Latest Hindi Banking jobs   »   FSSAI Exam 2022: जानिए, 30 दिनों...

FSSAI Exam 2022: जानिए, 30 दिनों में कैसे क्रैक करें FSSAI परीक्षा

FSSAI Exam 2022: जानिए, 30 दिनों में कैसे क्रैक करें FSSAI परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1


भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI- Food Safety and Standards
Authority of India)
ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर FSSAI परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा तिथियों को जारी कर दिया
है।
FSSAI परीक्षा 2022 आगामी 28, 29, 30 और
31 मार्च 2022
को आयोजित होने वाली हैं।
FSSAI परीक्षा 2022 में शामिल होने
वाले कई उम्मीदवारों के प्रश्न हम तक आए जिसमें वे हमसे पूछ रहे हैं कि
क्या हम एक महीने में FSSAI को क्रैक कर सकते हैं?’
इसलिए, आज इस आर्टिकल में हम इस प्रश्न का उत्तर देने
जा रहे हैं और हम एक महीने में
FSSAI परीक्षा को क्रैक करने
के लिए तैयारी के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी बताएंगे।


FSSAI CBT Stage 1 Exam Dates


 

क्या हम एक महीने
में
FSSAI परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं?

हां, उम्मीदवार एक महीने में FSSAI परीक्षा 2022 को आसानी
से पास कर सकते हैं यदि उन्होंने सही
STRATEGY के साथ अच्छी
तरह से तैयारी की हो। एक महीने में परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको
FSSAI परीक्षा पैटर्न और इसकी मूल्यांकन योजना को समझने की जरूरत है और फिर
आपको उसी के अनुसार तैयारी करनी होगा। हमारी सलाह है कि पिछले वर्षों के पेपर
देखकर परीक्षा का पैटर्न समझने की कोशिश करें तथा उन विषयों की अधिक प्रैक्टिस
करें जिनमें परीक्षा में अच्छी मात्रा में वेटेज हो।

 

नीचे परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। अभ्यर्थियों
को सलाह है कि हर बिंदु को अच्छे से फॉलो करें जिससे उन्हें सफलता प्राप्त करने
में मदद मिले-

 

1. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को समझने
की कोशिश करें और परीक्षा के पैटर्न
, उसके कठिनाई स्तर और
परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार को सही से देखें।

2. पिछले वर्ष के पेपर के विश्लेषण के
आधार पर तैयारी की योजना बनाएं।

3. जैसा कि ऊपर बताया गया है, उन विषयों
का अध्ययन करें जिनमें परीक्षा के अंकों को वेटेज ज्यादा हो।

4. सिलेबस के अनुसार तैयारी करें और व्यर्थ
की चीज़ों को परीक्षा तक पूर्णतः छोड़ दें।

5. परीक्षा की तैयारी करते समय रिवीज़न
नोट्स भी बनाएं।

6. एक बार जब आप सिलेबस पूरा कर लें तो
हमारे
Adda247 प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फुल मॉक तथा सेक्शनल
टेस्ट दें। इसके साथ ही आप डेली क्विज़ भी सॉल्व कर सकते हैं।

7. मॉक देने के बाद उनका रिव्यू भी करें
तथा अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश करें जिससे रियल परीक्षा के समय आप उन गलतियों
को दोहराएँ नहीं।

8. खुद पर और अपनी तैयारी पर विश्वास
रखें। किसी भी नकारात्मक विचार से इस वक्त खुद को दूर रखें।

 

FSSAI Admit Card for CBT Stage 1

 

 

उम्मीद है कि ये
सुझाव तैयारी में आपकी मदद करेंगे। शुभकामनाएं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *