Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छह व्यक्ति विभिन्न वर्षों में समान महीने के समान दिन में जन्म लेते हैं. उन सभी की आयु की गणना आधार वर्ष 2020 से की जाती है. C सबसे वृद्ध व्यक्ति है और उसका जन्म 1980 में हुआ था. D, C से 7 वर्ष छोटा है और A से 5 वर्ष बड़ा है. E समूह में से सबसे छोटा व्यक्ति है. B की आयु 17 वर्ष है. A और F की आयु के मध्य का अंतर 6 वर्ष है. B, F से छोटा है, F जो D से छोटा है. A और E की आयु के मध्य का अंतर, D और F की आयु के मध्य के अंतर से 9 वर्ष अधिक है.
Q1. D किस वर्ष में जन्म लेता है?
(a) 1992
(b) 2003
(c) 1987
(d) 2012
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति सबसे छोटा है?
(a) A
(b) E
(c) B
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. F और C की आयु के मध्य क्या अंतर है?
(a) 10 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 18 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन 22 वर्षीय है?
(a) D
(b) E
(c) F
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति 1992 में जन्म लेता है?
(a) B
(b) D
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में दर्शाए गए तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उचित उत्तर चुनिए-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
Q6. कथन: K < I > L ≥ Y > T = R < W ≤ D
निष्कर्ष I: L>R II: D≥T
Q7. कथन: E = D ≥ C > V < U < N > M
निष्कर्ष I: C<E II: N>D
Q8. कथन: O < Z = Q = T ≥ L ≥ A ≤ B
निष्कर्ष I: A<Z II: Z=A
Q9. कथन: P < H < J ≤ K > B > S ≤ X
निष्कर्ष I: K≥P II: S>K
Q10. कथन: W ≤ C = Y ≥ N > F = J ≤ T
निष्कर्ष I: N≥T II: C>J
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘member song mail’ को ‘yt po ki’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Boat complete dope’ को ‘tu at uj’ के रूप में लिखा जाता है,
‘mail dope Boat’ को ‘at yt uj’ के रूप में लिखा जाता है
‘member mail Boat’ को ‘yt uj ki’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘song member’ का कूट क्या है?
(a) tu uj
(b) po ki
(c) at uj
(d) uj po
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘complete’ का कूट क्या है?
(a) tu
(b) ki
(c) at
(d) uj
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Boat’ का कूट क्या है?
(a) tu
(b) po
(c) at
(d) uj
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘mail delivered’ का कूट क्या है?
(a) yt sa
(b) po ki
(c) at sa
(d) sa tu
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘mail dope’ का कूट क्या है?
(a) yt fa
(b) yt at
(c) uj ki
(d) yt uj
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: