Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 22nd May – Practice set

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 22nd May – Practice set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic –  Practice set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि मेज़ की प्रत्येक भुजा पर दो व्यक्ति बैठे (केंद्र की ओर उन्मुख होकर) हैं। उनमें से प्रत्येक के पास या तो 9 या 10 टॉफियां हैं। B, जिसके पास 10 टॉफियां हैं, A बाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है। जिन व्यक्तियों के पास 9 टॉफियां है एक साथ नहीं बैठे हैं। H और E के बीच एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं। तीन से कम व्यक्तियों के पास टॉफियों की समान संख्या नहीं है। F, C की ओर उन्मुख है और दोनों के पास A के समान टॉफियां है। F और G के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। G, B का पड़ोसी नहीं है। D के पास टॉफियां विषम संख्या में हैं और A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, A के दाएं से तीसरे स्थान पर नहीं बैठा है। B और H के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं।

Q1. निम्नलिखित में से किसके पास 9 टॉफियां हैं?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. B के ठीक दाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएँ से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. D के दाएं से गिनने पर, D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो 

(b) एक 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक दाएं बैठा है? 

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से चार एक समूह से सम्बंधित हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) G

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है. 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(d) यदि ना तो निष्कर्ष I ना ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.

Q6. कथन: 

केवल मैंगो ऑरेंज है.

केवल कुछ मैंगो ग्रेप्स है.

सभी ग्रेप्स स्वीट हैं.

निष्कर्ष:

I: सभी मैंगो कभी भी स्वीट नहीं हो सकते है.

II: कुछ ग्रेप्स ऑरेंज हो सकते हैं.

Q7. कथन: 

कुछ पीपल रुड हैं.

कुछ रुड स्ट्रोंग हैं.

कोई स्ट्रोंग पजल नहीं है.

निष्कर्ष:

I: सभी रुड पीपल हैं.

II: कोई पीपल रुड नहीं है.

Q8. कथन:

 सभी मूवीज ऑसम हैं. 

कोई ऑसम पोपुलर नहीं है.

सभी पोपुलर अमेजिंग हैं.

निष्कर्ष: 

 I. कुछ ऑसम अमेजिंग नहीं है. 

 II. कुछ अमेजिंग कभी भी मूवी नहीं हो सकते है.

Q9. कथन: 

कुछ टॉलर शोर्टर हैं.

सभी शोर्टर क्लास हैं.

कुछ क्लास लक्ज़री हैं.

निष्कर्ष: 

I. कुछ टॉलर क्लास नहीं हैं.

II. सभी टॉलर क्लास हैं.

Q10. कथन:

केवल कुछ बैंक बैंकक्रप्ट है.

कुछ बैंकक्रप्ट बिग हैं.

कोई बैंकक्रप्ट करप्शन नहीं है.

निष्कर्ष:

I: सभी बैंक बिग हो सकते हैं.

II: सभी करप्शन बिग हो सकते हैं.

Q11. यदि संख्या 639429687 में, प्रत्येक अंक जो पांच से कम है, में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक अंक जो पांच से अधिक है, में से 1 घटाया जाता है तो इस तरह निर्मित संख्या में कितने अंकों को दोहराव होता हैं?

 (a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) चार 

Q12. यदि शब्द ‘TRANSPORT’ के प्रत्येक वर्ण को वर्णमाला के क्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?

(a) चार

(b) तीन

(c) कोई नहीं

(d) एक

(e) दो 

Q13. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान में आना चाहिए-

DF8   HJ12   LN16 ?

(a) PR19

(b) PR18

(c) PR21

(d) PR22

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित प्रतीकों में से कौन सा दिए गए व्यंजक में क्रमश: चिह्न (@) और (%) को व्यंजक B ≥ C और H > K को निश्चित रूप से सत्य बनाने के लिए प्रतिस्थापित करना चाहिए?

   B ≥ D ≥ F = E = K @ C ≤ A % H

(a) ≤, =                          

(b) ≤, ≤             

(c) >, ≤

(d) =, < 

(e) ≥, <

Q15. यदि दिया गया व्यंजक A≥D≥G=K<H=M<Q≤R निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य होगा?

(a) A < H                          

(b) D > G         

(c) R > K

(d) R ≥ G

(e) A < M

SOLUTIONS:

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 22nd May – Practice set | Latest Hindi Banking jobs_4.1


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 22nd May – Practice set | Latest Hindi Banking jobs_5.1





Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 22nd May – Practice set | Latest Hindi Banking jobs_8.1