Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 30th May – Practice Set

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 30th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Coding-Decoding and Seating Arrangement


Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘Where to convert key’ को ‘nm   bm   vm   cm’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Close the flat’ को ‘om   km   jm’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Convert our close’ को ‘bm   km   hm’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Flat flip where’ को ‘jm   cm   tm’ के रूप में लिखा जाता है.

Q1. ‘the’ के लिए क्या कूट है?

(a) km

(b) om 

(c) jm 

(d) cm 

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q2. ‘Key to flat’ के लिए क्या कूट होगा?

(a) nm   vm   jm

(b) nm   om   jm

(c) bm   vm   cm

(d) km   jm   hm

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q3. ‘Key close’ के लिए क्या कूट है?

(a) nm   km

(b) cm   km

(c) vm   km

(d) jm   hm

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. निम्नलिखित में से किन शब्दों को ‘hm   cm   km’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) Where to convert

(b) Where the close

(c) The convert to

(d) Where our close

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q5. यदि ‘far’ को ‘pm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘Convert far flip’ के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) hm   jm   tm

(b) om   im   um

(c) km   jm   hm

(d) bm   tm   pm

(e) bm   nm   gm


Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।

एक निश्चित कूट भाषा में,

“Flawless precious good” को “lw   me   yb” के रूप में लिखा जाता है,

“Natural precious bad” को “tn   yb   gd” के रूप में लिखा जाता है,

“Extra Flawless salary” को “ac   lw   py” के रूप में लिखा जाता है,

“Salary bad complete” को “gd   eo   py” के रूप में लिखा जाता है.

Q6. “Flawless” का क्या कूट है?

(a) lw

(b) me 

(c) py 

(d) ac 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. दी गई कूट भाषा में “Salary” कैसे लिखा जाता है?

(a) gd 

(b) eo 

(c) py 

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q8. “Yb” का क्या अर्थ है?

(a) Natural

(b) Good 

(c) Bad

(d) Precious

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q9. दी गई कूट भाषा में “Natural” को किस प्रकार कूटबद्ध किया जा सकता ?

(a) lw 

(b) eo 

(c) ac 

(d) tn 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q10. “Good” को किस प्रकार कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) ac 

(b) lw 

(c) py 

(d) me 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों का उत्तर दें।

M, N, O, P, Q, R, S और T आठ व्यक्ति हैं। ये सभी एक शो में एक सीधी पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैंठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी समान क्रम में हो। O, S का पड़ोसी नहीं है, S जो N के ठीक दाएं है। 

Q और M के बीच के व्यक्तियों की संख्या, P और S के बीच व्यक्तियों की संख्या के समान है। Q, R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, R जो बाएं छोर से चौथे स्थान पर बैठा है। M पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। T, Q के ठीक बाएँ बैठा है। R, P से तीन स्थान दूर बैठा है।

Q11. O के बाएँ स्थान पर कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) पाँच 

(b) दो  

(c) चार

(d) छह

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q12. यदि N, R से संबंधित है, तो T, O से संबंधित है, तो उसी तरह, निम्नलिखित में से कौन M से संबंधित है? 

(a) N और R के बीच बैठा व्यक्ति  

(b) S के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा व्यक्ति

(c) दाएं छोर से चौथे स्थान पर बैठा व्यक्ति

(d) R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. N के सन्दर्भ में, T का स्थान क्या है?

(a) बाएँ से चौथा

(b) दाएं से चौथा

(c) बाएँ से दूसरा

(d) दाएं से तीसरा 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान है और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?

(a) P के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति 

(b) O के बाएँ से चौथे स्थान पर बैठा व्यक्ति

(c) Q के ठीक दाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति

(c) N के ठीक बाएँ स्थान पर बैठा व्यक्ति

(e) R के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति

Q15. निम्नलिखित में से कौन दाएं छोर से चौथे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) S 

(b) P 

(c) N 

(d) R 

(e) इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS:

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 30th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 30th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 30th May – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *