Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th March – Practice Set

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

 Directions (1-10): प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए :

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. हरीश 8 घंटों में 720 किमी की दूरी तय करता है। यदि  शिवम की गति, हरीश की गति का 4/3 वां  है, तो हरीश द्वारा तय की गयी दूरी के 3/4 वें हिस्से  को तय करने में शिवम् द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिये।
(a) 5 घंटे 
(b) 3.6 घंटे 
(c) 4 घंटे 
(d) 4.5 घंटे 
(e) 5.2 घंटे 

Q12. A और B दो योजनाओं में क्रमश: दो वर्षों के लिए कुल 10000 रु. का निवेश करते हैं। A चक्रवृद्धि ब्याज पर 10% वार्षिक दर पर निवेश करता है जबकि B साधारण ब्याज पर  12.5% वार्षिक दर पर निवेश करता है। यदि B द्वारा अर्जित ब्याज, A से 660 रु. अधिक है,  तो B द्वारा निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिये।
(a) Rs 4000
(b) Rs 5500
(c) Rs 6000
(d) Rs 6500
(e) Rs 5000

Q13. एक नाविक किसी एक बिंदु से धारा के अनुकूल नाव चलाना शुरू करता है। 180 किमी की दूरी तय करने के बाद, नाविक अपने आरंभिक स्थान पर वापिस आ जाता है। यदि शांत जल में नाव  की गति 36 किमी प्रति घंटा है और धारा की गति 9 किमी प्रति घंटा है, तो नाविक द्वारा पूरी यात्रा के दौरान लिया गया कुल समय ज्ञात कीजिये। 
(a) 9 घंटे 30 मिनट
(b) 10 घंटे 40 मिनट
(c) 8 घंटे 20 मिनट
(d) 9 घंटे 50 मिनट
(e) 10 घंटे 30 मिनट

Q14. एक लंबवृत्तीय बेलन के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल के बीच का अनुपात 3 : 5 है।  यदि बेलन का आयतन 96π घन सेमी है, तो बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
(a) 48π घन सेमी
(b) 52π घन सेमी
(c) 46π घन सेमी
(d) 54π घन सेमी
(e) 60 π घन सेमी

Q15. 4 क्रमागत सम संख्याएं हैं। यदि पहली तीन संख्याओं का योग 108 है, तो सबसे छोटी और सबसे बड़ी का गुणनफल ज्ञात कीजिये। 
(a) 1260
(b) 1292
(c) 1280
(d) 1360
(e) 1428

Solutions :

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_150.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *