TOPIC: Seating Arrangement, Syllogism, Series
Direction (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए तीन कथनों को सत्य मानना चाहिए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Q1. कथन: कम से कम कूलर गैस है. सभी गैस बाल्टी है. कोई कूलर फ्लिपकार्ट नहीं है।
निष्कर्ष:
I. सभी बाल्टी कभी भी फ्लिपकार्ट नहीं हो सकती।
II. कुछ गैस फ्लिपकार्ट हो सकते हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q2. कथन: केवल इंडिया विनीत है। कुछ इंडिया रिलायंस है. केवल कुछ रिलायंस एयरटेल हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ एयरटेल विनीत हो सकते हैं।
II. कुछ एयरटेल कभी इंडिया नहीं हो सकते।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q3. कथन: केवल कुछ बेडशीट पिलो है. कोई पिलो कुशन नहीं है। केवल पिलो ब्लैंकेट है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ब्लैंकेट बेडशीट हैं.
II. केवल कुशन बेडशीट है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q4. कथन: कोई चिली रेड नहीं है. कम से कम रेड ग्रीन है. केवल ग्रीन बिग है।
निष्कर्ष:
I. ऑल बिग चिल्ली है.
II. कुछ बिग चिली नहीं है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q5. कथन: सभी एलजी सैमसंग हैं। सभी एलजी माइक्रोमैक्स हैं। केवल माइक्रोमैक्स ही लेनोवो है।
निष्कर्ष:
I. कुछ लेनोवो एलजी हो सकते हैं।
II. कुछ सैमसंग माइक्रोमैक्स है।
(ए) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(बी) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(डी) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पाँच मित्र A, B, C, D और E यात्रा करते समय पढ़ना पसंद करते हैं। वे जिन लेखकों को पढ़ना पसंद करते है वे हैं डैन ब्राउन, जेफरी आर्चर, दुर्जोय दत्ता, खालिद होसैनी और सिडनी शेल्डन लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। वे जिन स्थानों की यात्रा कर रहे हैं वे हैं फ्रांस, कनाडा, यूके, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया। वह व्यक्ति जो जर्मनी की यात्रा कर रहा है, खालिद होसैनी को नहीं पढ़ता है। A, जेफरी आर्चर को पढ़ते हुए फ्रांस जा रहा है। B खालिद हुसैनी पढ़ता है, जबकि D दुर्जॉय दत्ता का आनंद लेता है। जर्मनी और यूके की यात्रा करने वाले व्यक्ति डैन ब्राउन नहीं पढ़ रहे हैं। C ऑस्ट्रेलिया जा रहा है और सिडनी शेल्डन को पढ़ता है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन जर्मनी गया?
(a) E
(b) D
(c) B
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. वह संयोजन ज्ञात कीजिए जो गलत है?
(a) E – कनाडा
(b) C – ऑस्ट्रेलिया
(c) B – फ्रांस
(d) D – जर्मनी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. B के संबंध में क्या सत्य है?
(a) डैन ब्राउन पढ़ता है
(b) खालिद हुसैनी पढ़ता है
(c) ऑस्ट्रेलिया की यात्रा
(d) जर्मनी की यात्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कनाडा की यात्रा कौन करता है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. लेखक-यात्रा गंतव्य का गलत संयोजन ज्ञात कीजिए?
(a) डैन ब्राउन – कनाडा
(b) फ्रांस – दुर्जोय दत्ता
(c) जर्मनी – दुर्जोय दत्ता
(d) ऑस्ट्रेलिया – सिडनी शेल्डन
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
H @ T R $ D % E J ^ K & L A * N π B V £ C © O Z µ X ¥ W α € U P Ω M ∞ I
Q11. यदि बाएं छोर से तीसरे, आठवें और 16वें तत्व का प्रयोग करके प्रत्येक अक्षर का एक बार प्रयोग किया जाए तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई श्रंखला में ‘W’ के ठीक बाईं ओर स्थित व्यक्ति के सन्दर्भ में ‘&’ का स्थान क्या है?
(a) बाएं से पंद्रहवां
(b) बाएं से सोलहवां
(c) बाएं से चौदहवां
(d) बाएं से सत्रहवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ऐसे कितने अक्षर हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद में एक प्रतीक है?
(a) आठ
(b) सात
(c) छह
(d) नौ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से 12वें तत्व के बायें से 9वां है?
(a) π
(b) B
(c) *
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ऐसे कितने स्वर हैं जिनके ठीक पहले एक प्रतीक और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (16-20): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज पर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। चार लोग मेज के चारों कोनों पर बैठे हैं और मेज के अंदर की ओर उन्मुख हैं। चार व्यक्ति चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और मेज के बाहर की ओर उन्मुख हैं। B, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। E, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। E और H के बीच एक व्यक्ति बैठा है। G, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है,D जो G के आसन्न नहीं बैठा है। F कोने पर नहीं बैठा है।
Q16. F के बायें से गिनने पर F और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) चार
(e) तीन
Q17. B के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) H
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q18. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) G
(b) H
(c) D
(d) E
(e) B
Q19. F के बायें से गिनने पर F और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) तीन
Q20. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) C टेबल के अंदर उन्मुख है।
(b) G, A का पड़ोसी है।
(c) E, G की ओर उन्मुख है।
(d) H, C की ओर उन्मुख है
(e) सभी सत्य हैं