Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 11th July – Order and Ranking

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 11th July – Order and Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC: Order and Ranking

Directions (1-3): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

छह व्यक्ति J, K, L, A, B और C अलग-अलग लंबाई के हैं। B की लंबाई और C की लंबाई के बीच का अंतर 14 सेमी है। J, B से लंबा है। B, C से लंबा है, जो सबसे छोटा नहीं है। दो व्यक्ति A से छोटे हैं। K, C से छोटा है लेकिन सबसे छोटा नहीं है। दूसरे सबसे लंबे व्यक्ति की लंबाई 146 सेमी है। C की लंबाई, 4 का गुणज है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लंबाई 127 सेमी है।

Q1. दूसरा सबसे लंबा व्यक्ति कौन है?  

(a) B

(b) J 

(c) K 

(d) L

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q2. कितने व्यक्ति K से छोटे हैं?

(a) दो 

(b) एक  

(c) चार  

(d) तीन  

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q3. A की लंबाई कितनी हो सकती है? 

(a) 122 सेमी

(b) 138 सेमी

(c) 141 सेमी

(d) 130 सेमी 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (4-6): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

सात छात्रों T, U, V, W, X, Y और Z ने एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। V ने केवल T और X से अधिक अंक प्राप्त किए। W ने केवल U से कम अंक प्राप्त किए। X ने सबसे कम अंक प्राप्त नहीं किए। तीसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले ने 90 अंक प्राप्त किए और X ने 60 अंक प्राप्त किए। उनमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र ने Y के अंकों से 20 अंक अधिक प्राप्त किए।

Q4. निम्नलिखित में से किसने सबसे कम अंक प्राप्त किए? 

(a) T

(b) Z

(c) Y

(d) W

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. कितने व्यक्तियों ने Y से अधिक अंक प्राप्त किए?

(a) दो

(b) तीन 

(c) चार

(d) या तो ‘तीन’ या ‘चार’

(e) या तो ‘दो’ या ‘तीन’

Q6. W द्वारा प्राप्त संभावित अंक कितने हो सकते हैं यदि Y और Z ने क्रमशः 90 और 80 अंक प्राप्त किए हैं?

(a) 81

(b) 91

(c) 88

(d) 89

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Directions (7-9): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

आठ व्यक्ति L, M, N, O, P, Q, R और S अलग-अलग आयु के हैं। केवल Q, P से छोटा है जिसकी आयु 35 वर्ष है। केवल M, L से बड़ा है जिसकी आयु 70 वर्ष है। O, N से छोटा है लेकिन R से बड़ा है। S, R से छोटा है। O की आयु 50 वर्ष है।

Q7. निम्नलिखित में से कौन सभी में दूसरा सबसे बड़ा है?

(a) L

(b) N

(c) M

(d) O

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. कितने व्यक्ति L से छोटे हैं?

(a) तीन 

(b) चार 

(c) पांच 

(d) छह

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. N की संभावित आयु कितनी हो सकती है?

(a) 72 वर्ष

(b) 65 वर्ष

(c) 71 वर्ष

(d) 48 वर्ष

(e) इनमें से कोई नहीं  

Direction (10-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

छह वस्तुएं F, G, H, I, J और K हैं। प्रत्येक वस्तु का अलग-अलग भार है। F, I से भारी है लेकिन K से हल्का है। दूसरी सबसे भारी वस्तु का भार 50 किग्रा है। दूसरी सबसे हल्की वस्तु का भार 20 किग्रा है। G का भार I और J जो कि सबसे हल्का है, के भार से अधिक है। K सबसे भारी वस्तु नहीं है। H, F से हल्का है लेकिन I से भारी है।

Q10. कितने व्यक्ति F से भारी है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. यदि F और I के भार का अंतर 25 किग्रा है, तो H का संभावित भार कितना होगा?

(a) 15

(b) 25

(c) 55

(d) 65

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन तीसरा सबसे भारी व्यक्ति है?

(a) K

(b) G

(c) F

(d) H

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Direction (13-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J की अलग-अलग लंबाई है। C, दो व्यक्तियों से लंबा है। B केवल H से छोटा है। J, D से लंबा है लेकिन E से छोटा है। A, G, जो I और F से लंबा है, से लंबा है। D, A से छोटा नहीं है। I, सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है।

Q13. कितने व्यक्ति J से छोटे हैं? 

(a) पांच

(b) छह

(c) तीन 

(d) चार 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से चौथा सबसे छोटा व्यक्ति कौन है?

(a) A

(b) I

(c) G

(d) F

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. कितने व्यक्ति D से लंबे हैं?

(a) पांच

(b) छह

(c) तीन

(d) चार 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


SOLUTIONS:

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 11th July – Order and Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 11th July – Order and Ranking | Latest Hindi Banking jobs_7.1