Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज...

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 11th February – Puzzle, Syllogism

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 11th February – Puzzle, Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: 

 Direction (1-5): प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन और कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों के अनुसार तार्किक रूप से अनुसरण करता है। निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

Q1. कथन: K ≤ M = R ≤ Q < X = Z < E, F > X = C > O ≥ J 

निष्कर्ष: 

I. R < F 

II. J > M

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q2. कथन: P ≥ V ≥ Y, Q > T ≥ U, U > P ≤ W = O 

निष्कर्ष: 

I. W > Y 

II. Y = W

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q3. कथन: B > P < D = E ≥ F ≥ I < G, D ≥ W > R = S 

निष्कर्ष: 

I. P > R 

II. W ≥ I

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q4. कथन: J > K = M > O > N < B, O ≥ V > H = X

निष्कर्ष: 

I. J < V 

II. K < X

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q5. कथन: I = L ≤ J, S = Y ≤ U ≤ I, J > H = G > V 

निष्कर्ष: 

I. J ≥ S 

II. L ≥ V

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q6. कथन: कोई क्विल्ट वूलन नहीं है। केवल कुछ वूलन फैब्रिक हैं। केवल कुछ फैब्रिक सिल्क हैं।

निष्कर्ष: 

I. कुछ क्लिल्ट फैब्रिक नहीं हैं

II. कुछ सिल्क वूलन नहीं हैं

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q7. कथन: केवल कुछ शेड्स कैंप हैं। कुछ कैंप फायर हैं। सभी फायर म्यूजिक हैं।

निष्कर्ष: 

I. सभी कैंप फायर हैं

II. कुछ कैंप फायर नहीं हैं।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q8. कथन: केवल कुछ ईयर ईयररिंग्स हैं। कोई इयररिंग्स फाइबर नहीं हैं। केवल कुछ फाइबर गॉगल हैं।

निष्कर्ष: 

I. कुछ इयर फाइबर नहीं हैं

II. कुछ गॉगल इयररिंग्स नहीं हैं।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q9. कथन: केवल कुछ क्लासिक वेस्टर्न हैं। केवल कुछ वेस्टर्न जैज़ हैं। सभी वेस्टर्न और जैज सालसा हैं।

निष्कर्ष: 

I. कुछ जैज़ क्लासिक नहीं हैं

II. सभी क्लासिक सालसा हो सकते हैं. 

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 


Q10. कथन: केवल कुछ राइम्स पोयम हैं। कुछ पोयम्स लिमेरिक्स नहीं हैं। कुछ लिमेरिक्स वर्सेज नहीं हैं।

निष्कर्ष: 

I. कुछ राइम्स लिमेरिक्स हैं। 

II. कोई राइम्स लिमेरिक्स नहीं हैं।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ का मुख अंदर की ओर है और कुछ का मुख बाहर की ओर है। R, N के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। F, R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, R जो अंदर की ओर उन्मुख है। W, N के ठीक बायें बैठा है। दोनों ओर से गिनने पर F और W के बीच कम से कम एक व्यक्ति बैठा है। G, जो F का पड़ोसी नहीं है, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q, F का पड़ोसी नहीं है और N की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। Q के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। G, F के दायें से तीसरे स्थान पर नहीं बैठा है, F जो J की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। J और M के बीच एक व्यक्ति बैठा है, M जो N का पड़ोसी नहीं है, और Q की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। 

Q11. निम्नलिखित में से कौन F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) N 

(b) Q 

(c) G 

(d) W 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. R का पड़ोसी कौन है?

(a) Q 

(b) J 

(c) G 

(d) N 

(e) F 

Q13. कितने लोग अंदर की ओर उन्मुख हैं?

(a) चार 

(b) पाँच

(c) दो 

(d) तीन 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. निम्नलिखित में से गलत कथन/कथनों को ज्ञात कीजिए।

1. G के दायें ओर से गिने जाने पर G और N के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं।

2. जब M के बायें से गिना जाता है तो F और M के बीच एक व्यक्ति बैठा है।

3. J और W समान दिशा की ओर उन्मुख हैं।

(a) केवल 1 

(b) दोनों 1 और 3 

(c) दोनों 2 और 3 

(d) केवल 3 

(e) सभी सत्य हैं 

Q15. विषम को पहचानें।

(a) G 

(b) M 

(c) J 

(d) N 

(e) Q

SOLUTIONS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *