर पहलू को दैनिक आधार पर कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. यह करंट अफेयर, वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइए देखते हैं कि आप कितने प्रश्न सही तरीके से करते हैं.
Q1. भारत और दक्षिण कोरिया ने शिप बिल्डिंग यार्ड के बीच रक्षा उद्योग सहयोग के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. दक्षिण कोरिया की राजधानी क्या है?
(a) बीजिंग
(b) सियोल
(c) प्योंगयांग
(d) बैंकाक
(e) टोक्यो
Q2. निम्नलिखित में से कौन सी बीमा कंपनी गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) खोलने वाली पहली बीमाकर्ता बन गई है?
(a) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(b) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(c) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
(d) न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(e) जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
Q3. विधि और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने न्याय विभाग के कल्याणकारी पहल का उद्घाटन किया है. ये पहल क्या ये पहल हैं हैं –
(a) प्रो-नि: कानूनी सेवाएं
(b) टेली-कानून सेवा-
(c) नया मित्र परियोजना
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. भारतीय रिज़र्व बैंक ने _________ के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग और सुपरवाइजरी सूचना एक्सचेंज” पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं .
(a) बैंक ऑफ गुयाना
(b) बैंक ऑफ जापान
(c) फेडरल रिजर्व
(d) पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना
(e) यूरोपीयन सेंट्रल बैंक
Q5. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने एक वन की आग की स्थिति में तैयारियों और प्रतिक्रिया तंत्र में सुधार करने में मदद करने के लिए _________ में वनों की आग पर अपनी पहली मोक एक्सरसाइज का आयोजन किया है.
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान
(e) केरल
Q6. एयू फाइनेंसरों इंडिया, एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), ने एयू स्माल फाइनेंस बैंक नाम से एक छोटे वित्त बैंक में खुद को परिवर्तित कर लिया है. एयू स्माल फाइनेंस बैंक के बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) मन्निल वेणुगोपालन
(b) विपुल रेड्डी
(c) उत्कर्ष कुमार
(d) वर्षा आर राम
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. किस कंपनी ने कैशलेस टाउनशिप ट्रांसफ़ॉर्मेशन मॉडल को अग्रणी बनाने के लिए अभिनव उत्पाद/सेवा की श्रेणी में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड 2017 जीता है?
(a) महाराष्ट्र उद्योग निर्देशिका
(b) गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएसएफसी)
(c) आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र केरल
(d) राजस्थान हैंडलूम एवं हैंडक्राफ्ट इंडस्ट्रीज
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. निम्नलिखित में से किस देश ने तियानज़ु –1 नामक अपने पहले मानव रहित कार्गो अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक लांच किया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस
(e) सिंगापुर
Q9. ऊर्जा, कोयला, नई और नवीकरणीय ऊर्जा और खान के केंद्रीय राज्य मंत्री (आईसी) _____________ और इंडोनेशिया के ऊर्जा एवं खनिज संसाधन मंत्री इग्नासियस जोनन की जकार्ता, इंडोनेशिया में आयोजित ‘भारत इंडोनेशिया ऊर्जा फोरम‘ के लिए मुलाकात हुई.
(a) हरसिम्रत कौर बादल
(b) राधा मोहन सिंह
(c) गिरिराज सिंह
(d) पीयूष गोयल
(e) राम विलास पासवान
Q10. किस शहर को विश्व बुक कैपिटल 2017 के रूप में नामित किया गया है?
(a) बर्न, स्विटजरलैंड
(b) नैरोबी, केन्या
(c) मैड्रिड, स्पेन
(c) मैड्रिड, स्पेन
(d) नई दिल्ली भारत
(e) कोनाक्री, गिनी




IBPS PO Notification 2026: परीक्षा तिथि,...
SBI PO 2026: जानें परीक्षा तिथि, योग्यता...
SBI PO 2026 Exam Preparation Strategy- ज...



