Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड...

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic:  Data Sufficiency 

Direction (1-15): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं: 

Q1. पाँच सदस्यों के परिवार में दो विवाहित जोड़े और तीन पीढ़ियाँ हैं, राजेश की पत्नी कौन है?

I. राजेश सुषमा और स्वराज की इकलौती संतान हैं। रोशनी राहुल की माँ है राहुल जो स्वराज की इकलौती ग्रैंडचाइल्ड है। 

II. राहुल सुषमा का इकलौता ग्रैंडचाइल्ड है। राजेश स्वराज का पुत्र है, स्वराज जो रोशनी का ससुर है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q2. पांच अलग-अलग रंग के बैग, अर्थात हरा, नीला, काला, लाल और भूरा, एक के ऊपर एक करके ढेर किए गए हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। भूरे रंग के बैग को सबसे नीचे रखा जाता है। व्यवस्था में सबसे ऊपर किस रंग का थैला रखा गया है?

I. भूरे और हरे रंग के बीच दो बैग रखे गए हैं। लाल बैग सबसे ऊपर नहीं है।

II. सबसे ऊपर रखे बैग और लाल बैग के बीच में केवल एक बैग रखा जाता है। काला बैग सबसे ऊपर नहीं रखा जाता है। 

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q3. छह व्यक्ति एक वृत्त के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। Q के सन्दर्भ में P किस स्थान पर बैठा है?

I. S, T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, T जो U के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो P के साथ नहीं बैठा है।

II. T और U, R के निकटतम पडोसी हैं, R जो Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q4. परिवार के छह सदस्यों (तीन पीढ़ियों और तीन विवाहित युगलों) V, W, X, Y, Z और A  में सबसे छोटा कौन है (उनमें से प्रत्येक की आयु अलग है)?

I. V, Y का दामाद है। Z, A का पति है, A जो W की मां है। V सबसे छोटा नहीं है।

II. A सबसे बड़ा है। W, X की माँ है, X जो A की ग्रैंडडॉटर है। Y, Z की बेटी और X की माँ का पति है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q5. सात व्यक्ति कविता, माही, ध्रुवा, रवि, शिवानी, वीणा और लोकेश सोमवार से शुरू होकर रविवार को समाप्त होने वाले सप्ताह में सेमिनार में भाग लेते हैं। मंगलवार को सेमिनार में कौन भाग लेता है?

I. लोकेश और माही के बीच तीन व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं। जितने व्यक्ति माही से पहले सेमिनार में भाग लेते हैं उतने ही व्यक्ति शिवानी के बाद सेमिनार में भाग लेते हैं।

II. रवि शिवानी से पहले सेमिनार में भाग लेता है। रवि और शिवानी के बीच दो व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं। वीणा और ध्रुवा के बीच केवल एक व्यक्ति सेमिनार में भाग लेता है, ध्रुवा जो माही के तुरंत बाद सेमिनार में भाग लेता है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q6. छह व्यक्तियों M, N, P, H, L और Z को उनकी ऊंचाई के अनुसार व्यवस्थित किया गया है। निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सबसे छोटा है?

I. M केवल एक व्यक्ति से लंबा है। Z, P और H से लंबा है, लेकिन N से छोटा है। H सबसे छोटा नहीं है। N सबसे लंबा नहीं है।

II. Z केवल एक व्यक्ति से छोटा है। H, M और L से लंबा है लेकिन P से छोटा है, P जो सबसे लंबा नहीं है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q7. बिंदु L के सन्दर्भ में, बिंदु Q किस दिशा में है?

I. बिंदु Q, बिंदु M के 3मी उत्तर में है. बिंदु R, बिंदु Q के 4मी पश्चिम में है. बिंदु V, बिंदु R के 5मी उत्तर में है. बिंदु X, बिंदु V के 6मी पूर्व में है. बिंदु L, बिंदु X के 10मी दक्षिण में है.

II. बिंदु M, बिंदु N के 4मी उत्तर में है. बिंदु R, बिंदु N के 3मी पूर्व में है। बिंदु Q, बिंदु R के 2मी दक्षिण में है। बिंदु V, बिंदु M के 5मी पश्चिम में है। बिंदु L, बिंदु V के 7मी उत्तर में है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q8. सात डिब्बे अर्थात् A, B, C, D, E, F और G को एक के ऊपर एक करके रखा गया है। डिब्बे G के नीचे कितने डिब्बे रखे हैं? 

I. डिब्बा C को ऊपर से तीसरे स्थान पर रखा गया है। डिब्बा D और F को एक साथ रखा गया है। डिब्बा E, जिसे न तो डिब्बा F और न ही डिब्बा C के आसन्न रखा गया है। D और C के बीच केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा A, जो डिब्बा B के आसन्न नहीं रखा गया है, डिब्बा B जो डिब्बा G के ऊपर किसी स्थान पर रखा गया है।

II. डिब्बा F और A के मध्य केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं, डिब्बा A जो ऊपर से दूसरे स्थान पर रखे गए हैं। डिब्बा B, जिसे न तो डिब्बा A और न ही डिब्बा F के आसन्न रखा गया है, डिब्बा F जो डिब्बा C के ठीक नीचे रखा गया है। डिब्बा D और डिब्बा C के बीच केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q9. सात व्यक्ति अर्थात् – प्रवीण, बबलू, रीतू, श्वेता, टीनू, उर्वी और विनोद की लंबाई अलग-अलग है। कितने व्यक्ति श्वेता से लम्बे हैं?

I. श्वेता टीनू, बबलू से लंबी है लेकिन प्रवीण, रीतू जितनी लंबी नहीं है। टीनू, विनोद, उर्वी से लंबी है लेकिन रीतू, श्वेता जितनी लंबी नहीं है। रीतू केवल एक व्यक्ति से छोटी है और उर्वी सबसे छोटी है।

II. टीनू, विनोद, उर्वी से लंबी है लेकिन रीतू, श्वेता जितनी लंबी नहीं है। बबलू टीनू, विनोद से लंबा है लेकिन श्वेता, रीतू जितना लंबा नहीं है। प्रवीण सबसे लंबा है। विनोद, केवल उर्वी से लम्बा है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q10. आठ व्यक्ति अर्थात् – A, B, C, D, P, Q, R और S एक वृत्ताकार मेज पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं, आवश्यक नहीं इसी क्रम में। Q के ठीक बायें कौन बैठा है?

I. P, A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। R, जो न तो A और न ही P के आसन्न बैठा है, P जो B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। A और S एक साथ बैठे हैं।  

II. B और Q के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। C, जो न तो Q और न ही D के आसन्न बैठा है, S की ओर मुख करके बैठा है। D, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।    

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q11. सात व्यक्ति T, L, M, D, K, W और H एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति M के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है?

I. M, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। T और W के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। K, W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। H और L के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। D, K के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।

II. H और K के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। या तो H या K किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। T, W के बायें बैठा है। L और T निकटतम पडोसी हैं। M, K के दायें बैठा है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q12. एक पंक्ति में निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन C के ठीक दायें बैठा है?

I. केवल तीन व्यक्ति A और D के मध्य बैठे हैं, D जो किसी एक छोर पर बैठा है। B, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, C जो F का निकटतम पडोसी नहीं है.

II. C, H के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। E, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, B जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। F न तो H का न ही E का निकटतम पडोसी है. 

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q13. L, Q, C, T और U में से सबसे बड़ा कौन है?

I. C और T, L और U से बड़े हैं।

II. Q, L से बड़ा है लेकिन C से छोटा है। 

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q14. कूट भाषा में ‘women’ के लिए क्या कूट है? 

I. कूट भाषा में ‘she Woman fast’ को ‘he ka to’ लिखा जाता है।

II. कूट भाषा में ‘she Learn Fast’ को ‘jo ka he’ लिखा जाता है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q15. सात व्यक्ति H, L, K, B, S, W और D का जन्म अलग-अलग महीनों मार्च, मई, जून, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में हुआ था लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। जून में किसका जन्म हुआ था?

I. B और H के बीच तीन व्यक्ति पैदा हुए थे। H का जन्म B के बाद हुआ था। S का जन्म D के ठीक पहले हुआ था लेकिन B के तुरंत बाद नहीं हुआ था।

II. जितने व्यक्ति K से पहले पैदा हुए हैं उतने ही व्यक्ति H के बाद पैदा हुए थे। W का जन्म L के बाद हुआ था। D का जन्म उस महीने में हुआ था, जिसमें दिनों की संख्या विषम है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।  

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

SOLUTIONS:

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_9.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_10.1

RBI Grade B/ECGC PO/ SIDBI ग्रेड A प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 8th April – Data Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *