TOPIC: Number System, Percentage,
Ratio & Proportion
Q1.एक आयत की चौड़ाई और लंबाई का अनुपात 2:7 है। यदि आयत का परिमाप 198 सेमी है, तो आयत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए? (वर्ग सेमी में)
(a)1576
(b)2214
(c)1876
(d)2108
(e)1694
Q2. समान दिशा में चल रही दो ट्रेनों की गति का अनुपात 3: 5 है। तेज़ गति वाली ट्रेन दूसरी ट्रेन को क्रमशः 45 सेकंड में और एक खम्भे को 6 सेकंड में पार करती है। उनकी लंबाई का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 2 : 1
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 4 : 5
(e) 6 : 7
(a) 40%
(b) 32%
(c) 24%
(d) 15%
(e) 20%
Q5. यदि बेलन ‘A’ की त्रिज्या का बेलन ‘B’ से अनुपात 2:3 है और बेलन ‘A’ की ऊँचाई का बेलन ‘B’ से अनुपात 5 : 4 है, तो बेलन ‘A’ के आयतन का बेलन ‘B’ के आयतन से अनुपात ज्ञात कीजिए
(a) 1 : 1
(b) 5 : 9
(c) 9 : 4
(d) 3 : 4
(e) 4 : 5
Q6. यदि किसी वस्तु के अंकित मूल्य का क्रय मूल्य से अनुपात 8:5 है और वस्तु पर दी गई छूट 20% है, तो लाभ/हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a)28%
(b)15%
(c)20%
(d)36%
(e)32%
Q8. जब एक भिन्न के अंश में 25% जोड़ दिया जाता है और उसके हर में से 40% घटा दिया जाता है, तो वह भिन्न 5/8 हो जाती है। भिन्न ज्ञात कीजिये?
(a) 3/10
(b) 6/25
(c) 3/35
(d) 2/35
(e) 35/33
Q9. रहीम अपनी मासिक आय का 24% दैनिक खर्च पर, 36% घर के किराए और बच्चों की फीस पर एक साथ खर्च करता है और शेष राशि वह भविष्य की आवश्यकताओं के लिए बचाता है। यदि उसकी कुल बचत 12,800 रुपये, तो उसकी कुल मासिक आय ज्ञात कीजिए?
(a) 45,000 रुपये
(b) 40,000 रुपये
(c) 48,000 रुपये
(d) 32,000 रुपये
(e) 50,000 रुपये
Q10. एक समबाहु त्रिभुज और एक वर्ग के परिमाप के बीच का अनुपात 1:4 है। वर्ग का क्षेत्रफल 16 मीटर और 8 मीटर भुजा वाले आयत के क्षेत्रफल का 200% है। त्रिभुज का परिमाप ज्ञात कीजिए?
(a) 22 मीटर
(b) 20 मीटर
(c) 16 मीटर
(d) 28 मीटर
(e) 32 मीटर
Q11. P और Q की वर्तमान आयु का योग 72 वर्ष है। 8 वर्ष पश्चात्, उनकी आयु का अनुपात 3:5 होगा। P की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 20 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 22 वर्ष
Q12. 15% और 18% की दो क्रमागत छूटों के बराबर एकल छूट क्या होगी?
(a) 35.70%
(b) 30.30%
(c) 40.50%
(d) 33.70%
(e) 49.40%
Q13. एक विद्यालय में 40% लड़के हैं और शेष लड़कियां हैं। यदि लड़कियों की संख्या 360 है तो विद्यालय में लड़कों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 240
(b) 300
(c) 360
(d) 280
(e) 180
Q14. बैग x, y में गेंदों की संख्या का अनुपात 3: 4 है। बैग y से 8 गेंदें ली जाती हैं और बैग x में गिरा दी जाती हैं, जिसके कारण अब प्रत्येक बैग में गेंदों की संख्या समान हो जाती है। अब प्रत्येक बैग में गेंदों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 46
(b) 26
(c) 36
(d) 56
(e) 66
Q15. एक चिड़ियाघर में 240 हिरण और शुतुरमुर्ग एक साथ रहते हैं। यदि पैरों की कुल संख्या 520 है तो क्रमशः हिरण और शुतुरमुर्ग की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 40, 200
(b) 220, 20
(c) 20, 220
(d) 60, 180
(e) 50, 190
Solutions: