संख्यात्मक अभियोग्यता में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले होते हैं. Adda247 आपको नियमित रूप से संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान करता है, आज 20 फरवरी, 2020 का डेली मॉक अनुपात और समानुपात से सम्बंधित प्रश्न पर आधारित है.
Q1. एक कक्षा में लड़कों की संख्या और लड़कियों की संख्या 3:4 के अनुपात में है. यदि लड़कों की संख्या में 15% से वृद्धि की जाती है और लड़कियों की संख्या में 175/3% से वृद्धि की जाती है, तो लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से नया अनुपात क्या है
(a) 197 : 375
(b) 163 : 362
(c) 217 : 341
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) 207 : 380
Q2. दो मिश्रित धांतुओं में, कॉपर और जिंक 4:1 और 1:3 के अनुपात में हैं. पहली धांतु का 10कि.ग्रा दूसरी धांतु का 16कि.ग्रा और कुछ शुद्ध कॉपर एकसाथ पिघलाया जाता है. एक मिश्रित धांतु प्राप्त होती है जिसमें कॉपर से जिंक का अनुपात 3:2 है. नई मिश्रित धांतु का भार ज्ञात कीजिये.
(a) 34 कि.ग्रा
(b) 35 कि.ग्रा
(c) 36 कि.ग्रा
(d) 30 कि.ग्रा
(e) 32 कि.ग्रा
Q3. A, B और C के मध्य 5625 रूपये की राशि को इस प्रकार बांटा जाता है जिस से A को B और C द्वारा एकसाथ प्राप्त राशि का (1/2) प्राप्त होता है और B को A और C द्वारा एकसाथ प्राप्त राशि का (1/4) प्राप्त होता है. C और A की राशि के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 640 रूपये
(b) 750 रूपये
(c) 1200 रूपये
(d) 960 रूपये
(e) 840 रूपये
Q4. गेहूं और जौ के मिश्रण में गेहूं का प्रतिशत 62.5% है. यदि चावल की कुछ मात्रा गेहूं और जौ के 760 क्विंटल मिश्रण में मिलाया जाता है तो चावल की मात्रा अंतिम मिश्रण में गेहूं और जौ के अंतर के 15% है. अंतिम मिश्रण में चावल की मात्रा ज्ञात कीजिये?
(a) 42.5 क्विंट
(b) 29.5 क्विंट
(c) 36.5 क्विंट
(d) 28.5 क्विंट
(e) 26.5 क्विंट
Q5. एक मिश्रित धांतु में, जिंक और कॉपर 1:2 के अनुपात में है. दूसरी मिश्रित धांतु में समान तत्व 2:3 के अनुपात में हैं. इन दोनों धांतुओं को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए जिस से नई मिश्रित धांतु में दो तत्व 5:8 के अनुपात में हों?
(a) 7 : 11
(b) 3:10
(c) 5 : 11
(d) 9:11
(e) 4 : 9
Q6. एक वाइन से भरे हुए पात्र में से 6 लीटर निकाल लिया जाता है और उसके स्थान पर उसमें पानी भर दिया जाता है. 6 लीटर मिश्रण निकला जाता है और उसे दोबारा पानी से भरा जाता है. अब पात्र में वाइन की मात्रा का पानी की मात्रा से 121:23 का अनुपात है. पात्र की क्षमता क्या है?
(a) 54 लीटर
(b) 62 लीटर
(c) 70 लीटर
(d) 72 लीटर
(e) 66 लीटर
Q7. तीन समान गिलासों को दूध और पानी के मिश्रण भरा जाता है. प्रत्येक गिलास में दूध और पानी का अनुपात कुछ इस प्रकार है. पहले गिलास में 5:3 का और दूसरे में 3:2 का अनुपात है और तीसरे में 7:4 का अनुपात है. तीनों गिलासों को एक पात्र में खाली किया जाता है. इसमें दूध और पानी का अनुपात क्या है?
(a) 819 : 401
(b) 170 : 313
(c) 273 : 167
(d) 743 : 155
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक पात्र में सेब, अमरुद और लीची के जूस का क्रमश: अनुपात 4 : 6 : 5 है. इसमें से 15 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है और पात्र में 8 लीटर सेब का जूस और 2 लीटर अमरुद का जूस निकाल लिया जाता है. यदि सेब के जूस की परिणामिक मात्रा अमरुद के जूस की परिणामिक मात्रा से 10 लीटर कम है, तो पात्र में मिश्रण की आरंभिक मात्रा कितनी थी?
(a) 120 लीटर
(b) 150 लीटर
(c) 105 लीटर
(d) 135 लीटर
(e) 90 लीटर
Q9. राखी और संजय का मासिक वेतन 4:5 के अनुपात में है. राखी, अपने मासिक वेतन से 5/8वां अपनी माँ को देती है. 20% अपनी बहन की ट्यूशन फीस देती है, 12.5% एक लोन में देती है और शेष राशि 1280 रूपये के साथ वह खरीदारी करती है. संजय का मासिक वेतन क्या है?
(a) 28000 रूपये
(b) 24000 रूपये
(c) 25600 रूपये
(d) 32000 रूपये
(e) 30000 रूपये
Q10. हीरे की कीमत उसके भार के वर्ग के समानुपात है. हीरे को चार भागों में इस प्रकार तोडा जाता है जिस से उन भागों के भार का अनुपात 1 : 2 : 3 : 4 है. यदि हीरे की कुल कीमत को 70,000 रूपये से घटाया जाता है, तो वास्तविक हीरे की कीमत कितनी थी(रूपये में)?
(a) 1,00,000
(b) 2,00,000
(c) 3,00,000
(d) 4,00,000
(e)इनमें से कोई नहीं
Q11. राजीव के पास जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर को छोड़कर प्रत्येक महीने औसतन 600 रुपये की कमाई है, जिसमें से वह शेष महीनों की औसत कमाई 3/2 का गुणा अर्जित करते हैं। इस कारण जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में उनकी बचत शेष महीनों की औसत बचत की तुलना में 5/4 गुना हो जाती है जो कि 400 रुपये प्रति माह है। राजीव का प्रति माह औसत व्यय ज्ञात कीजिये?
(a) 266.66 रूपये
(b) 250 रूपये
(c) 233.33 रूपये
(d) 433.33 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution: