Latest Hindi Banking jobs   »   Will there be RBI assistant exam...

Will there be RBI assistant exam in 2022?: क्या RBI साल 2022 में आयोजित करेगा असिस्टेंट RBI असिस्टेंट एग्जाम?

Will there be RBI assistant exam in 2022?: क्या RBI साल 2022 में आयोजित करेगा असिस्टेंट RBI असिस्टेंट एग्जाम? | Latest Hindi Banking jobs_3.1


RBI Assistant Exam 2022: वे सभी उम्मीदवार जिनके मन में यह सवाल बार-बार आ रहा था कि क्या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2022 में RBI असिस्टेंट के पद के लिए अधिसूचना जारी करेगा या नहीं. उनका इंतेजार आज खत्म हुआ क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 14 फरवरी 2022 को RBI असिस्टेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. RBI ने असिस्टेंट के पद के लिए कुल 950 वेकेंसी जारी की है. इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें. उम्मीदवारों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में असिस्टेंट परीक्षा की पहले से तैयार होना चाहिए यदि वे 2022 में बैंकिंग उद्योग में नौकरी सुरक्षित करना चाहते हैं.

RBI असिस्टेंट भर्ती के लिए दो ऑनलाइन परीक्षाएं यानी प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा आयोजित की जाती है, इसके बाद उम्मीदवारों का एक भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test) होता है. उम्मीदवारों को RBI में असिस्टेंट के रूप में नौकरी पाने के लिए इन चयन प्रक्रियाओं को क्लियर करना होता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल देश-भर के RBI कार्यलयों में असिस्टेंट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है. इसी तरह इस साल भी RBI असिस्टेंट भर्ती 2022 अधिसूचना 14 फरवरी 2022 को जारी  कर दी है. उम्मीदवार पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न (Eligibility Criteria, Exam Pattern) और आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

RBI assistant 2022 notification


Will There be RBI Assistant Exam in 2022?

RBI असिस्टेंट भर्ती 2022 (RBI assistant) अधिसूचना अब जारी कर दी गई हुई इसलिए बैंकिंग उम्मीदवारों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2022 में असिस्टेंट के पद के लिए अधिसूचना जारी करेगा या नहीं. यह देखते हुए कि RBI ने 2021 में RBI असिस्टेंट के लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की थी, इसलिए इसकी संभावना और भी बढ़ जाती है कि RBI असिस्टेंट अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी शुरू कर दें और तारीखों के आने का इंतजार न करें. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पहले से तैयार होना चाहिए यदि वे 2022 में बैंकिंग RBI जैसे प्रतिष्टित संगठन में नौकरी सुरक्षित करना चाहते हैं.

इसलिए, उम्मीदवारों को उनकी तैयारी में मदद करने के लिए बैंकर्सअड्डा टीम उनके साथ है और सभी सेक्शन और टॉपिक को कवर करते हुए हमारे एक्सपर्ट द्वारा डिज़ाइन किया गया बेस्ट कोर्स शुरू कर रही है, जो उम्मीदवारों की RBI असिस्टेंट भर्ती 2022 में सिलेक्शन पाने मदद करेगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स में रजिस्टर करके इसका हिस्सा बन सकते हैं और अपनी सफलता की राह सुनिश्चित कर सकते हैं.

जानिए, RBI असिस्टेंट को कितनी मिलती है सैलरी (What Is The Salary Of RBI Assistant ?)

RBI Assistant Cut-off 2022:  यहाँ देखें RBI असिस्टेंट पिछले वर्षों के कट-ऑफ मार्क्स

adda247

RBI Assistant 2022: Important dates

RBI ने RBI Assistant भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवार RBI असिस्टेंट भर्ती 2022 अधिसूचना की सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर सकते हैं.

RBI Assistant 2022 Notification: Important Dates

Events

Important Dates

RBI assistant 2022
official notification

14th February 2022

Application start date

14th February 2022

Application end date

8th March 2022

Last Date to submit
application fees

8th March 2022

Also Check,

FAQs: RBI Assistant Recruitment 2022

Q. क्या साल 2022 में RBI असिस्टेंट परीक्षा होगी?

Ans. जी हां, इस साल आरबीआई असिस्‍टेंट परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी.


Q. RBI असिस्टेंट परीक्षा कब होगी?

Ans. आरबीआई असिस्टेंट 2022 प्रीलिम्स परीक्षा (tentative ) तिथि 26 से 27 मार्च 2022 है.


Q. RBI असिस्टेंट के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

Ans. पात्रता संबंधी सभी आवश्यक विवरण ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त किए जा सकते हैं.


Q. क्या आरबीआई असिस्टेंट के लिए कोई साक्षात्कार है?

Ans. नहीं.


Q. RBI असिस्टेंट परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित की जाती है?

Ans. RBI असिस्टेंट परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.