TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G की रविवार से शनिवार तक एक समान हफ्ते में सात विभिन्न दिनों पर परीक्षा हैं.
E से पहले तीन से अधिक व्यक्तियों की परीक्षा है. G की परीक्षा D से पहले है और उनके मध्य केवल दो व्यक्तियों की परीक्षा है. C की परीक्षा A से ठीक पहले है और इनमें से किसी की भी सोमवार को परीक्षा नहीं है. B की परीक्षा F से ठीक पहले है. F और G के मध्य परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की संख्या, D और A के मध्य परीक्षा देने वाले व्यक्तियों से कम है.
Q1. सोमवार को किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. F के ठीक पहले किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B और C के मध्य कितने व्यक्तियों की परीक्षा है?
(a) तीन से अधिक
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q4. शनिवार को किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. E के ठीक बाद किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
N 4 7 T U J K 3 % F @ © L N 5 P 1 8 U $ E 2 D C 6 # 9 Z Q 8 Y * M A
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दी गई व्यवस्था के बाएं छोर से पंद्रहवें तत्व के बाईं ओर से छठा है?
(a) 2
(b) #
(c) %
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन है लेकिन ठीक बाद एक वर्ण नहीं है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) चार
Q8. व्यवस्था में कितने ऐसे प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक वर्ण है लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?
(a) एक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q9. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
TU3 @©5 8U2 ?
(a) 69Q
(b) #Z8
(c) 6#Q
(d) #9Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गयी व्यवस्था में निम्नलिखित पांच में से चार उनकी स्थितियों के आधार पर एक निश्चित प्रकार से समान है और इसीलिए एक समूह बनाते हैं। कौन-सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) DC6
(b) @©L
(c) 9ZQ
(d) 5P1
(e) #MA
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘grabbling and target’ को ‘yo vo na’ के रूप में लिखा जाता है।
‘team is higher’ को ‘sa ra ta’ के रूप में लिखा जाता है।
‘target is bad’ को ‘la vo sa’ के रूप में लिखा जाता है तथा
‘victory are grabbling’ को ‘yo ha ja’ के रूप में लिखा जाता है।
Q11.‘grabbling’ के लिए क्या कूट है?
(a) ja
(b) ha
(c) yo
(d) na
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘victory are team’ को किस रूप में कूटबद्ध कर सकते हैं?
(a) ja ha ta
(b) ta ra ha
(c) ha ja ra
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘victory’ के लिए क्या कूट है?
(a) ja
(b) yo
(c) la
(d) ha
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. ‘la’ किसका कूट है?
(a) is
(b) bad
(c) and
(d) are
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘is’ के लिए क्या कूट है?
(a) ja
(b) yo
(c) sa
(d) ha
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material