Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज...

IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 23rd July – Practice Set

IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 23rd July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC: Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित आँकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

नीचे दिया गया पाई चार्ट मार्च, 2022 के महीने में पांच अलग-अलग बैग निर्माण कंपनियों, अमेरिकन टूरिस्टर, स्काईबैग, वीआईपी, फास्टट्रैक और वाइल्डक्राफ्ट द्वारा निर्मित बैगों की संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाता है।

नोट: सभी पांच कंपनियों द्वारा निर्मित कुल बैग = 60,000


IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 23rd July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q1. यदि अप्रैल, 2022 में वाइल्डक्राफ्ट द्वारा निर्मित बैगों की संख्या में पिछले महीने की तुलना में 20% की वृद्धि होती है, तो अप्रैल, 2022 में वाइल्डक्राफ्ट द्वारा निर्मित बैगों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a)11520
(b)16840
(c)22560
(d)21680
(e)इनमें से कोई नहीं 

Q2. यदि वीआईपी द्वारा पैटर्न प्रारूप में निर्मित बैगों की संख्या का गैर-पैटर्न प्रारूप में निर्मित बैगों की संख्या से अनुपात 3:5 है, तो वीआईपी द्वारा निर्मित पैटर्न प्रारूप बैग की संख्या ज्ञात करें? (वीआईपी बैग केवल पैटर्न और गैर-पैटर्न प्रारूप में निर्मित हुए है)
(a)2100
(b)3400
(c)2700
(d)4200
(e)5200

Q3. मार्च 2022 में फास्ट्रैक, अमेरिकन टूरिस्टर और वाइल्डक्राफ्ट द्वारा निर्मित बैगों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?

(a)18200
(b)14800
(c)22400
(d)16800
(e)12800

Q4. मार्च, 2022 में स्काईबैग द्वारा निर्मित बैगों की संख्या, वीआईपी द्वारा निर्मित बैगों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a)50%
(b)100%
(c)75%
(d)125%
(e)25%

Q5. मार्च, 2022 में अमेरिकन टूरिस्टर और वाइल्डक्राफ्ट द्वारा एक साथ निर्मित बैगों की संख्या तथा स्काईबैग और वीआईपी द्वारा एक साथ निर्मित बैगों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a)800
(b)2800
(c)2000
(d)1200
(e)1800

Directions (6-10): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में एक संख्या श्रृंखला दी गई है। प्रत्येक श्रृंखला में केवल एक पद गलत है। वह गलत पद ज्ञात कीजिए।


Q6. 96, 48, 144, 36, 180, 45, 210
(a)45
(b)48
(c)144
(d)210
(e)36

Q7. 250, 251, 260, 285, 334, 415, 526
(a)285
(b)260
(c)415
(d)250
(e)526

Q8. 6, 18, 40, 86, 180, 370, 752
(a)370
(b)18
(c)180
(d)6
(e)86

Q9. 1, 2, 7, 26, 111, 564, 3375
(a)2
(b)3375
(c)564
(d)111
(e)7

Q10. 20, 34, 51, 70, 93, 122, 153
(a) 34
(b) 153
(c) 51
(d) 20
(e) 93

Directions (11–15): निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:


Q11. 130% of 180-?% of 125=70
(a) 145.4
(b) 131.2
(c) 152.6
(d) 132.6
(e) 125.2

IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 23rd July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q14. (7500-?)÷110=23
(a) 4280
(b) 4760
(c) 5060
(d) 4870
(e) 4970

Q15. (6832÷28)-(2268÷?)=10²
(a) 13.75
(b) 17.50
(c) 23.75
(d) 15.75
(e) 37.50

Solutions

IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 23rd July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 23rd July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 23rd July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1