TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात बॉक्स A, B, C, D, E, F और G एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं जिसमें विभिन्न संख्याओं में चॉकलेट हैं. A से नीचे तीन से अधिक बॉक्स नहीं रखे गए हैं. A और 41 चाकलेट वाले बॉक्स के मध्य दो बॉक्स रखे गए हैं, 41 चाकलेट वाले बॉक्स को बॉक्स A के ऊपर रखा गया है. बॉक्स D में बॉक्स B की तीन गुना चाकलेट हैं. बॉक्स C में 50 चॉकलेट हैं. बॉक्स G में चॉकलेट की संख्या एक संख्या का घन है. 41 चॉकलेट वाले बॉक्स और 39 चॉकलेट वाले बॉक्स के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. 50 चाकलेट वाले बॉक्स और और 39 चॉकलेट वाले बॉक्स के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. 50 चॉकलेट वाले बॉक्स और 39 चॉकलेट वाले बॉक्स के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. 50 चॉकलेट वाले बॉक्स और 64 चॉकलेट वाले बॉक्स के मध्य दो बॉक्स रखा गया है. C और D के मध्य रखे गए बॉक्स की संख्या तथा C और 13 चाकलेट वाले बॉक्स के मध्य रखे बॉक्स की संख्या समान है. बॉक्स F में 80 चॉकलेट हैं. एक बॉक्स में 83 चॉकलेट हैं.
Q1. बॉक्स D और बॉक्स B के मध्य कितने बॉक्स रखे गए है/हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q2. बॉक्स E में कितनी चॉकलेट रखी गई है?
(a) 50
(b) 13
(c) 83
(d) 41
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किन बॉक्स में चॉकलेट की संख्या क्रमशः अधिकतम और न्यूनतम है?
(a) G, E
(b) B, D
(c) B, A
(d) A, B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य नहीं है?
(a) 50-C
(b) 13-B
(c) 41-E
(d) 64-G
(e) सभी सत्य हैं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स B के ठीक नीचे रखा गया है?
(a) G
(b) C
(c) A
(d)कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं। निर्धारित कीजिये कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये:
Q6. आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्तीय मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A के विपरीत कौन है?
I. D, F के दायें से दूसरे स्थान और E के विपरीत बैठा है। A, B और C का निकटतम पड़ोसी है।
II. G, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, E जो A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q7. D, E, F, G, H और J में से कौन परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करता है?
I. D के अंक G और J से अधिक थे तथा E के अंक F की तुलना में कम थे।
II. E, G से कम अंक प्राप्त करता है। J, G और H से अधिक अंक प्राप्त करता है। F और G या F और H के मध्य कोई भी अंक प्राप्त नहीं करता।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q8. एक सीधी रेखा में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर V, W, X, Y और Z में से , कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
I. W, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Z, Y का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
II. V, Y के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। W, X का ठीक दायें ओर बैठा है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q9. S, E से किस प्रकार संबंधित है?
I. W, X का पिता है और P, E का ग्रैंडसन है, E जो W की पत्नी है।
II. G, S की माँ और W की पुत्रवधू है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q10. पांच मित्र P, Q, R, S और T की अलग अलग लम्बाई में से कौन सबसे लंबा है?
I. R, केवल एक मित्र से लंबा है। केवल एक मित्र T से लंबा है। P, सबसे छोटा नहीं है।
II. R, तीन व्यक्तियों से छोटा है। केवल एक व्यक्ति T से लंबा है। P, समूह में न तो सबसे लंबा ना सबसे छोटा है। Q, समूह में सबसे छोटा है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में
“Rightful due political economy” को ” S@12 E#5 Q#12 F#25″ के रूप मे कूटबद्ध किया जाता है.
There are numerous ways ” को ” U#5 B#5 O@19 X@19″ के रूप मे कूटबद्ध किया जाता है.
Work culture provide good” को ” X@11 D#5 Q#5 H@4″ के रूप मे कूटबद्ध किया जाता है.
Q11. दिए गए कूट भाषा में ‘neighbour’ के लिए कूट क्या है?
(a) M#20
(b) O#18
(c) N#18
(d) S#20
(e) इनमें से कोई नही
Q12. दिए गए कूट भाषा में ‘proximity’ के लिए क्या कूट है?
(a) R#25
(b) M#25
(c) Q#25
(d) L#25
(e) इनमें से कोई नही
Q13. दिए गए कूट भाषा में ‘ Nothing good’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) O#7 H@4
(b) S@5 X#12
(c) O@5 H#15
(d) T@5 W#12
(e) इनमें से कोई नही
Q14. दिए गए कूट भाषा में ‘great scholar’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) X#7 V@5
(b) H#20 T#18
(c) H@7 T@5
(d) G#7 T@5
(e) इनमें से कोई नही
Q15. दिए गए कूट भाषा में ‘ publicly enforcing’ को किस रूप में लिखा जायेगा?
(a) R@25 F#7
(b) Q#25 F#7
(c) Q@25 F@7
(d) Q@12 F#14
(e) इनमें से कोई नही
Solutions: