Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज...

IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 17th July – Practice Set

IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 17th July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

Q1. एक नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल ‘X – 18’ किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय, धारा के अनुकूल ‘X’ किमी की दूरी तय करने में उसके द्वारा लिए गए समय के बराबर है। यदि धारा के प्रतिकूल गति, धारा के अनुकूल गति से 6 किमी/घंटा कम है और शांत जल में नाव की गति 15 किमी/घंटा है। X ज्ञात कीजिये। 

(a) 45 किमी

(b) 54 किमी

(c) 40 किमी

(d) 48 किमी

(e) 60 किमी

Q2. मोहन के राम और कर्ण नाम के दो पुत्र हैं। मोहन और राम की आयु का अनुपात 5:2 है तथा राम और कर्ण की आयु का अनुपात 8:5 है। साथ ही, राम, करण से 6 वर्ष बड़ा हैं। 10 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए। 

(a) 23 : 10 : 4

(b) 25 : 16 : 9 

(c) 25 : 13 : 10 

(d) 50 : 26 : 19 

(e) 25 : 16 : 10 

Q3. तांबा और जस्ता से निर्मित मिश्र धातु ‘A’ में 40% तांबा है और एक अन्य मिश्र धातु ‘B’ में समान तत्व हैं जिसमें 30% जस्ता होता है। दोनों मिश्र धातुओं को मिलाकर एक नया मिश्र धातु बनाया जाता है जिसमें 60% तांबा है। नए मिश्रधातु में मिश्र धातु A और मिश्र धातु B की मात्रा का अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 1 : 2

(b) 3 : 4

(c) 2 : 1

(d) 4 : 3

(e) 5 : 3

Q4. एक बैग में 6 लाल गेंदें, 3 हरी गेंदें और 4 नीली गेंदें हैं। 3 गेंदों को इस प्रकार चुनने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि 2 गेंदें एक ही रंग की हों?

(a) 221/286

(b) 191/286

(c) 175/286

(d) 189/286

(e) 211/286

Q5. 2017 में, एक गाँव में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 5:4 है। यदि वर्ष 2017 में पुरुषों और महिलाओं की संख्या के बीच का अंतर 990 है और जनसंख्या में प्रत्येक वर्ष 10% की वृद्धि होती है। 2018 में पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिए यदि पुरुषों और महिलाओं के बीच का अनुपात प्रत्येक वर्ष समान रहता है?

(a) 5000

(b) 5500

(c) 5445

(d) 4950

(e) 4875

Q6. 21 पुरुष एक कार्य को 15 दिनों में कर सकते हैं और 35 महिलाएं कार्य को 11 दिनों में कर सकती हैं। समान दक्षता के साथ, 18 पुरुष और 20 महिलाएं एक अन्य कार्य को क्रमशः ‘(Y – 4)’ दिनों और ‘Y’ दिनों में कर सकते हैं। Y का मान ज्ञात कीजिए।

(a) 40

(b) 44

(c) 35

(d) 38

(e) 39

Q7. 5 लड़कियों और 6 लड़कों के समूह से 7 लोगों की एक समिति कैसे बनाई जा सकती है जिससे समिति में हमेशा लड़कियों की तुलना में लड़कों की संख्या अधिक हो?

(a) 210

(b) 200

(c) 270

(d) 215

(e) 220

Q8. ट्रेन A, 98 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को 24 सेकंड में पार करती है। ट्रेन A की समान लंबाई की एक अन्य ट्रेन B, एक पोल को 12 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन A की गति, ट्रेन B की गति से 20% अधिक है। ट्रेन A की लंबाई ज्ञात कीजिए।

(a) 80 मी

(b) 65 मी

(c) 70 मी

(d) 75 मी

(e) 90 मी

Q9. राज ने 3 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर 18% प्रति वर्ष की दर से योजना ‘A’ में 15000 रुपये का निवेश किया और रिया ने योजना ‘B’ में 18000 रुपये का निवेश किया जो 2 वर्ष में 15% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की पेशकश करता है। इन दो योजनाओं से अर्जित ब्याज के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।

(a) 2295 रु 

(b) 2400 रु

(c) 2500 रु

(d) 2345 रु

(e) 2100 रु

Q10. राम, मोहन और जय ने एक वर्ष के लिए 37:31:23 के अनुपात में धन निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया। यदि 1 वर्ष के अंत में राम और जय के लाभ के हिस्से का अंतर 3380 रुपये था। तो, एक वर्ष के अंत में उन तीनों द्वारा अर्जित कुल लाभ ज्ञात कीजिए। 

(a) 21000 रु 

(b) 16900 रु

(c) 18500 रु

(d) 20400 रु

(e) 21970 रु

Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q11. 1, 24, 70, ?, 231, 346

(a) 145

(b) 135

(c) 139

(d) 142

(e) 148

Q12. 4, 10, 20, 34, ?, 74

(a) 48

(b) 52

(c) 61

(d) 58

(e) 56

Q13. ?, 216, 175, 132, 85, 32

(a) 248

(b) 232

(c) 220

(d) 256

(e) 253

Q14. 961, 841, 729, ?, 529, 441

(a) 576

(b) 625

(c) 586

(d) 515

(e) 676

Q15. 2, 11, 46, 141, 286, ?

(a) 320

(b) 291

(c) 311

(d) 285

(e) 361

SOLUTIONS:

IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 17th July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1


IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 17th July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1


IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 17th July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1




Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1