Topic- Puzzle and Seating Arrangement
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं और उनमें से कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है और शेष उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। वे सभी अलग-अलग शहरों अर्थात आगरा, नागपुर, पुणे, बनारस, नोएडा, अजमेर, देहरादून और जयपुर से संबंधित हैं।
T, जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P और T के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, जयपुर से संबंधित व्यक्ति का निकटतम पडोसी है। M आगरा से संबंधित है और T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। देहरादून से संबंधित व्यक्ति और T के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। जयपुर और देहरादून से संबंधित व्यक्ति एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी नहीं हैं। Q, M के ठीक बायें बैठा है और जयपुर से संबंधित है। R, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और T के समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन उत्तर की ओर नहीं। वह व्यक्ति जो नागपुर से संबंधित है, N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, N जो अजमेर से सम्बंधित है। बनारस और नागपुर से संबंधित व्यक्तियों के मध्य चार से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। P और O उत्तर की ओर उन्मुख हैं। R, S की समान दिशा की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R
(b) T
(c) O
(d) S
(e) Q
Q2. निम्नलिखित में से कौन देहरादून से संबंधित है?
(a) O
(b) T
(c) P
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) R
Q3. T और बनारस से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) चार
Q4. निम्नलिखित में से कौन O के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) T
(b) नागपुर से सम्बंधित व्यक्ति
(c) P
(d) अजमेर से सम्बंधित व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि T पुणे से सम्बंधित है, तो निम्नलिखित में से कौन नोएडा से सम्बंधित व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?
(a) बनारस से सम्बंधित व्यक्ति
(b) Q
(c) S
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) M
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
विभिन्न आयु के आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठते हैं। उनमें से चार कोनों पर बैठते हैं और बाहर की ओर उन्मुख हैं और शेष वर्गाकार मेज की भुजाओं के बीच में बैठते हैं और अंदर की ओर उन्मुख होते हैं। व्यक्तियों की आयु अंकगणितीय क्रम में है और उनकी आयु का योग 96 वर्ष है।
B, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, A जो कि सबसे बड़ा व्यक्ति है। A और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, Q जो 5 वर्ष का है। वह व्यक्ति जिसकी आयु 7 वर्ष है, Q से थोड़ा बड़ा है, Q जो B के बगल में बैठा है, B जो P से थोड़ा बड़ा है और Z से थोड़ा छोटा है। D और Z एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं। C, Z से बड़ा है और X से छोटा है, X जो Q के बगल में बैठा है। C, P और Z का निकटतम पड़ोसी है। केवल एक व्यक्ति D से छोटा है, D जो कोने पर बैठा है।
Q6. निम्नलिखित में से तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) Z
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. C और B की आयु का योग क्या है?
(a) 18
(b) 24
(c) 26
(d) 27
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कितने व्यक्ति Z से बड़े हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दूसरे सबसे बड़े व्यक्ति के सन्दर्भ में दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति का स्थान क्या है?
(ए) ठीक बाएं
(बी) ठीक दाएं
(सी) बाएं से दूसरा
(डी) दाएं से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक-समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, वह समूह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P
(b) A
(c) Q
(d) Z
(e) D
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
सप्ताह के अलग-अलग दिनों में अलग-अलग दलों के सात व्यक्तियों का मतदान होता है जो सोमवार से शुरू होकर रविवार को समाप्त होता है।
J के बाद कम से कम तीन व्यक्तियों ने मतदान किया है, J जोकि BJP से है। J और K के बीच तीन व्यक्तियों ने मतदान किया है, जिसका वोट उस व्यक्ति के ठीक बाद है जो BSP से है। L ने उस व्यक्ति के ठीक पहले मतदान किया है जो AAP से है और उस व्यक्ति के ठीक बाद जो कांग्रेस से है। M ने उस व्यक्ति के बाद मतदान किया है जो AAP से है लेकिन शनिवार को नहीं। N ने उस व्यक्ति से पहले मतदान किया है जो SP से है और उस व्यक्ति के बाद जो TDP से है। वह व्यक्ति जो NCP से है, O से पहले और P के बाद मतदान करता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन TDP से है?
(a) J
(b) K
(c) L
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा दल O से संबंधित है?
(a) BSP
(b) कांग्रेस
(c) SP
(d) TDP
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. SP से सम्बंधित व्यक्ति निम्नलिखित में से किस दिन मतदान कर रहा है?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. O और P के मतदान के बीच कितने दिनों का अंतर है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) M-SP
(b) J-NCP
(c) N-कांग्रेस
(d) O-BSP
(e) L-AAP
Solutions: