Topic – Seating arrangement and Series
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। लगातार अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले कोई भी दो व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं।
H, D के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। G, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। F, C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, लेकिन F के आसन्न नहीं है। I, D के आसन्न नहीं बैठा है।
Q1. J के सन्दर्भ में A का स्थान क्या है?
(a) बायें से दूसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) दायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. F के विपरीत कौन बैठा है?
(a) I
(b) J
(c) B
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन B के आसन्न बैठा है?
(a) I, J
(b) E, G
(c) H, D
(d) F, G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) J, D के ठीक दायें बैठा है
(b) I, H के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(c) E, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(d) G, I के ठीक बायें बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. I के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) H
(c) F
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
2 N 2 9 Z 7 X 6 5 P 4 P 5 3 A H 7 K 4 6 G 1 7 O 2 P H 8 2
Q6. निम्नलिखित में से कितने वर्णों के ठीक के पहले एक अभाज्य संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. उन सभी संख्याओं का योग क्या होगा जिनके ठीक बाद एक व्यंजन आता है?
(a) 40
(b) 42
(c) 44
(d) 46
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. कौन सा तत्व दायें छोर से 11वें अक्षर के दायें से 10वां है?
(a) Z
(b) A
(c) X
(d) 6
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. कितने अक्षरों के ठीक बाद एक सम संख्या आती है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q10. बाएं छोर से चौथी संख्या और दायें छोर से पांचवीं संख्या के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) पांच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
8 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक आयताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। प्रत्येक भुजा पर दो व्यक्ति बैठे हैं। छोटी भुजाओं पर बैठे व्यक्ति का मुख केंद्र की ओर है और जो बड़ी भुजाओं पर बैठे हैं, उनका मुख केंद्र से बाहर की ओर है।
P, S के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। U और S एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं। U और R के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। Q और W एक दूसरे के ठीक बायें बैठे हैं। T, R के विपरीत नहीं बैठा है। T का मुख केंद्र की ओर नहीं है।
Q11. V के विपरीत कौन बैठा है?
(a) T
(b) Q
(c) W
(d) R
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. T के दायें से गिनने पर U और T के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q13. निम्नलिखित में से कौन एक दूसरे के ठीक बायें बैठा है?
(a) P, V
(b) Q, R
(c) R, T
(d) V, S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित पांच युग्मों में से चार एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। इनमें से कौन-सा एक युग्म उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) U, S
(b) V, S
(c) R, T
(d) W, Q
(e) P, V
Q15. W के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) S
(c) V
(d) P
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
SOLUTIONS: