Latest Hindi Banking jobs   »   20th May Current Affairs Quiz for...

20th May Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 : HIV Vaccine Awareness Day, Cotton Council of India, Bharti Airtel, National Startup Advisory Council

 20th May Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 : HIV Vaccine Awareness Day, Cotton Council of India, Bharti Airtel, National Startup Advisory Council | Latest Hindi Banking jobs_3.1Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 : करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप Bank Exams 2022 के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 की 20th May, 2022 की प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे –  HIV Vaccine Awareness Day, Cotton Council of India, Bharti Airtel, National Startup Advisory Council आदि पर आधारित है.


Q1. भारत को 2021 में ___________ से अधिक मूल्य का प्रेषण प्राप्त हुआ जो कि 2021 की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक था।

(a) $189 अरब

(b) $59 अरब

(c) $89 अरब

(d) $9 अरब

(e) $69 अरब 


Q2. निम्नलिखित में से किस संस्थान के नेतृत्व में आठ संस्थानों द्वारा 5G टेस्टबेड को एक बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित किया गया है?

(a) आईआईटी मद्रास

(b) आईआईटी पलक्कड़

(c) आईआईटी खड़गपुर

(d) आईआईटी दिल्ली

(e) आईआईटी बॉम्बे 


Q3. निम्नलिखित में से किसने आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएस मुंद्रा को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(a) NSE

(b) BSE 

(c) SEBI

(d) CSE

(e) SIDBI


Q4. विश्व एड्स वैक्सीन दिवस को एचआईवी वैक्सीन जागरूकता दिवस (HVAD) के रूप में भी जाना जाता है, जिसे दुनिया भर में ______ पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

(a) 14 मई

(b) 15 मई

(c) 16 मई

(d) 17 मई

(e) 18 मई 


Q5. मुंबई के मझगांव डॉक्स में भारत में बने दो युद्धपोत आईएनएस ‘सूरत’ और ‘उदयगिरी’ को किसने लॉन्च किया है?

(a) अमित शाह

(b) राजनाथ सिंह

(c) नरेंद्र मोदी

(d) रामनाथ कोविंद

(e) नितिन गडकरी 


Q6. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) केंद्र ______ का उद्घाटन किया है।

(a) लेह

(b) जम्मू

(c) देहरादून

(d) कानपुर

(e) श्रीनगर 


Q7. केंद्र सरकार ने भारतीय कपास परिषद के गठन की घोषणा की है। निम्नलिखित में से कौन इस परिषद का अध्यक्ष है?

(a) जितेंद्र बिष्ठ

(b) दीपक वर्मा

(c) रवि दीक्षित

(d) सुरेश भाई कोटक

(e) राजेंद्र वीर सिंह 


Q8. पश्चिम मध्य रेलवे ने ________ नामक एक बैटरी चालित दोहरे मोड वाला लोकोमोटिव विकसित किया है।

(a) देवदूत

(b) नवदूत

(c) ई-लोको

(d) टेस्ला-लोको

(e) बैटरी-लोको 


Q9. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया है?

(a) सुमित अग्रवाल

(b) सुनील भारती मित्तल

(c) गोपाल वित्तल

(d) प्रखर बंसाल

(e) पुष्कल गुप्ता 


Q10. “A Place Called Home” पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।

(a) अनीता देसाई

(b) प्रीति शिनॉय 

(c) शशि देशपांडे

(d) अनुजा चौहान

(e) महाश्वेता देवी 


Q11. ‘Civil List – 2022 of IAS officers’ नामक ई-बुक का विमोचन किसने किया है?

(a) श्रीपाद येसो नायक

(b) अश्विनी कुमार चौबे

(c) राव इंद्रजीत सिंह

(d) जितेंद्र सिंह

(e) अर्जुन राम मेघवाल 


Q12. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर ____ प्रतिशत कर दिया है

(a) 7.3 

(b) 7.4

(c) 7.5

(d) 7.6

(e) 7.7


Q13. राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की चौथी बैठक की अध्यक्षता किसने की?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) निर्मला सीतारमण

(c) अश्विनी वैष्णव

(d) पीयूष गोयल

(e) अमित शाह 


Q14. निम्नलिखित में से किसने मस्क पुशबैक को प्रेरित करते हुए S&P 500 ESG इंडेक्स से हटा दिया है?

(a) टेस्ला

(b) माइक्रोसॉफ्ट

(c) ट्विटर

(d) गूगल

(e) एडोब 


Q15. महामहिम द क्वीन द्वारा किसे मानद कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (CBE) प्राप्त हुआ है?

(a) अजय पिरामल

(b) हेम सिंघल

(c) नितिन शर्मा

(d) पीयूष बंसल

(e) रोहित ठाकुर 


Solutions


S1. Ans.(c)

Sol. According to the World Bank, India has surpassed Mexico as the top remittance receiving country in 2021, pushing China to third place. In 2021, India received remittances totaling more than $89 billion.


S2. Ans.(a)

Sol. The 5G testbed was created as a collaboration project between eight institutes, led by IIT Madras.


S3. Ans.(b)

Sol. BSE Limited announced that it has approved the appointment of SS Mundra, Public Interest Director as the Chairman of the board of directors of the company.


S4. Ans.(e)

Sol. World AIDS Vaccine Day is also known as HIV Vaccine Awareness Day (HVAD) is annually observed across the globe on the 18th of May to create awareness and provide information about Acquired Immuno Deficiency Syndrome (AIDS).


S5. Ans.(b)

Sol. Defence minister Rajnath Singh has launched two made-in-India warships INS ‘Surat’ and ‘Udaygiri’ at the Mazagon Docks in Mumbai.


S6. Ans.(a)

Sol. Union Cabinet Minister of Electronics & Information Technology, Communications and Railways, Ashwini Vaishnaw has inaugurated the National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) Centre Leh, Ladakh.


S7. Ans.(d)

Sol. The Union Government has announced the formation of the Cotton Council of India under the Chairmanship of renowned veteran cotton man Suresh Bhai Kotak.


S8. Ans.(b)

Sol. West Central Railway has developed a battery-operated dual-mode locomotive named Navdoot.


S9. Ans.(c)

Sol. Bharti Airtel board has reappointed Gopal Vittal as Managing Director & CEO for a further period of five years ending on January 31, 2028.


S10. Ans.(b)

Sol. Bestselling author Preeti Shenoy is set to publish a new novel titled “A Place Called Home”, a story set in a coffee estate in Sakleshpur, Karnataka with a strong female protagonist at its core.


S11. Ans.(d) 

Sol. Jitendra Singh, Union Minister of State(MoS), Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions released the e-book ‘Civil List – 2022 of IAS officers’ at North Block, Secretariat Building, New Delhi.


S12. Ans.(a)

Sol. S&P Global Ratings cut India’s growth projection for the current fiscal to 7.3 per cent from 7.8 per cent earlier on rising inflation and the longer-than-expected Russia-Ukraine conflict.


S13. Ans.(d)

Sol. The Minister of Commerce and Industry, Consumer Affairs, Food and Public Distribution and Textiles, Shri Piyush Goyal has chaired the 4th meeting of National Startup Advisory Council (NSAC) in New Delhi.


S14. Ans.(a)

Sol. Index provider S&P Dow Jones Indices has removed Tesla (TSLA) from its widely-tracked S&P 500 ESG Index, citing issues related to claims of racial discrimination and crashes of Tesla’s autopilot vehicles. The decision prompted a harsh response from Tesla CEO Elon Musk.


S15. Ans.(a)

Sol. Chairman of the Piramal Group, Ajay Piramal has received an honorary Commander of the Order of the British Empire (CBE) by Her Majesty The Queen.  


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *