Topic – Seating arrangement, blood relation and series
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
12 व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठें हैं कि प्रत्येक पंक्ति में छह व्यक्ति बैठें हैं। P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में बैठें हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में बैठें हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। दोनों पंक्तियों में व्यक्ति एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं।
S, B के विपरीत बैठा है जो D और A के सन्निकट नहीं है। Q, P के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और उनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। D, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो किसी एक अंतिम छोर से तीसरा व्यक्ति है। C, F के ठीक बाएं बैठा है। R, U के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) या तो E या B
(d) B
(e) या तो A या E
Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) D
(b) B
(c) S
(d) U
(e) R
Q3. निम्नलिखित में से कौन S के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) U
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन R के विपरीत बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) A
(e) D
Q5. U और S के मध्य कितने व्यक्ति बैंठें हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Directions (6-8): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिये और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
आठ व्यक्तियों अर्थात M, N, O, P, Q, R, S और T के एक परिवार में दो युगल हैं। प्रत्येक युगल का केवल एक पुत्र और एक पुत्री है। P, N का इकलौता पुत्र है और M का सहोदर है। M का फादर इन लॉ Q है। S, R की बहन है। R, M का इकलौता पुत्र है। O, T की मदर इन लॉ है। उनमें से एक सिंगल पैरेंट है।
Q6. N, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) मैटरनल ग्रैंडमदर
(b) मैटरनल ग्रैंडफादर
(c) पेटर्नल ग्रैंडमदर
(d) पेटर्नल ग्रैंडफादर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q7. P, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) पुत्र
(c) ब्रदर इन लॉ
(d) नेफ्यू
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) या तो चार या पांच
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Directions (9-10): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिये और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
परिवार में B, W, Q, S, Z, X और V, 7 सदस्य हैं। इस परिवार में दो विवाहित युगल हैं। Q, Z का सन इन लॉ है। S, W, जो Z की इकलौती संतान है, की सिस्टर-इन-लॉ है। X, W, जिसकी केवल एक पुरुष संतान है, का फादर इन लॉ है। B, S का नेफ्यू है और V, B की पेटर्नल ग्रैंडमदर है। उनमें से एक सिंगल पेरेंट है।
Q9. X की पत्नी कौन है?
(a) Z
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) V
(d) S
(e) W
Q10. Z, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) माता
(c) अंकल
(d) आंटी
(e) निर्धारित नही किया जा सकता
Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई तीन अंकों की संख्याओं पर आधारित हैं।
125 216 343 512 729
Q11. यदि संख्या के सभी अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो कितनी संख्याएँ अपरिवर्तित रहेंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q12. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और दूसरे अंक को संख्या के भीतर आपस में बदल दिया जाए, तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या कौन सी होगी ?
(a) 125
(b) 216
(c) 343
(d) 512
(e) 729
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा दाएं छोर से चौथी संख्या का तीसरा अंक है?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 6
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q14. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक को संख्या के भीतर आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या 7 से विभाज्य होगी?
(a) 125
(b) 216
(c) 343
(d) 512
(e) 729
Q15. यदि संख्या के सभी अंकों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो सबसे छोटी संख्या कौन सी होगी?
(a) 125
(b) 216
(c) 343
(d) 512
(e) 729
Solutions: