Topic – Practice Set
Directions (1-3): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक परिवार में सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V हैं। इस परिवार में दो विवाहित युगल और तीन पीढ़ियां हैं। Q, T का ससुर है। P, R की माँ है। S, T का नेफ्यू है। R, U की नीस है। V, T का ब्रदर-इन-लॉ है। U, S की माँ है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन R का पिता है?
(a) P
(b) V
(c) T
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन Q की संतान हैं?
(a) T, U
(b) S, R
(c) V, P
(d) T, S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. U, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र वधु
(b) ससुर
(c) पुत्री
(d) सास
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H हैं। B, C का पुत्र है लेकिन C, B की माँ नहीं है। A और C विवाहित युगल हैं। E, C का भाई है। D, A की पुत्री है और F, A का भाई है। G, A का ससुर है। B, H का ग्रैंडसन है। G एक विवाहित व्यक्ति है।
Q4. H, A से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) ससुर
(c) बहन
(d) सास
(e) माँ
Q5. D, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) अंकल
(c) पुत्री
(d) नीस
(e) नेफ्यू
Q6. यदि संख्या 67459138 में, संख्या के पहले पाँच अंकों में से 3 घटाया जाता है और शेष अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार निर्मित संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी?
(a) चार
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) दो
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?
GJ11 MO16 RT21 ?
(a) WX26
(b) VX25
(c) WY26
(d) VY26
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. शब्द “ENDURANCE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q9. रवि एक पंक्ति के बायें छोर से 22वें स्थान पर है और हनी पंक्ति के दायें छोर से 32वें स्थान पर है। यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो रवि का स्थान बायें छोर से 21वां हो जाता है। उनके बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. J, K, L, M और N में से, प्रत्येक का भार भिन्न है। L का भार K से अधिक है। M का भार J से अधिक है और N से कम है। K सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। M, L से हल्का नहीं है। उनमें से तीसरा सबसे भारी कौन है?
(a) J
(b) L
(c) K
(d) M
(e) N
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक पंक्ति में बैठे हैं, कुछ उत्तर की ओर उन्मुख है और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख है लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों। दक्षिण की ओर उन्मुख व्यक्तियों की संख्या, उत्तर दिशा की ओर उन्मुख व्यक्तियों की संख्या से अधिक है। A, C के ठीक बायें बैठा है और A पंक्ति के अंतिम छोरों में से एक पर बैठा है। E के बायें ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या, E के दायें ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। A, E के दायें ओर बैठा है। D और F के बीच एक व्यक्ति बैठा है तथा F, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। G, C के दायें ओर बैठा है, लेकिन ठीक दायें नहीं। D, E के समान दिशा की ओर उन्मुख है। A और C एक दूसरे से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। अंत में बैठे व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख है। E के ठीक दायें बैठे व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। B और G समान दिशा की ओर उन्मुख हैं।
Q11. निम्नलिखित में से कौन C और G के ठीक बीच में बैठा है?
(a) E
(b) A
(c) D
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. B के सन्दर्भ में D का स्थान क्या है?
(a) ठीक बायें
(b) दायें से दूसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) ठीक दायें
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. G और F के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A
(b) E
(c) D
(d) F
(e) G
Q15. यदि B और F अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो B के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) C
(b) D
(c) G
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: