Topic – Direction
Direction (1-3): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक दूसरे से कुछ दूरी पर बैठे हैं। A, F के 8मी पश्चिम में बैठा है। A, I के 7मी उत्तर में बैठा है। F, H के 7मी दक्षिण में बैठा है। D, H के 13मी पूर्व में बैठा है। D, B के 19मी उत्तर में बैठा है। E, I के 14मी पश्चिम में बैठा है। C, B के 19मी पश्चिम में बैठा है। G, C के 7मी उत्तर में बैठा है। J, E के 7मी दक्षिण में बैठा है।
Q1. J के संदर्भ में H किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर –पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण – पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. D के सन्दर्भ में I की दिशा क्या है?
(a) उत्तर – पश्चिम
(b) उत्तर – पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण – पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पांच युग्मों में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं, ज्ञात कीजिये कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) D, B
(b) J, A
(c) I, H
(d) E, F
(e) C, D
Direction (4-6): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
सात पेड़ T, U, V, W, X, Y और Z एक दूसरे के सन्दर्भ में अलग-अलग दिशा में स्थित हैं। V, U के 7मी दक्षिण में है। W, Y के 6मी पश्चिम में है। Z, W के 17मी उत्तर में है। X, Z के 4मी दक्षिण में है। T, U के 14मी पश्चिम में है। Y, U के 15मी दक्षिण में है।
Q4. Y के सन्दर्भ में T की दिशा क्या है?
(a) उत्तर –पश्चिम
(b) उत्तर- पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण – पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. Z के सन्दर्भ में V की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर- पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण –पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. यदि S, V के 6मी पश्चिम में है, तो S और Y के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 9 मी
(b) 10 मी
(c) 11 मी
(d) 12 मी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (7-9): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
एक पार्क में एक दूसरे से कुछ दूरी पर निश्चित संख्या में व्यक्ति बैठे हैं। A, B के 7मी पूर्व में है। C, B के 7मी पश्चिम में है। D, C के 12मी दक्षिण में है। E, A के 7मी उत्तर में है। F, D के 7मी पूर्व में है। G, F के 7मी उत्तर में है। G, H के 12मी पश्चिम में है। I, E के 7मी पूर्व में है। J, I के 9मी दक्षिण में है।
Q7. E के सन्दर्भ में D की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर- पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण – पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. F के सन्दर्भ में B कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 12 मी, दक्षिण
(b) 12 मी, उत्तर
(c) 12 मी, पश्चिम
(d) 12 मी, पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. F के सन्दर्भ में I की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (10-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
एक व्यक्ति बिंदु A से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है। 8 मीटर चलने के बाद, वह बिंदु B पर पहुंचता है। वह बायें मुड़ता है और 6 मीटर चलता है और बिंदु C पर पहुंचता है। वह बिंदु C से, दायें मुड़ता है और 6 मीटर चलता है और बिंदु D पर पहुंचता है। वह बिंदु D से, दायें मुड़ता है और 10 मीटर चलता है और बिंदु E पर पहुंचता है। वह बिंदु E से, दायें मुड़ता है और बिंदु F तक 9 मीटर चलता है और फिर बिंदु F से दायें मुड़ता है और बिंदु G तक 14 मीटर चलता है।
Q10. E के सन्दर्भ में G की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर –पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण – पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. A और C के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 6 मी
(b) 7 मी
(c) 8 मी
(d) 9 मी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. F के सन्दर्भ में D की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (13-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक व्यक्ति अपने घर से पश्चिम की ओर चलना शुरू करता है। 25 मीटर चलने के बाद, वह बिंदु D पर पहुंचता है। D से, वह बायें मुड़ता है और 20 मीटर चलता है और बिंदु C पर पहुंचता है। C से, वह दायें मुड़ता है और 25 मीटर चलता है और बिंदु B पर पहुंचता है। B से, वह अपने दायें मुड़ता है और अन्य 10 मीटर चलता है और अंत में बिंदु A पर रुक जाता है।
Q13. व्यक्ति का उसके घर से अंतिम बिंदु किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण -पश्चिम
(c) उत्तर
(d) उत्तर – पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि बिंदु S, C और D के ठीक बीच में है, तो A के सन्दर्भ में S कितनी दूर है और किस दिशा में है?
(a) 10 मी, पश्चिम
(b) 10 मी, पूर्व
(c) 20 मी, पश्चिम
(d) 20 मी, पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. D के सन्दर्भ में B की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: