TOPIC: Direction Sense, Coding-Decoding
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
J, I, O, D, C, R, P, Q और M एक सीधी रेखा में या तो उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। J के दाईं ओर केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। J का मुख उत्तर दिशा की ओर है। I, J से तीन स्थान दूर बायीं दिशा में बैठा हूं। I और J विपरीत दिशाओं की ओर उन्मुख हैं। I, R से दो स्थान दूर बैठा है, R जो किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। R, C के ठीक दायें बैठा है। C, M से दो स्थान दूर बैठा है। I के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख समान दिशा में है। O, R के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। D, R के दायें बैठा है। P, पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। D और C समान दिशाओं की ओर उन्मुख हैं। J, Q के दायीं ओर बैठा है। P और O दोनों का मुख M की विपरीत दिशा में है।
Q1. यदि I और J अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो Q के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा होगा?
(a) P
(b) C
(c) M
(d) I
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. बाएं छोर से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति और O के ठीक दाएं बैठे व्यक्ति के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q3. D के सन्दर्भ में C का स्थान क्या है?
(a) D के निकटतम पडोसी के दायें से तीसरा
(b) बाएं से चौथा
(c) दाएं से तीसरा
(d) बाएं से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. पंक्ति के मध्य में कौन बैठा है?
(a) वह व्यक्ति, जो M के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है
(b) वह व्यक्ति, जो C और P के बीच बैठा है
(c) वह व्यक्ति, जो I के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(d) वह व्यक्ति, जो P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. विषम को पहचानें.
(a) D
(b) C
(c) M
(d) J
(e) O
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु J, बिंदु K के 10 मीटर उत्तर में है, बिंदु K जो बिंदु L के 7 मीटर पश्चिम में है। बिंदु M, बिंदु L के 5 मीटर दक्षिण में है। बिंदु P, बिंदु J के 9 मीटर पूर्व में है। बिंदु L, बिंदु K और बिंदु N के बीच का मध्य बिंदु है, बिंदु N, बिंदु K के पूर्व की ओर है। बिंदु O, बिंदु Q के 4 मीटर उत्तर में है। बिंदु K, बिंदु L और बिंदु Q के ठीक बीच में स्थित है, बिंदु Q, बिंदु K के पश्चिम की ओर है।
Q6. बिंदु M के सन्दर्भ में बिंदु J की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि बिंदु R, बिंदु K के 5मी दक्षिण में है, तो बिंदु R और बिंदु N के बीच की कुल दूरी कितनी है तथा बिंदु R, बिंदु O से किस दिशा में है?
(a) 22 मीटर, उत्तर-पश्चिम
(b) 24 मीटर, उत्तर-पूर्व
(c) 19मी, दक्षिण-पूर्व
(d) 15 मीटर, उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा बिंदु सीधी रेखा में स्थित है?
(a) J, K और L
(b) O, Q औरP
(c) K, L और M
(d) Q, K और N
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (9-13): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘School quarter section base’ को ‘dd bs nn cn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Rank base output adjust’ को ‘us bs zj zx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Rank close section base’ को ‘us je nn bs’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘School open close section’ को ‘nn cn tt je’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q9. निम्नलिखित में से ‘open’ के लिए क्या कूट है?
(a) nn
(b) je
(c) cn
(d) tt
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किसे ‘dd’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) School
(b) Base
(c) Quarter
(d) Section
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में से ‘Base Manners’ के लिए संभावित कोड क्या है?
(a) nn du
(b) gn bs
(c) vb gj
(d) cn nn
(d) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से ‘open Close’ के लिए क्या कूट है?
(a) je cn
(b) tt bs
(c) nn us
(d) je tt
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किसे ‘zx’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Base
(b) Output
(c) Adjust
(d) Rank
(e) या तो B या C
Q14. शब्द COMPUTER में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में आगे और पीछे दोनों दिशाओं में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) पाँच
Q15. शब्द ‘LIMITATION’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में हैं? (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में)
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Solutions:
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material