TOPIC: Puzzles
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H का जन्म अलग-अलग वर्षों यानी 1982, 1984, 1987, 1990, 1991, 1996, 2001 और 2008 में हुआ था लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। (नोट: आधार वर्ष 2021 को मानें)
B और D की आयु के मध्य का अंतर 12 है। B, D से बड़ा है। B और G के मध्य दो व्यक्ति का जन्म हुआ था। G और C की आयु का योग 64 है। C और H की आयु के मध्य का अंतर 5 है। A की आयु एक सम संख्या है। E का जन्म 1990 के बाद हुआ था।
Q1. G और E के मध्य कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ था?
(a) तीन
(b) दो
(c) तीन से अधिक
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q2. F के बाद कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ था?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q3. E का जन्म निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1996
(b) 1991
(c) 2008
(d) 2001
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) H
(b) F
(c) D
(d) E
(e) A
Q5. F कितने वर्ष का है?
(a) 37
(b) 25
(c) 34
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति अर्थात, A, B, C, D, E, F, और G रविवार से शनिवार तक सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में दिल्ली जा रहे हैं। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों।
G बुधवार को जाता है। G और A के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। A से पहले जाने वाले व्यक्तियों की संख्या C के बाद जाने वालों की संख्या के समान है। B और D के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। D, G के बाद जाता है। केवल एक व्यक्ति B और E के मध्य जाता है। F, C और B के मध्य जाता है।
Q6. C के बाद कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. शनिवार को कौन जाता है?
(a) E
(b) A
(c) D
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. F किस दिन जाता है?
(a) गुरुवार
(b) रविवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. F और A के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) एक
(e) दो
Q10. निम्नलिखित पांच युग्मों में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं और एक समूह से संबंधित हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C-B
(b) G-D
(c) A-E
(d) D-B
(e) F-G
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्तियों ने एक ही वर्ष के दो अलग-अलग महीनों यानी अप्रैल और जुलाई में तीन अलग-अलग तिथियों यानी 4, 11 और 20 तारीख को जूते खरीदे लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। Z ने F से पहले जूते खरीदे। X ने V से पहले जूते खरीदे। F ने 20 तिथि को जूते खरीदे। O ने Q के ठीक बाद समान महीने जूते खरीदे। F और V के मध्य तीन व्यक्तियों ने जूते खरीदे।
Q11. सबसे पहले जूते किसने खरीदे?
(a) X
(b) O
(c) Z
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. V के ठीक बाद जूते किसने खरीदे?
(a) Q
(b) F
(c) कोई नहीं
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 11 तिथि को जूते किसने खरीदे?
(a) O, V
(b) Q, Z
(c) F, V
(d) O, X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 4 जुलाई को जूते किसने खरीदे?
(a) V
(b) Z
(c) Q
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. सही कथन खोजें।
(a) O ने X से पहले जूते खरीदे
(b) Q ने Z के तुरंत बाद जूते खरीदे
(c) F ने अप्रैल में जूते खरीदे
(d) दो व्यक्तियों ने V से पहले जूते खरीदे
(e) कोई भी सही नहीं है।
SOLUTIONS: