Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज...

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 14th March – Series

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 14th March – Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Series


Direction (1-5): संख्याओं और अक्षरों के अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

9 A 6 3 W 8 E 0 S 5 T 2 F 7 Y G 4 1 H U 0 7 I 8 K 9 O 2 L 5 M P 0 C 4 B 6 D 9 3 X 

Q1. दी गई श्रृंखला में ‘T’ और ‘C’ के बीच कितनी विषम संख्याएँ हैं?

(a) सात

(b) पाँच

(c) चार

(d) छह

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. यदि दी गई श्रृंखला में से सभी सम संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘L’ के बायें से 17वां है (0 को सम संख्या माना जाता है)?

(a) W 

(b) E 

(c) 3 

(d) S 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q3. ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनके ठीक पहले 3 से बड़ी संख्या है?

(a) चार

(b) छह

(c) पांच

(d) सात

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. बायें छोर से 8वीं और दायें छोर से 8वीं संख्या का योग कितना है?

(a) 13 

(b) 15 

(c) 14 

(d) 16 

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q5. Y के सन्दर्भ में उस तत्व का स्थान क्या है जिसके ठीक पहले ‘0’ है और ठीक बाद एक स्वर है? 

(a) बाएं से छठा 

(b) दाएं से आठवां

(c) दाएं से सातवां 

(d) दाएं से छठा  

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (6-10): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।


759    594    396    444    372    423

 

Q6. यदि दूसरी सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक को दूसरी सबसे छोटी संख्या के पहले अंक से विभाजित किया जाए तो परिणाम क्या होता है? 

(a) 2.1 

(b) 1.8 

(c) 2.3 

(d) 1.6 

(e) कोई नहीं 

Q7. यदि संख्याओं में सभी सम अंकों में से एक घटा दिया जाता है, तो कितनी संख्याओं में एक अंक संख्या के भीतर एक से अधिक बार आता है?

(a) दो 

(b) एक 

(c) चार 

(d) तीन 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो बाएं छोर से तीसरी और दाएं छोर से दूसरी संख्या के बीच का अंतर क्या है?

(a) 190 

(b) 171

(c) 221 

(d) 118 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले अंक में 1 जोड़ा जाता है और फिर प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बड़ी संख्या होगी?

(a) 423 

(b) 594 

(c) 759 

(d) 444 

(e) कोई नहीं

Q10. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्न में से कौन सी सबसे छोटी संख्या होगी?

(a) 444 

(b) 396 

(c) 372 

(d) 423 

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित व्यवस्था का  ध्यानपूर्वक अध्ययन करने-

 K Z 3 + T % & I H N ! 8 $ J Q 1 L M * @ Y R 2 4 # D F = 

Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक संख्या है या ठीक पहले एक अक्षर है, लेकिन दोनों नहीं हैं?

(a) कोई नहीं  

(b) एक 

(c) दो  

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक

Q12. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) 3 Z D F 

(b) % T 2 4 

(c) K T = 4 

(d) % I 2 Y 

(e) + # 3 D 

Q13. 3 Z T, & H %  से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार Q J L ______  से संबंधित है? 

(a) Y R * 

(b) * Y M 

(c) @ * R 

(d) @ Y L 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद या तो एक प्रतीक है या ठीक पहले एक अक्षर है, लेकिन दोनों नहीं हैं?

(a) कोई नहीं  

(b) एक  

(c) दो 

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक

Q15. ऐसे कितने अक्षर हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक संख्या है या ठीक पहले एक प्रतीक है लेकिन दोनों नहीं हैं?

(a) कोई नहीं

(b) एक 

(c) दो 

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक

Solutions:

S1. Ans.(b)
Sol. Clearly, there are five odd numbers between ‘T’ and ‘C’ in the given series.

S2. Ans.(a)
Sol. Clearly, ‘W’ is 17th to the left of ‘L’.

S3. Ans.(b)
Sol. 5T, 7Y, 8K, 5M, 4B, 6D
Clearly, there are six consonants which are immediately preceded by a number which is greater than 3.

S4. Ans.(d)
Sol. 8th number from the left end = 7
8th number from the right end= 9
Clearly, their sum is 16.

S5. Ans.(c)
Sol. Clearly, the element which is preceded by a ‘0’ and immediately followed a vowel is seventh to the right of Y.

S6. Ans.(d)
Sol. Given Series = 759 594 396 444 372 423
second-highest number- 594
second-lowest number- 396
Resultant = 5 ÷ 3 = 1.6

S7. Ans.(a)
Sol. Given Series = 759 594 396 444 372 423
After subtraction = 759 593 395 333 371 313
Therefore, option a is the correct answer.

S8. Ans.(b)
Sol. Given Series = 759 594 396 444 372 423
After rearrangement = 372 396 423 444 594 759
Required difference = 594 – 423 = 171
Therefore, option B is the correct answer.

S9. Ans.(c)
Sol. Given Series = 759 594 396 444 372 423
After adding 1 = 859 694 496 544 472 523
After interchange = 958 496 694 445 274 325
Therefore, option C is the answer.

S10. Ans.(d)
Sol. Given Series = 759 594 396 444 372 423
After interchange = 579 954 936 444 732 243
Therefore, option D is the correct answer.

S11. Ans.(d)
Sol. K Z 3 + T % & I H N ! 8 $ J Q 1 L M * @ Y R 2 4 # D F =

S12. Ans.(e)
Sol. In all other groups, the 3rd and 4th elements occupy the same positions from the right in the given arrangement as the first and 2nd elements respectively from the left end.

S13. Ans.(b)
Sol. In each pair, the 1st, 2nd and 3rd elements of the 1st term move 4, 7 and 1 steps forward respectively to give the corresponding elements of the 2nd term.

S14. Ans.(e)
Sol. K Z 3 + T % & I H N ! 8 $ J Q 1 L M * @ Y R 2 4 # D F =

S15. Ans.(e)
Sol. K Z 3 + T % & I H N ! 8 $ J Q 10 L M * @ Y R 2 4 # D F =

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 14th March – Series | Latest Hindi Banking jobs_6.1