Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 15th May – Practice Set

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 15th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Practice Set


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 

नौ व्यक्ति एक इमारत की नौ विभिन्न मंजिलों पर इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 9 है। E, मंजिल संख्या 5 के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। E और G के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। B विषम संख्या मंजिल पर रहता है लेकिन G के ठीक ऊपर और ठीक नीचे नहीं रहता है। G और F के मध्य जितनी संख्या में व्यक्ति रहते हैं उतनी ही संख्या में व्यक्ति G और K के मध्य रहते हैं। F, G के नीचे रहता है। H भूतल पर रहता है। C और E के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। D सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। A दूसरी मंजिल से ऊपर एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।

Q1. दी गई व्यवस्था के आधार पर, A के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?

(a) A और H के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं

(b) A के ऊपर केवल तीन व्यक्ति रहते हैं

(c) A और G के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है

(d) A सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. D, निम्नलिखित में से कौन-सी मंजिल पर रहता है? 

(a) तीसरी

(b) पहली

(c) दूसरी

(d) पाँचवीं

(e) सातवीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन C के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है?  

(a) F

(b) A

(c) G

(d) H

(e) E 

Q4. H और G जिन मंजिलों पर रहते हैं, उनके मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 

(a) तीन

(b) तीन से अधिक

(c) कोई नहीं

(d) दो

(e) एक

Q5. निम्नलिखित में से कौन मंजिल संख्या 5 पर रहता है?  

(a) F

(b) H

(c) G

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गयी पाँच तीन अंकीय संख्याओं पर आधारित हैं।

947     376     694     739    863     

 

Q6. यदि संख्याओं में से प्रत्येक में सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या, संख्याओं की नई व्यवस्था में सबसे छोटी हो जाएगी? 

(a) 947

(b) 863

(c) 739

(d) 694

(e) 376

Q7. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं तक बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या के सभी तीन अंकों का योग होगी जो नई व्यवस्था में दाईं ओर से दूसरी है?

(a) 18

(b) 19

(c) 15 

(d) 16

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जायेगा, तो अंतर क्या होगा?

(a) 21

(b) 20

(c) 15

(d)16

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक के स्थानों को आपस में बदला जाता है, तो कितनी सम संख्याएँ निर्मित होगी?

(a) कोई नहीं   

(b) एक

(c) दो  

(d) तीन

(e) चार 

Q10. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक से एक को घटाया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित कितनी संख्याएँ नई व्यवस्था में तीन से विभाज्य होगी?

 (a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) चार 

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

 ‘Logitech And The Logo’ को ‘yi pq mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Registered Trademark And The’ को ‘mn bn st pq’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Registered Corporate The Logo’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q11. निम्नलिखित में से ‘and’ के लिए क्या कूट है ?

(a) st

(b) bn

(c) pq

(d) mn

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. निम्नलिखित में से किस शब्द को  ‘mn’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) Corporate

(b) Logo

(c) Trademark

(d) Registered

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. ‘Corporate society’ का कूट क्या हो सकता है?

(a) st   pq

(b) cd   mn

(c) pq   bn

(d) mn   pq

(e) cd   qw

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘logitech’ के लिए कूटबद्ध किया गया है?

(a) mn

(b) pq

(c) bn

(d) cd

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. ‘the Logo’ का कूट क्या होगा?

(a) st   pq

(b) cd   as

(c) cd   pq

(d) mn   as

(e) st   bn


SOLUTIONS:


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 15th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1





Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 15th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1