Topic: Puzzles and Seating Arrangement
Direction (1-5): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्तियों का जन्म दो अलग-अलग तारीखों अर्थात् 12 और 16 तारीख को चार अलग-अलग महीनों अर्थात् समान वर्ष के मार्च, जून, सितंबर और अक्टूबर में हुआ है। वाणी का जन्म 30 दिनों वाले महीने में होता है। कियारा और वानी के बीच चार व्यक्तियों का जन्म होता है। उमा और कियारा के बीच दो व्यक्तियों का जन्म होता है। सूरज या तो उमा के ठीक पहले या ठीक बाद में पैदा हुआ है लेकिन उसी महीने में नहीं। सूरज का जन्म सितंबर से पहले हुआ है। फराह का जन्म गरवित से ठीक पहले हुआ है। पूजा का जन्म फराह से पहले लेकिन एमा के बाद हुआ है।
Q1. निम्नलिखित में से किसका जन्म अक्टूबर में हुआ है?
(a) फराह
(b) पूजा
(c) कियारा
(d) एमा
(e) दोनों कियारा और एमा
Q2. पूजा और उमा के बीच कितने लोग पैदा हुए हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) पाँच
Q3. पूजा के ठीक बाद किसका जन्म हुआ है?
(a) फराह
(b) जून में जन्म लेने वाला व्यक्ति
(c) गर्वित
(d) 16 को जन्म लेने वाला व्यक्ति
(e) कियारा
Q4. निम्नलिखित में से कौन समान महीने में पैदा हुए हैं?
(a) एम, वाणी
(b) सूरज, फराह
(c) पूजा, वाणी
(d) फराह, उमा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. विषम को पहचानें.
(a) पूजा
(b) सूरज
(c) फराह
(d) कियारा
(e) गर्वित
Direction (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति अर्थात् M, N, O, P, Q, R, S और T एक वर्गाकार मेज पर बैठे हैं। चार व्यक्ति मेज के चारों कोनों पर बैठते हैं और मेज के बाहर की ओर उन्मुख हैं। चार व्यक्ति चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और मेज के अंदर की ओर उन्मुख हैं। N मेज के किनारे पर बैठा है। N और T के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। M, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, S के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S मेज के कोने पर बैठा है। वह व्यक्ति जो P के विपरीत बैठा है, O के आसन्न बैठा है। O, S के आसन्न नहीं बैठा है। Q, P के आसन्न नहीं बैठा है।
Q6. M के बायें से गिनने पर T और M के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q7. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) M-Q
(b) S-O
(c) N-S
(d) R-T
(e) P-R
Q8. R के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) O
(b) M
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन R के विपरीत बैठा है?
(a) O
(b) Q
(c) M
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. T के सन्दर्भ में S का स्थान क्या है?
(a) ठीक दाएं
(b) दाएं से दूसरा
(c) बाएँ से तीसरा
(d) दाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
A, B, C, D, E, F, G और H तीन अलग-अलग विभागों अर्थात् मानव संसाधन (एचआर), बिक्री और संचालन में कम से कम दो और किसी भी विभाग में तीन से अधिक नहीं के साथ काम कर रहे आठ व्यक्ति हैं। G संचालन विभाग में कार्य करता है। D मानव संसाधन विभाग में कार्य नहीं करता है। F, A के साथ कार्य करता है। B, E के साथ कार्य करता है लेकिन बिक्री विभाग में नहीं। A न तो B और न ही G के साथ कार्य करता है। C केवल एक व्यक्ति के साथ कार्य करता है। न तो G और न ही D, C के साथ कार्य करता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन H के साथ कार्य करता है?
(a) B और E
(b) केवल C
(c) A और F
(d) केवल G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
(a) E- संचालन
(b) C- एचआर
(c) A- एचआर
(d) F- बिक्री
(e) सभी सही हैं
Q13. C निम्नलिखित में से किस विभाग में कार्य करता है?
(a) बिक्री
(b) एचआर
(c) संचालन
(d) या तो (b) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति संचालन विभाग में कार्य करता है?
(a) E और B
(b) B, E औरF
(c) B, E और G
(d) F, A और G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक-समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A, D
(b) G, A
(c) E, G
(d) C, H
(e) D, F
SOLUTIONS: