Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 22 अप्रैल 2017

प्रिय पाठको,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 22 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Current Affairs 2017 में आपका स्वागत है. जैसा कि एसबीआई पीओ प्रीमिम्स की परीक्षा आने ही वाली है, और वर्तमान मामलों के हर पहलू को दैनिक आधार पर कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. यह करंट अफेयर, वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइए देखते हैं कि आप कितने प्रश्न सही तरीके से करते हैं.
Q1. किस भारतीय / भारतीयों ने टाइम मैगजीन द्वारा हाल ही में जारी की गई दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों‘ की वार्षिक सूची 2017 में स्थान बनाया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) मुकेश अंबानी
(c) विजय शेखर शर्मा
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (a) और (b)

Q2. संयुक्त राष्ट्र संगठन शिक्षाविज्ञान और संस्कृति (यूनेस्को) ने हाल ही में किसे  शांति पुरस्कार 2017 को सम्मानित किया है?
(a) एंटोनियो गिट्र्स
(b) जियुसेपिना निकोलिनी
(c) अंग बान की
(d) टेकहिको नाकाओ
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस वेसक 2017 , का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश ने किया है?
(a) श्री लंका
(b) भारत
(c) चीन
(d) नेपाल
(e) म्यांमार
Q4. मंगोलिया ने अपने पहले उपग्रह को ____________ नाम दिया हैजिसे अपनी संसाधन-निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए नई तकनीक का उपयोग करने के अपने प्रयासों के एक भाग के रूप में शुरू किया गया है.
(a) अल नागाह – I
(b) मंगोलियन -I
(c) मंगोल सैट -I
(d) धरन्सुक सैट -I
(e) अजेरखम सैट -I
Q5. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने एशियाई खेलों में वीडियो गेमिंग के पूर्ण खेल के रूप में शामिल होने की घोषणा की हैयह पूर्ण रूप से तरह से एशियाई खेल __________  में लागू किया जाएगा.
(a) 2018
(b) 2020
(c) 2019
(d) 2021
(e) 2022
Q6. किस कंपनी ने हाल ही में मार्केट कैपिटलाइज़ेशन द्वारा भारत की सबसे मूल्यवान फर्म के रूप में अपनी स्थिति वापस हासिल कर ली है.
(a) टीसीएस
(b) टाटा पावर
(c) इंफोसिस
(d) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड.
(e) रिलायंस कम्युनिकेशंस
Q7. हाल ही में कहाँ इस्पात उद्योग इंडिया स्टील 2017′ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया था?
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) गांधीनगर
(d) मुंबई
(e) चेन्नई
Q8. किस कंपनी ने हाल ही में 20 वर्ष तक अजमेर में बिजली वितरण के लिए अजमेर वीट्रन निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के साथ समझौता किया है?
(a) रिलायंस पावर
(b) टाटा पावर
(c) टीसीएस
(d) हैवेल्स इलेक्ट्रिकल्स
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस वेसक 2017 ,12-14 मई 2017 से एशियाई देशों में से किसी एक में आयोजित किया जाएगा. यह वेसक दिवस का यह _________ संस्करण होगा.
(a) 10वां
(b) 13 वां
(c) 11 वां
(d) 14 वां
(e) 16 वां
Q10. विश्व पृथ्वी दिवस दुनिया भर में कब मनाया जाता है?
(a) 23 अप्रैल
(b) 21 मार्च
(c) 18 अप्रैल
(d) 24 मार्च
(e) 22 अप्रैल

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 22 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 22 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 22 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1