Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यहाँ पर छह डिब्बे दिए गए हैं जिनमें प्रत्येक का भार भिन्न है. प्रत्येक में विभिन्न संख्या में कैंडी रखी गई हैं अर्थात – 2, 3, 4, 5, 6 और 1 लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों.
R में M से अधिक कैंडी हैं और R का भार O से अधिक है, O जिसमें विषम संख्या में कैंडी हैं. डिब्बे N में 4 कैंडी हैं. P का भार केवल O से अधिक है. M का भार Q और N से अधिक है लेकिन R से कम है. डिब्बे Q में 2 कैंडी हैं और Q का भार N से अधिक है. डिब्बे M और N में कैंडी की संख्या के मध्य का अंतर 1 है और डिब्बे M में 3 से अधिक कैंडी हैं.
Q1. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में सबसे अधिक कैंडी हैं?
(a) R
(b) Q
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा तीसरा सबसे भारी है?
(a) P
(b) O
(c) R
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. डिब्बे R और Q के मध्य कैंडी की संख्या के मध्य क्या अंतर है?
(a) 3
(b) 1
(c) 4
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा N से भारी लेकिन M से हल्का है?
(a) O
(b) Q
(c) R
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कितने डिब्बे Q से हल्के हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
बिंदु J, बिंदु M के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु B, बिंदु V के 7 मीटर पूर्व में है। बिंदु J, बिंदु H के 10 मीटर पश्चिम में है। बिंदु L, बिंदु X के 19 मीटर दक्षिण में है। बिंदु H, बिंदु G के 15 मीटर उत्तर में है, बिंदु G जो बिंदु L से 7 मीटर पूर्व में है। बिंदु X, बिंदु B के 8मी उत्तर में है।
Q6. V और L के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 14 मी
(b) 13 मी
(c) √170 मी
(d) 21 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु H के सन्दर्भ में, बिंदु V किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) पश्चिम
Q8. बिंदु M और बिंदु V के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 8 मी
(b) 5 मी
(c) √65 मी
(d) 37 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये।
एक व्यक्ति, बिंदु P से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और 8मी चलता है, फिर दायें मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुंचने के लिए 5मी चलता है। बिंदु Q से वह क्रमागत दो बार बायें मुड़ता है और बिंदु R पर पहुंचने के लिए क्रमशः 10मी और 3मी चलता है, फिर अंत में बायें मुड़ता है और बिंदु S पर पहुंचने के लिए 4मी चलता है।
Q9. बिंदु S और Q के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मी
(b) √21 मी
(c) 16 मी
(d) √45 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. बिंदु P के सन्दर्भ में बिंदु R की दिशा क्या है?
(a) पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों के एक समूह के बाद कुछ वर्णों के संयोजन दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि दिए गए संयोजनों में से कौन-सा सही रूप से वर्णों के कूट और दी गई शर्तों के आधार पर अंकों के समूह को दर्शाता है। यदि कोई भी संयोजन अंकों के समूह को सही रूप से नहीं दर्शाता है, तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ अंकित कीजिए।अंकों के समूह को कूटबद्ध करने की शर्तें:
अंक 1 2 3 4 5 6 7 8 9
वर्ण A S D F G H J K L
अंकों के समूह को कूटबद्ध करने की शर्तें:
(i) यदि पहला अंक विषम और अंतिम अंक सम है, तो पहले और अंतिम अंकों के कूट को आपस में प्रतिस्थापित किया जाना है।
(ii) यदि पहला और साथ ही साथ अंतिम अंक सम है, तो दोनों को अंतिम अंक के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
(iii) यदि पहला और साथ ही साथ अंतिम अंक विषम है, तो दोनों को पहले अंक के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
Q11. 2658478
(a) SHGKFJK
(b) KHGKFJK
(c) KHGKJFK
(d) KHGKFJG
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 3654878
(a) KHGFKJK
(b) DHGFKJD
(c) KHFGKJD
(d) KHGFKLD
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 6792479
(a) HJLSFJH
(b) HJSLFJL
(c) HJLSJFL
(d) HJLSFJL
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 1234567
(a) ASDFGHJ
(b) ASDFGHA
(c) JSDFGHJ
(d) ASDGFHA
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 9876542
(a) SKJJHGL
(b) LKJHGFS
(c) SKJHGFL
(d) LJKHGFS
(e) इनमें से कोई नहीं