TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Human photo Report Delay’ को ‘pa ch ga mo’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Delay Village Result Time’ को ‘ta ha cu pa’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Human photo Funds Delay’ को ‘ga ch sh pa’ के रूप में लिखा जाता है और
‘Result Time Absence’ को ‘ha cu va’ के रूप में लिखा जाता है.
Q1. ‘photo’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) sh
(b) ch
(c) ha
(d) pa
(e) va
Q2. ‘Absence Human Report’ के लिए निम्नलिखित में से क्या कूट हो सकता है?
(a) va mo ch
(b) ch ga mo
(c) mo ga va
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘ha’ किसके लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) Absence
(b) Village
(c) या तो ‘Result’ या ‘Time’
(d) Delay
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘Report’ के लिए निम्नलिखित में से क्या कूट हो सकता है?
(a) ch
(b) pa
(c) cu
(d) ga
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘Time Human photo Result’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) ch ga ha cu
(b) ha cu ga sh
(c) ch ha ga mo
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों के साथ कुछ निष्कर्ष भी दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उचित उत्तर चुनिए:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन: A≥Q, U>V=R, A >B≤V, U<S
निष्कर्ष: I. B<S II. R<S
Q7. कथन: D≥Q, P>J, O>Q>J, T>D
निष्कर्ष: I. O>T II. T>J
Q8. कथन: A≥Q, U>V=R, A >B≤V, U<S
निष्कर्ष: I. Q≥U II. U>Q
Q9. कथन: R≥Z, C=B<Z, D≥R>O
निष्कर्ष: I. D>B II. O<C
Q10. कथन: Q=B, K<E<B, J≥E, R≤Q
निष्कर्ष: I. J>K II. R≤B
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति- P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज पर बैठे हैं। उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं और कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
R, U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R और S के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। T, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। T, R की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। T, S और U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। V, P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, P जो Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q और P, S के निकटतम पडोसी नहीं हैं। W और S एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं। R, P की समान दिशा की ओर उन्मुख है। T केंद्र की ओर उन्मुख है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) W
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन T के विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) U
(c) W
(d) T
(e) R
Q13. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक दायें बैठा है?
(a) U
(b) T
(c) P
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एकसमान हैं और एक समूह बनाते हैं, वह समूह ज्ञात कीजिये जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) U
(c) T
(d) P
(e) S
Q15. P के दायें से गणना करने पर, P और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
(e) कोई नहीं
SOLUTIONS: