TOPIC: Order and Ranking
Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T प्रत्येक की लम्बाई अलग-अलग है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। M, N से लंबा है लेकिन P से छोटा है। O, P और Q से लंबा है। S, N से छोटा है। T, R और O से लंबा है। R, N से लंबा है, लेकिन M से छोटा है। Q, P से लंबा है। सबसे लंबे व्यक्ति की लंबाई 160 सेमी और चौथे सबसे छोटे व्यक्ति की लंबाई 80 सेमी है।
Q1. यदि M और N की कुल लम्बाई 135 सेमी है, तो सबसे छोटे व्यक्ति की संभावित लम्बाई क्या हो सकती है?
(a) 65 सेमी
(b) 45 सेमी
(c) 55 सेमी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति P से लम्बे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) चार
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) T दूसरा सबसे लम्बा व्यक्ति है
(b) Q, P से थोड़ा लम्बा है
(c) सभी सत्य है
(d) R की लम्बाई 85 सेमी है
(e) O की लम्बाई 160 सेमी है
Direction (4-6): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति J, K, L, T, U, V, और W प्रत्येक का भार भिन्न-भिन्न है लेकिन दिए गए समान क्रम में नहीं है। J सबसे भारी व्यक्ति नहीं है। W, L से हल्का है। न तो J और न ही T का भार 69 किग्रा है। T, U और V से भारी है। W सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। L, V से भारी है लेकिन U से हल्का है। J, K से थोड़ा भारी है। L, W से थोड़ा भारी नहीं है। J का भार, 50 किग्रा से अधिक है। तीसरे सबसे भारी व्यक्ति का भार 69 किग्रा है जबकि तीसरे सबसे हल्के व्यक्ति का भार 50 किग्रा है।
Q4. निम्नलिखित में से दूसरा सबसे भारी व्यक्ति कौन है?
(a) K
(b) U
(c) J
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. J का संभावित भार क्या है?
(a) 75 किग्रा
(b) 72 किग्रा
(c) 55 किग्रा
(d) 48 किग्रा
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q6. कितने व्यक्ति K से भारी हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) चार से अधिक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (7-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
बिपिन, जय, करण, प्रवीण, अभय, राज और साहिल को रीजनिंग में अलग-अलग अंक प्राप्त हुए लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो। बिपिन को राज और साहिल दोनों से अधिक अंक प्राप्त हुए । करण को प्रवीण से कम लेकिन राज और साहिल से अधिक अंक प्राप्त हुए। जय को केवल 2 विद्यार्थियों से अधिक अंक प्राप्त हुए। प्रवीण को सर्वाधिक अंक प्राप्त नहीं हुए। राज को 64 अंक प्राप्त हुए। तीसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 98 अंक प्राप्त हुए। बिपिन को करण से कम अंक प्राप्त हुए।
Q7. कितने विद्यार्थियों को साहिल से कम अंक प्राप्त हुए?
(a) कोई नहीं
(b) 1
(c) 2
(d) 3
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. अभय द्वारा प्राप्त संभावित अंक क्या हो सकते हैं?
(a) 87
(b) 115
(c) 98
(d) 97
(e) 61
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन निश्चित रूप से सत्य है/हैं?
(a) साहिल को सबसे कम अंक प्राप्त हुए
(b) राज को केवल 1 विधार्थी से कम अंक प्राप्त हुए
(c) बिपिन को केवल 2 विद्यार्थियों से कम अंक प्राप्त हुए
(d) राज को प्रवीण से कम अंक प्राप्त हुए
(e) सभी सत्य हैं
Direction (10-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात दोस्तों में से – J, K, L, M, N, O और P प्रत्येक की लम्बाई अलग-अलग है लेकिन दिए गए समान क्रम में नहीं है। P, O से लंबा है लेकिन N जितना लंबा नहीं है। L, N से लंबा है। J और K, O से छोटे हैं लेकिन M से लम्बे हैं। तीसरे सबसे लंबे व्यक्ति की लम्बाई 48 सेमी और सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई 13 सेमी है।
Q10. कितने व्यक्ति K से लम्बे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) तीन से अधिक
Q11. यदि O और M की कुल लम्बाई 55 सेमी है, तो O की लम्बाई क्या होगी?
(a) 36 सेमी
(b) 38 सेमी
(c) 42 सेमी
(d) 45 सेमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन P से थोड़ा लम्बा है?
(a) N
(b) या तो N या L
(c) J
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
छह व्यक्ति G, H, I, R, S और T की लम्बाई अलग-अलग है लेकिन दिए गए समान क्रम में नहीं है। तीन व्यक्ति I से छोटे हैं। एक से अधिक व्यक्ति R से लम्बे हैं। R, T से लंबा है और S सबसे छोटा नहीं है। S, H से छोटा है, H जो सबसे लंबा नहीं है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई 168 सेमी है और दूसरे सबसे लंबे व्यक्ति की लम्बाई 194 सेमी है।
Q13. कितने व्यक्ति H से छोटे हैं?
(a) दो
(b) या तो दो या एक
(c) एक
(d) या तो एक या चार
(e) चार
Q14. R की संभावित लम्बाई क्या है?
(a) 142 सेमी
(b) 152 सेमी
(c) 172 सेमी
(d) 132 सेमी
(e) 196 सेमी
Q15. कितने व्यक्ति G से लम्बे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक