Latest Hindi Banking jobs   »   All India Mock for IBPS Clerk...

All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2022, 10-11 अगस्त 2022: Attempt Now

All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2022, 10-11 अगस्त 2022: Attempt Now | Latest Hindi Banking jobs_3.1


All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2022 on 10th-11th August: Attempt Now: जैसा कि आप सभी जानते हैं, आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk Prelims Exam) 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाली है, जिसके लिए उम्मीदवारों के पास अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. उम्मीदवारों IBPS PO भर्ती के दूसरे चरण यानि मेन्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने के लिए कुशलता से तैयारी करनी चाहिए. इसलिए अब सभी उम्मीदवारों के लिए अपनी तैयारी को तेज और टेस्ट करने का समय आ गया है. इसी कड़ी में hindiBankersadda उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए 10 और 11 अगस्त 2022 को IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के लिए ऑल इंडिया मॉक आयोजित कर रहा है, जिसे एटेम्पट कर आप अपनी प्रिपरेशन को टेस्ट कर सकते है. अधिक जानने के लिए नीचे दिया गया लेख पढ़ें.



All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2022 on 10th-11th August: Attempt Now

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2022 (IBPS Clerk Prelims 2022) के लिए ऑल इंडिया मॉक से प्रैक्टिस करने से उम्मीदवारों को आईबीपी क्लर्क 2022 की आगामी चरण 1 परीक्षा और उसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकारों को समझने में मदद मिलेगी. इसके अनुसार उम्मीदवार अपने वीक एरिया पर काम कर सुधार कर सकते है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से सीधे आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2022 के लिए ऑल इंडिया मॉक (All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2022) को 10-11 अगस्त को ऐप और वेब दोनों पर एटेम्प कर सकते हैं:

All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2022: Attempt Now on App

IBPS Clerk Admit Card 2022, Download Link Call Letter_70.1

IBPS Clerk Prelims Exam Pattern 2022

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स के लिए ऑल इंडिया मॉक (All India Mock for IBPS clerk Prelims) एटेम्पट करने से पहले उम्मीदवारों को इसके परीक्षा पैटर्न को भी चेक कर लेना चाहिए.

S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks    Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

adda247