Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC-UDC Steno & MTS क्वांट क्विज...

ESIC-UDC Steno & MTS क्वांट क्विज 2022 : 26th February – Practice Test

ESIC-UDC Steno & MTS क्वांट क्विज 2022 : 26th February – Practice Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Test

Direction (1-5): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक गलत संख्या दी गई है। संख्या की पहचान करें और उसके अनुसार उत्तर को चिह्नित करें-

Q1. 2, 1, 1, 2, 7, 34, 205
(a)34
(b)7
(c)1
(d)2
(e)205

Q2. 6, 31, 60, 91, 124, 159, 196
(a)31
(b)6
(c)91
(d)159
(e)124

Q3. 10, 14, 22, 34, 50, 70, 92
(a)14
(b)10
(c)92
(d)50
(e)70

Q4. 4, 2, 10, 19, 83, 108, 324
(a)4
(b)2
(c)10
(d)324
(e)108

Q5. 3, 6, 12, 22, 48, 96, 192
(a)96
(b)6
(c)3
(d)22
(e)48

Directions (6-10): कृपया निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का मान ज्ञात कीजिए। सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है-

ESIC-UDC Steno & MTS क्वांट क्विज 2022 : 26th February – Practice Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (11-15): कृपया डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

नीचे दिया गया रेखा ग्राफ एक टेस्ट मैच की दो अलग-अलग पारियों (पहली और दूसरी) में पांच अलग-अलग बल्लेबाजों (रोहित, राहुल, रहाणे, जडेजा और पुजारा) द्वारा बनाए गए रनों को दर्शाता है।

ध्यान दें:

कुल रन = पहली पारी में रन + दूसरी पारी में रन

ESIC-UDC Steno & MTS क्वांट क्विज 2022 : 26th February – Practice Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. दोनों पारियों में रोहित द्वारा बनाए गए औसत रन, दोनों पारियों में पुजारा द्वारा बनाए गए औसत रनों से कितने अधिक/कम हैं? 
(a)6
(b)8
(c)12
(d)10
(e)4

ESIC-UDC Steno & MTS क्वांट क्विज 2022 : 26th February – Practice Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q13. ज्ञात कीजिए कि दोनों पारियों में जडेजा द्वारा बनाए गए कुल रन, दोनों पारियों में रहाणे द्वारा बनाए गए कुल रनों से कितने प्रतिशत अधिक/कम है? 

(a)25%
(b)100%
(c)50%
(d)125%
(e)75%

Q14. यदि पुजारा द्वारा पहली पारी में बनाए गए रन केवल चौके, दो और एक के रूप में हैं और उन्होंने 4 चौके लगाए और 28 रन लिए। इस विशेष पारी में उसके द्वारा लिए गए दो की संख्या ज्ञात कीजिए? 
(a)24
(b)26
(c)16
(d)27
(e)17

Q15. राहुल द्वारा दूसरी पारी में बनाए गए रनों और दूसरी पारी में रहाणे द्वारा बनाए गए रनों का संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए? 
(a)5: 3
(b)3: 5
(c)4: 5
(d)5: 4
(e)3: 4

Solutions 

ESIC-UDC Steno & MTS क्वांट क्विज 2022 : 26th February – Practice Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_150.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *