Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 27th July – Coding-decoding and Miscellaneous

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 27th July – Coding-decoding and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Topic – Coding-decoding and Miscellaneous

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘Medical entrance exam going’ को ‘as   bc   po   tr’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

‘Pressure entrance delay medical’ को ‘po   ut   tq   as’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

‘With exam medical law’ को ‘by   bc   as   lo’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

‘Pressure law exam harmful’ को ‘tq   jh   bc   by’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है.

Q1. निम्नलिखित में से ‘going with’ शब्दों का कूट क्या है?

(a) bc   lo

(b) tr   lo

(c) as   by

(d) po   as

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से ‘harmful law delay’ के लिए क्या कूट है?

(a) jh   by   ut

(b) by   bc   ut

(c) as   ut   jh

(d) lo   tq   bc

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से ‘medical exam’ के लिए क्या कूट है?

(a) bc   lo 

(b) as   by

(c)  tr   po

(d) as   bc 

(e) as   lo

Q4. निम्नलिखित में से किन शब्दों को ‘po  tq’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) Medical exam

(b) Entrance harmful

(c) Entrance pressure

(d) Pressure exam

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q5. शब्द ‘Entrance’ के लिए क्या कूट है?

(a) as

(b) po

(c) tr

(d) tq

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक निश्चित कूट भाषा में,

“Climate nature hills rivers pleasure” को “hb   sb   cb   ub   fb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

“Plants are forest rivers” को “fb   xb   zb   vb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

“Hills are small” को “xb   ob   hb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

“Climate forest peace” को “qb   sb   zb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

Q6. शब्द ‘peace’ के लिए क्या कूट है?

(a) zb

(b) sb

(c) qb

(d) इनमें से कोई नहीं 

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. शव्द ‘are’ के लिए क्या कूट है?

(a) xb

(b) fb

(c) ob

(d) hb

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘zb’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) Rivers

(b) Peace

(c) Climate

(d) Forest

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. शब्द ‘pleasure’ के लिए क्या कूट है?

(a) cb

(b) ub

(c) fb

(d) sb

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q10. शब्द ‘plants’ के लिए क्या कूट है?

(a) vb

(b) xb

(c) zb

(d) fb

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q11. शब्द ‘MOISTURIZER’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) में हैं?

(a) तीन

(b) चार

(c) पांच

(d) छह

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. शब्द ‘MASCULINE’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) में हैं?

(a) पांच

(b) छह

(c) सात 

(d) आठ 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. यदि शब्द “PRUDENTIAL” के पहले, दूसरे, चौथे और पांचवें वर्णों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का दूसरा वर्ण कौन सा होगा (प्रत्येक वर्ण का एक बार प्रयोग करके)? यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में चिह्नित कीजिये। यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनते हैं तो उत्तर को ‘X’ के रूप में चिह्नित कीजिये।

(a) Y

(b) P

(c) D

(d) R

(e) X

Q14. यदि शब्द “TELEVISION” के दूसरे, चौथे, छठे और सातवें वर्णों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का तीसरा वर्ण कौन सा होगा (प्रत्येक वर्ण का एक बार प्रयोग करके)? यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर को ‘X’ के रूप में चिह्नित कीजिये। यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में चिह्नित कीजिये।

(a) Y

(b) S

(c) E

(d) I

(e) X

Q15. यदि संख्या “58745785” के सभी विषम अंकों में ‘1’ की वृद्धि की जाती है, तो नई संख्या के सभी अंकों को बायें से दायें अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, अब बायें छोर से दूसरे अंक और दायें छोर से पांचवें अंक का योग क्या होगा?

(a) 16

(b) 14

(c) 10

(d) 18

(d) इनमें से कोई नहीं 


SOLUTIONS:


Solutions

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 27th July – Coding-decoding and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 27th July – Coding-decoding and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1