Latest Hindi Banking jobs   »   Exim Bank Syllabus & Exam Pattern...

Exim Bank Syllabus & Exam Pattern 2022: एक्ज़िम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी विस्तृत परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस, देखें महत्वपूर्ण टॉपिक की डिटेल

Exim Bank Syllabus & Exam Pattern 2022: एक्ज़िम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी विस्तृत परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस, देखें महत्वपूर्ण टॉपिक की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

एक्ज़िम बैंक  ने मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है. आयात तथा निर्यात बैंक (Exim Bank) उन उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित करने वाला है जिन्होंने सफलतापूर्वक Exim Bank recruitment 2022 के लिए रजिस्टर किया है. एक्ज़िम बैंक ने 7 अप्रैल 2022 को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा 2022 के लिए एक्ज़िम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी एडमिट कार्ड 2022 (Exim Bank Management Trainee Admit Card 2022) जारी किया है. उम्मीदवार एक्ज़िम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या इस आर्टिकल से सीधे एक्ज़िम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें उम्मीदवारों के लिए EXIM बैंक एडमिट कार्ड 2022 परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य हैं और इसके बिना उन्हें परीक्षा पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा में बैठने नही दिया जाएगा कर दिया जाता है.




जैसा कि हम सभी जानते विस्तृत पाठ्यक्रम को जानकर तथा उसी के अनुसार तैयारी किए जाने पर उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद मिलती है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को देने के योग्य हैं। इसलिए, उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए, आज हम Management Trainee के लिए एक्ज़िम बैंक परीक्षा 2022 के सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न पर चर्चा करने वाले हैं-


Exim Bank Management Trainee Admit Card 2022: Download Link

 

एक्ज़िम बैंक परीक्षा 2022

 

Exim Bank recruitment 2022 के ज़रिए Management Trainee के पद के लिए कुल 25 वैकेंसी जारी की गई है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिना किसी देरी के परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। तैयारी शुरू करने के लिए, उम्मीदवारों को पूछे जाने वाले विषयों और उनके वेटेज की जानकारी करने के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न पता होना चाहिए। उम्मीदवार नीचे दिए गए आर्टिकल से Exim Bank Syllabus and exam pattern 2022 की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

एक्ज़िम बैंक परीक्षा 2022- परीक्षा पैटर्न

 

विस्तृत पाठ्यक्रम जानने से पहले, आइए क्ज़िम बैंक परीक्षा पैटर्न 2022 को देख लेते हैं। Exim Bank
recruitment 2022
ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के चरणों के आधार पर की जाएगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2022 में 4 सेक्शन होंगे तथा इसके साथ ही अंग्रेजी भाषा और व्यावसायिक भाषा (
Professional Language) का एक वर्णनात्मक पेपर (descriptive paper) होगा।

 

Name of
Test

No. of
Questions

Max. Marks

Time

Reasoning

20

20

80 minutes

English Language

20

20

Quantitative
Aptitude

20

20

Financial Awareness with reference to the banking
industry

40

40

Descriptive
Paper on English

Essay – 1
Letter Writing – 1

25

25

35 minutes

Descriptive Paper on Professional Knowledge

Question
1 Question 2 Question 3

15

15

20

35
minutes

Total

105

200

150 minutes

 

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

 

एक्ज़िम बैंक परीक्षा 2022-परीक्षा सिलेबस

 

उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से Quantitative Aptitude, Reasoning Ability, English Language,
Computer Knowledge तथा General Awareness
के विस्तृत पाठ्यक्रम को देख सकते हैं-


Quantitative Aptitude

Reasoning Ability

English Language

Computer Knowledge

General Awareness

Discount

Decimals and Fractions

Fundamental arithmetical operations

Ratio and Time

Mensuration

The relationship between Numbers

Ratio and Proportion

Computation

Time and Distance

Number Systems

Use of Tables and Graphs

Profit and Loss

Time and Work

Percentages

Averages

Interest etc

Judgment

Non-Verbal Series

Analytical Functions

Number Series

Arithmetical Computation

Decision Making

Figure Classification

Visual Memory

Analysis

Space Visualization

Observation

Problem Solving

Similarities and Differences

Relationship Concepts etc

Sentence Completion

Vocabulary

Passage Completion

Word Formation

Sentence Rearrangement

Fill in the Blanks

Unseen Passages

Idioms & Phrases

Verb Agreement

Theme detection

Error Correction

Articles

Conclusion

Tenses

Verb

Adverb

Synonyms

Grammar

Antonyms

Comprehension

Internet Usage

Operating System etc

MS Power-Point – Presentation

Computer Fundamentals

MS Excel – Spread Sheets

Computer Software

Word Processing – MS Word

Current Ministers & Governors

Sports

Capitals & Currencies

Indian Financial System

Current Affairs

Abbreviations and Economic
Terminologies

Books & Authors

Government Schemes

Science & Technology

Summits & Conferences etc

 


Exim Bank Syllabus 2022, Management Trainee Exam Pattern_70.1

 

एक्ज़िम बैंक परीक्षा 2022 सिलेबस – FAQs

 

Q. Exim Bank परीक्षा 2022 का सिलेबस क्या है?

Ans. Exim Bank परीक्षा 2022 का सिलेबस ऊपर दिए आर्टिकल में दिया गया है।

 

Q. क्या Exim Bank परीक्षा 2022 में नकारात्मक मूल्यांकन है?

Ans. हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

 

Q. Exim Bank
recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

Also Read,

Exim Bank Syllabus & Exam Pattern 2022: एक्ज़िम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी विस्तृत परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस, देखें महत्वपूर्ण टॉपिक की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_5.1