Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 11th August – Blood relation, Directions and Series

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 11th August – Blood relation, Directions and Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic –  Blood relation, Directions and Series

Directions (1-5): संख्याओं, अक्षरों और प्रतीकों की निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

9 O 6 P & A 4 U S M # O 2 9 S A ? & # 2 Q 0 8 2 P @ 4 5 ! A 8 8 A $

Q1. दी गई व्यवस्था में कितने स्वरों के ठीक बाद एक संख्या आती है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) चार से अधिक

Q2. यदि सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सा तत्व बायें छोर से छठा होगा?

(a) U

(b) M

(c) 4

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि सभी संख्याओं को हटा दिया जाए तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सा तत्व दायें छोर से 5वां होगा?

(a) @

(b) Q

(c) P

(d) !

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. दी गई व्यवस्था में बायें छोर से पांचवीं संख्या और दायें छोर से तीसरी संख्या का योग क्या है?

(a) 13

(b) 7

(c) 11

(d) 14

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. दी गई व्यवस्था में कितनी संख्याओं के ठीक बाद एक स्वर और ठीक पहले एक अक्षर है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) चार से अधिक

Directions (6-8): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक परिवार में, L, Q से विवाहित है। U, L की सास है। U की दो संतान हैं और उनमें से एक अविवाहित है। P, G की पैटर्नल आंट है। T, G का पैटर्नल ग्रैंडफादर है, G जो L का इकलौता पुत्र है। H, Q की संतान है। Q एक पुरुष है।

Q6. H, U की पुत्री से किस प्रकार संबंधित है?

(a) नीस 

(b) नेफ्यू

(c) या तो नीस या नेफ्यू

(d) पुत्र

(e) पुत्री

Q7. P की सिस्टर-इन-लॉ कौन है?

(a) L

(b) Q

(c) U

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) या तो दो या तीन

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक परिवार में छह सदस्य हैं, जिसमें तीन पीढ़ियां और एक विवाहित जोड़ा है। U, V का अविवाहित भाई है। W, X की माता है। V, W का भाई है। Y, Z का दामाद है, Z जो पुरुष है। X शादीशुदा नहीं है। Z के केवल दो पुत्र हैं।

Q9. V के पिता कौन हैं?

(a) D

(b) Z

(c) X

(d) Y

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. W का पति कौन है?

(a) X

(b) Y

(c) U

(d) V

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

पिंकी ने अपने घर से अपने ऑफिस तक का सफर शुरू किया। वह अपने घर से दक्षिण की ओर बढ़ना शुरू करती है और 12मी चलने के बाद वह बायें मुड़ती है और 10मी चलती है। वह फिर से बायें मुड़ती है और एक दुकान पर रुकने के लिए 10मी चलती है। वहाँ से, वह अपने दायें 15मी चलती है और एक गैरेज में रुकती है। वहां से, वह अपने बायें 15मी और चलती है और अपने ऑफिस में रुकती है।

Q11.  उसके घर के सन्दर्भ में गैरेज की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12.  दुकान के सन्दर्भ में उसके ऑफिस की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (13-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

बिंदु P, बिंदु Q के 5मी दक्षिण में है। बिंदु Q, बिंदु R के 7मी पश्चिम में है। बिंदु S, बिंदु T के 6मी उत्तर में है। बिंदु R, बिंदु T के 6मी दक्षिण में है। बिंदु S, बिंदु U के 7मी पूर्व में है।

Q13. बिंदु S के सन्दर्भ में बिंदु P की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. बिंदु U और बिंदु P के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 15मी

(b) 16मी

(c) 17मी

(d) 18मी

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15.  बिंदु R के सन्दर्भ में बिंदु U की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

SOLUTIONS:


IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 11th August – Blood relation, Directions and Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1


IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 11th August – Blood relation, Directions and Series | Latest Hindi Banking jobs_5.1





Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 11th August – Blood relation, Directions and Series | Latest Hindi Banking jobs_8.1