Topic – Puzzle, Direction and Series
Directions (1-3): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु Q, बिंदु P के 7 मीटर पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु T के 12 मीटर दक्षिण में है। बिंदु P, बिंदु R के 5 मीटर पूर्व में है। बिंदु S, बिंदु R के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु V, बिंदु S के 6 मीटर पश्चिम में है। बिंदु W, बिंदु V के 14 मीटर दक्षिण में है। बिंदु V, बिंदु X के 10 मीटर पूर्व में है।
Q1. बिंदु S के सन्दर्भ में, बिंदु X किस दिशा में और कितनी दूर है?
(a) 16 मीटर, पश्चिम
(b) 16 मीटर, पूर्व
(c) 10 मीटर, पूर्व
(d) 12 मीटर, पूर्व
(e) 14 मीटर, पश्चिम
Q2. बिंदु T के सन्दर्भ में बिंदु W किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. यदि कुणाल बिंदु Q के 4 मीटर पश्चिम में बैठा है, तो बिंदु S पर पहुँचने के लिए कुणाल को कितनी न्यूनतम दूरी और किस दिशा में तय करनी होगी?
(a) 10 मीटर, उत्तर
(b) 12 मीटर, दक्षिण
(c) 10 मीटर, उत्तर-पूर्व
(d) 12 मीटर, दक्षिण-पश्चिम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (4-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक आयताकार कागज पर नौ बिंदु बनाये गए हैं। M, T के 7 सेमी उत्तर में है। L, T के 4 सेमी पश्चिम में है। N, M के 4 सेमी पूर्व में है। P, Q के 3 सेमी दक्षिण में है। O, Q के 4 सेमी पूर्व में है। S, R के पूर्व में है। N, R के 8 सेमी दक्षिण में है। Q, N के 9 सेमी पूर्व में है। R और S के बीच की दूरी, O और P के बीच की न्यूनतम दूरी के बराबर है।
Q4. बिंदु Q के सन्दर्भ में बिंदु S किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. बिंदु M के सन्दर्भ में बिंदु P किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई संख्याओं और प्रतीकों की श्रृंखला को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
2 8 & 4 % 6 7 $ # 9 * 2 1 % & 7 3 ? 5 4 * & 2 8 @
Q6. दी गई श्रृंखला में ‘#’ और ‘@’ के बीच कितनी संख्याएं हैं?
(a) सात
(b) छह
(c) आठ
(d) नौ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. श्रृंखला में कितने प्रतीकों के ठीक पहले और ठीक बाद एक संख्या आती है?
(a) दो
(b) छह
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. दी गई श्रृंखला में सभी विषम संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 28
(b) 39
(c) 40
(d) 30
(e) 32
Q9. दी गई श्रृंखला में कितनी संख्याओं के पहले एक प्रतीक आता है?
(a) आठ
(b) छह
(c) सात
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. दी गई श्रृंखला में बायें छोर से छठे तत्व के दायें से 13वां तत्व कौन सा है?
(a) *
(b) 4
(c) &
(d) 5
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ बॉक्स (J, K, L, M, N, O, P, Q, और R) को एक के ऊपर एक रखा गया है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले बॉक्स की संख्या 9 है।
N को O के ऊपर तीसरे स्थान पर रखा गया है। O चौथा बॉक्स है। P जो एक पूर्ण घन संख्या वाला बॉक्स है (लेकिन 1 नहीं), को Q के ठीक नीचे रखा गया है। L और J के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। J को N के आसन्न रखा गया है। M को K के ठीक नीचे रखा गया है। K विषम संख्या वाला बॉक्स नहीं है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा दूसरा बॉक्स है?
(a) M
(b) Q
(c) R
(d) L
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. R को Q के नीचे से _____ स्थान पर रखा गया है।
(a) चौथे
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) पांचवें
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. कौन सा बॉक्स L के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) K
(b) M
(c) O
(d) R
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. R के नीचे कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) एक
(d) कोई नहीं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन एक अभाज्य संख्या वाला बॉक्स नहीं है?
(a) N
(b) R
(c) K
(d) L
(e) J
SOLUTIONS: