Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 14th July – Blood relation

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 14th July – Blood relation | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Blood relation

Direction (1-3): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

एक परिवार में आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H हैं। परिवार में तीन पीढ़ियां और तीन विवाहित युगल हैं। पहली और दूसरी पीढ़ी में प्रत्येक व्यक्ति विवाहित है और उसकी कम से कम एक संतान है। A, G और H का ग्रैंडफादर है। H, D की नीस है। C, E जो B की पुत्री है, की सिस्टर-इन-लॉ है। F, A जो D का पिता है, का सन-इन-लॉ है। C का कोई सिबलिंग नहीं है। G एक पुरुष सदस्य है।

Q1. H, B से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्री 

(b) नीस 

(c) ग्रैंडडॉटर 

(d) बहन

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. E, D से किस प्रकार संबंधित है?

(a) माता 

(b) बहन

(c) आंट

(d) सिस्टर-इन-लॉ 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. G की ग्रैंडमदर कौन है?

(a) C

(b) E

(c) D

(d) B

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Direction (4-6): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V तीन पीढ़ियों और तीन विवाहित युगलों वाले परिवार से संबंधित हैं। Q, U और V की इकलौती संतान है। P, R से विवाहित है। R और V, T के पुत्र हैं। Q और T परिवार के पुरुष सदस्य हैं। T विवाहित है।

Q4. R, Q से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पैटरनल अंकल 

(b) नेफ्यू 

(c) मैटरनल अंकल

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. U की मदर-इन-लॉ कौन है?

(a) P

(b) या तो P या S

(c) S

(d) T

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q6. यदि B, P की संतान है, तो V, B से किस प्रकार संबंधित होगा?

(a) पिता 

(b) नेफ्यू 

(c) भाई

(d) अंकल

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Direction (7-9): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

तीन पीढ़ियों वाले एक परिवार में आठ सदस्य G, H, I, J, K, L, M और N हैं।परिवार में दो विवाहित युगल हैं। परिवार में कोई सिंगल पेरेंट नहीं हैं। L, M जो I के भाई का सन-इन-लॉ है, की पुत्री है। N, I की इकलौती बहन है। K, J जिसके दो सिबलिंग हैं, का पुत्र है। न तो G न ही H पुरुष सदस्य है। G, M से विवाहित नहीं है।

Q7. G, N से किस प्रकार संबंधित है?

(a) मदर-इन-लॉ 

(b) बहन

(c) सिस्टर-इन-लॉ

(d) नीस

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. I, L से किस प्रकार से संबंधित है?

(a) ग्रैंडमदर 

(b) ग्रैंडफदर

(c) आंट

(d) अंकल 

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q9. यदि I एक महिला सदस्य है, तो परिवार में पुरुष और महिला सदस्यों के बीच का अनुपात क्या होगा?

(a) 3 : 5

(b) 5 : 3

(c) 2 : 4

(d) 4 : 4

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Direction (10-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

तीन पीढ़ियों वाले परिवार में सात सदस्य T, U, V, W, X, Y और Z हैं। परिवार में कोई भी सिंगल पेरेंट नहीं हैं। T, V जिसका केवल एक भाई है, की पैटरनल ग्रैंडमदर है। W, Y का इकलौता ग्रैंडसन है। X, Z जिसका कोई सिबलिंग नहीं है, की इकलौती सिस्टर-इन-लॉ है।

Q10. Y, V से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडफादर

(b) ग्रैंडमदर

(c) पिता

(d) माता

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. W, Z से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) सन-इन-लॉ 

(c) भाई

(d) नेफ्यू

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. V, T से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडडॉटर 

(b) ग्रैंडसन 

(c) पुत्र 

(d) पुत्री 

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Direction (13-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

एक परिवार में नौ सदस्य हैं और कोई भी सिंगल पेरेंट हो सकता है। A, B की पुत्री है। A और D, C की संतानें हैं। D, G से विवाहित है। C की केवल दो पुत्रियाँ हैं। H, B की माता है। E, A से विवाहित है। H, I से विवाहित है। C, J का पुत्र है।

Q13. D, I से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बहन 

(b) ग्रैंडडॉटर 

(c) सिस्टर-इन-लॉ

(d) पुत्री 

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q14. यदि Y, J का पति है, तो Y, A से किस प्रकार संबंधित होगा?

(a) अंकल 

(b) पैटरनल ग्रैंडफादर 

(c) फादर-इन-लॉ 

(d) मैटरनल ग्रैंडफादर

(e) पैटरनल अंकल 

Q15. C, E से किस प्रकार संबंधित है?

(a) फादर-इन-लॉ

(b) सन-इन-लॉ

(c) मदर-इन-लॉ

(d) ग्रैंडफादर

(e) ब्रदर-इन-लॉ

SOLUTIONS:

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 14th July – Blood relation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 14th July – Blood relation | Latest Hindi Banking jobs_5.1




Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *