Topic – Puzzle, Direction and Series
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक कंपनी के सात कर्मचारियों (A, B, C, D, E, F और G) के अलग-अलग पदनाम हैं- CEO, SM, AM, TL, SSE, SE और ASE, जैसे कि CEO सबसे वरिष्ठ पद है और ASE सबसे कनिष्ठ पद है। पांच कर्मचारियों के पास अलग-अलग संख्या (2, 4, 7, 10 और 22) में घड़ियां हैं।
E, जो AM है, के पास A से 2 घड़ियां कम हैं। A, G से चार पद वरिष्ठ है। D, जिसके पास F से 3 घड़ियां अधिक हैं, G से कनिष्ठ है। C, B से तीन पद वरिष्ठ है। SM के पास विषम संख्या में घड़ियां नहीं हैं। SE और ASE की घड़ियों की संख्या के बीच का अंतर 6 से अधिक है।
Q1. CEO कौन है?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति F से वरिष्ठ है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. SM और SE की घड़ियों की संख्या का योग क्या है?
(a) 14
(b) 24
(c) 26
(d) 29
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. कितने व्यक्ति B से वरिष्ठ हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. F और G क्रमशः ___ और _____ हैं।
(a) SM, SSE
(b) AM, SE
(c) SSE, SE
(d) SE, ASE
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु M, बिंदु L के 8मी उत्तर में और बिंदु N के 4मी पश्चिम में है। बिंदु O, बिंदु N के 12मी दक्षिण में और बिंदु P के 5मी पश्चिम में है। बिंदु Q, बिंदु P के 4मी उत्तर में और बिंदु R के 2मी पूर्व में है।
Q6. L के सन्दर्भ में Q की दिशा क्या है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. R और L के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 6मी
(b) 7मी
(c) 8मी
(d) 9मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. P के सन्दर्भ में M की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A, C के 10 मीटर पश्चिम में है। G, C के 12 मीटर दक्षिण में है। D, G के 8 मीटर पूर्व में है। F, D के 22 मीटर उत्तर में है। B, F के 8 मीटर पूर्व में है। E, B के 15 मीटर दक्षिण में है।
Q9. A के सन्दर्भ में E की दिशा क्या है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम
Q10. B के सन्दर्भ में G की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्याओं, प्रतीकों और अक्षरों की व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
5 R 8 A E 9 Y U X 5 F T 4 K L W Z 2 1 H 3 P R B 7 4 5 Q 8
Q11. दी गई श्रृंखला में, कितनी संख्याओं के ठीक बाद एक स्वर आता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई श्रृंखला में, निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बायें छोर से छठे नंबर के दायें से आठवां है?
(a) X
(b) 4
(c) B
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कौन सा तत्व बायें छोर से 14वें तत्व और दायें छोर से 14वें तत्व के ठीक मध्य में है?
(a) X
(b) Z
(c) W
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गई श्रंखला में कितनी संख्याओं के ठीक पहले एक अक्षर और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई श्रृंखला में, निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से 15वें तत्व के बायें से 9वां है?
(a) 9
(b) E
(c) Y
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: