Latest Hindi Banking jobs   »   All India Mock for IBPS RRB...

All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2022, 25th-26th June: IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के लिए ऑल इंडिया मॉक टेस्ट

All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2022, 25th-26th June: IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के लिए ऑल इंडिया मॉक टेस्ट | Latest Hindi Banking jobs_3.1



All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2022, 25th-26th June: जैसा कि आप जानते हैं, इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks) में प्रोबेशनरी (PO) की कुल 2759 वेकेंसी की भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी PO नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2022, 07 और 13 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. 

उम्मीदवारों को IBPS RRB PO भर्ती में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस चरण को क्लियर करना होगा. इसलिए वे सभी उम्मीदवार जो आगामी IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में शामिल होने की योजना बना रहे है उन्हें अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि आपको अपनी तैयारी के लेवल आईडिया लग जाए. इसलिए उम्मीदवारों को तैयारी में मदद करने के लिए Adda247, 25-26 जून 2022 को IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के लिए ऑल इंडिया मॉक टेस्ट (All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2022) आयोजित कर रहा है, जिसे एटेम्पट कर आप अपने तैयारी के लेवल को चेक कर सकते है. नीचे आर्टिकल में IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के लिए ऑल इंडिया मॉक टेस्ट एटेम्पट करने का सीधा लिंक दिया गया है, जिसे आप वेब या ऐप से एटेम्पट कर सकते है.

All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2022 on 25th-26th June: Attempt Now

BPS RRB PO प्रीलिम्स 2022 ऑल इंडिया मॉक के साथ प्रैक्टिस करने से उम्मीदवारों को BPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा और उसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से ऐप और वेब दोनों पर 25 और 26 जून को आयोजित किए जा रहे IBPS RRB PO प्रीलिम्स ऑल इंडिया मॉक टेस्ट को एटेम्पट कर सकते हैं:

All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2022 on 25th-26th June: 

All India Mock- IBPS RRB PO Prelims 2022- Attempt Now On App

All India Mock- IBPS RRB PO Prelims 2022- Attempt Now On Web

All India Mock- IBPS RRB Clerk Prelims 2022- Attempt Now on 18th-19th June_80.1


IBPS RRB PO Exam Pattern 2022 For Prelims

उम्मीदवार IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का डिटेल परीक्षा पैटर्न नीचे चेक कर सकते है.

Name of the test

Medium of Exam

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

Reasoning

Hindi/English/Regional Language*

40

40

Composite time of 45 minutes

Numerical Ability

Hindi/English/Regional Language*

40

40

Total

 

80

80

 


  • आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी 
  • प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कुल 45 मिनट की अवधि निर्धारित हैं.
  • इसमें कुल 80 प्रश्नों के साथ 2 सेक्शन होते हैं और अधिकतम 80 अंक होते हैं. 
  • प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाती है. 
  • उम्मीदवारों को दोनों सेक्शन में कट-ऑफ़ क्लियर करना ज़रूरी है.
All India Mock- IBPS RRB Clerk Prelims 2022- Attempt Now on 18th-19th June_90.1



All India Mock for RBI Grade B Prelims Exam 2022 on 14th & 15th May: Attempt Now_80.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *