Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022...

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 29th June – Series, Seating Arrangement and Order- Ranking

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 29th June – Series, Seating Arrangement and Order- Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Series, Seating Arrangement and Order- Ranking

Directions (1-5): निम्नलिखित श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


E 7 & S 4 6 T # @ C 9 M N 1 ! D F 5 L Q $ X 8

Q1. यदि सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए, तो कौन सा पद बायें छोर से आठवें तत्व के दायें से दूसरे स्थान पर होगा? 

(a) 9

(b) M

(c) N

(d) 1

(e) D

Q2. बाएं छोर से दूसरी संख्या और दायें छोर से दूसरी संख्या के बीच कितने प्रतीक हैं?

(a) 5  

(b) 4

(c) 3

(d) 2

(e) 1

Q3. यदि सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो कौन सा पद बाएं छोर से बारहवें तत्व के बाएं से दूसरे स्थान पर होगा?

(a) !

(b) 1

(c) D

(d) 5

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर है, या ठीक बाद एक प्रतीक है, लेकिन दोनों नहीं हैं?     

(a) कोई नहीं 

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) चार 

Q5. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक स्वर है, लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?

(a) कोई नहीं

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) पाँच

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख होकर एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं। V, L के आसन्न नहीं बैठा है। K और D के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं। A, K और D के ठीक मध्य बैठा है। A और V के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं। L, K के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। D किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। V और G के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। G के दाईं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या K के बायें ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या से दो अधिक है। P, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है।  

Q6. P के आसन्न कौन बैठा है?         

(a) K

(b) A

(c) इनमें से कोई नहीं 

(d) L

(e) G

Q7. G के बायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) छह

(b) नौ

(c) चार

(d) पाँच

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) 21

(b) 17

(c) 19

(d) 15

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन Q के बायें नहीं बैठा है?

I. V

II. K

III. G

(a) केवल I

(b) केवल II

(c) केवल III

(d) केवल I और II

(e) केवल II और III

Q10. K के सन्दर्भ में Q का स्थान क्या है?

(a) बाएँ से तीसरा

(b) बाएँ से दूसरा

(c) दायें से चौथा

(d) दायें से दूसरा

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

सात छात्रों J, K, L, M, N, O और P ने एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। L ने केवल J और N से अधिक अंक प्राप्त किए। M ने केवल K से कम अंक प्राप्त किए। N ने सबसे कम अंक प्राप्त नहीं किए। जिसने तीसरे स्थान पर सबसे अधिक अंक प्राप्त किए, उसने 94 अंक प्राप्त किए और N ने 62 अंक प्राप्त किए। सभी में से सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र ने O के अंकों से 16 अंक अधिक प्राप्त किए।

Q11. यदि O ने 94 अंक प्राप्त किए हैं, तो N और K द्वारा प्राप्त अंकों का योग क्या होगा?

(a) 175

(b) 176

(c) 172 

(d) 185

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि O और P ने क्रमशः 94 और 80 अंक प्राप्त किए हैं तो L द्वारा प्राप्त संभावित अंक क्या हो सकते हैं,?

(a) 95

(b) 70

(c) 85

(d) 90

(e) 61

Directions (13-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिये।

सात व्यक्ति, P, Q, R, S, T, U और V की ऊंचाई अलग-अलग है। P, Q और R से लंबा है लेकिन T से छोटा है। S, U से लंबा है लेकिन R और Q दोनों से छोटा है। V, P से लंबा है लेकिन सबसे लंबा नहीं है। सबसे लंबे व्यक्ति की ऊंचाई 170 सेमी है। सबसे छोटे व्यक्ति की ऊंचाई 152 सेमी है। चौथे सबसे लंबे व्यक्ति की ऊंचाई सबसे लंबे और सबसे छोटे व्यक्ति का औसत है।

Q13. कितने व्यक्ति Q से लम्बे हैं?

(a) एक

(b) तीन

(c) दो 

(d) चार

(e) या तो तीन या चार  

Q14. यदि R, Q से छोटा है, तो R की संभावित ऊंचाई कितनी हो सकती है?   

(a) 163 सेमी

(b)157 सेमी

(c) 164 सेमी

(d) 174 सेमी

(e) 160 सेमी 

Q15. निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति दूसरे स्थान पर  सबसे लंबा व्यक्ति है? 

(a) T

(b) P

(c) या तो T या V

(d) V

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 29th June – Series, Seating Arrangement and Order- Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 29th June – Series, Seating Arrangement and Order- Ranking | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 29th June – Series, Seating Arrangement and Order- Ranking | Latest Hindi Banking jobs_8.1