TOPIC: Coding-decoding, Puzzle, Series
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक निश्चित कूट भाषा में
‘Study hard get success’ को ‘qa ws de rf’ के रूप में लिखा जाता है
‘Fake people more’ को ‘xs cd vf’ के रूप में लिखा जाता है
‘Life get fake easy’ को ‘bg ws vf ju’ के रूप में लिखा जाता है
‘Easy study more’ को ‘bg rf xs’ के रूप में लिखा जाता है
Q1. किस शब्द को ‘vf xs’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) Easy People
(b) Fake easy
(c) More Word
(d) Fake more
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. किस शब्द ‘qa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) Hard
(b) Get
(c) Fake
(d) Success
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. ‘Study more’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) cd xs
(b) vb cd
(c) ju rd
(d) rf ju
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘get life easy’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) vf rf ws
(b) ws bg vf
(c) ws ju bg
(d) ws cd bg
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. “Success people” के लिए कूट क्या हो सकता?
(a) de vf
(b) de bg
(c) qa cd
(d) de xs
(e) qa ju
Direction (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति अर्थात, A, B, C, D, E, F, G और H आठ अलग-अलग महीनों यानी फरवरी, मार्च, अप्रैल, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में एक एम्यूजमेंट पार्क में जाते हैं। आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों।
G, 30 दिनों वाले महीने में जाता हैं। G और A के बीच तीन व्यक्ति जाते हैं। H, 31 दिनों से कम समय वाले महीने में जाता है। H और B के बीच दो व्यक्ति जाते हैं। C, 31 दिनों वाले महीने में B से पहले जाता है लेकिन जुलाई में नहीं। D और F के बीच कोई नहीं जाता है। F और E के बीच एक व्यक्ति जाता है।
Q6. कितने व्यक्ति D के बाद जाते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. G और B के बीच कितने व्यक्ति जाते है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q8. अगस्त में कौन जाता है?
(a) E
(b) F
(c) D
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) H
(b) F
(c) D
(d) A
(e) E
Q10. H और G के बीच कौन जाता है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q R D S T W C K G U V E J Z H I X Y A N O A M P B L G J C E D H G
Q11. कितने स्वरों के ठीक पहले और बाद में व्यंजन हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) पांच
Q12. अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार, उन वर्णों के स्थानीय मान में कितना अंतर होगा जो बायें छोर से नौवां और दायें छोर से सोलहवां है?
(a) 13
(b) 17
(c) 22
(d) 18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बायें छोर से दसवें वर्ण के दायें से ग्यारहवां है?
(a) A
(b) M
(c) O
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार बायें छोर से पांचवें और दायें छोर से दसवें वर्ण के बीच कितने वर्ण हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 3
(e) कोई नहीं
Q15. यदि अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार दायें छोर से और बायें छोर से छठे, 10वें और 12वें वर्णों को उनके अगले वर्ण से बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें छोर से 24 वां होगा?
(a) K
(b) X
(c) V
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: