TOPIC: Trains, Boats & Stream
and Speed, Distance & Time
and Speed, Distance & Time
Q1. यदि दो ट्रेनें क्रमशः 90 किमी/घंटा तथा 72 किमी/घंटा की गति से विपरीत दिशा से आ रही हैं तो उन्हें एक दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा। पहली ट्रेन की लंबाई 350 मीटर तथा दूसरी ट्रेन की लंबाई 550 मीटर है। (सेकण्ड में)
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 20
(e) 15
Q2. एक नाव धारा के अनुकूल और धारा के प्रतिकूल 72 किमी. की यात्रा 16 घंटे में तय करती है। यदि शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात 2:1 है, तो नाव की धारा के अनुकूल गति ज्ञात करिए। (किमी./घंटे में)
(a) 42
(b) 34
(c) 28
(d) 18
(e) 24
Q3. यदि बस, कार तथा बाइक की गति का अनुपात 4:6:9 है और बाइक 11 घंटे में 594 किमी. की दूरी तय करती है तो 216 किमी. की दूरी तय करने में बस द्वारा लिया गया समय ज्ञात करिए। (घंटों में)
(a) 32
(b) 6
(c) 21
(d) 12
(e) 9
Q4. यदि शांत जल में नाव की गति 12 किमी/घंटा है और धारा के अनुकूल 42 किमी का यात्रा करने और वापस आने में इसे 16 घंटे लगते हैं तो धारा की गति ज्ञात कीजिए। (किमी/घंटे में)
(a) 9
(b) 6
(c) 7
(d) 4
(e) 3
Q5. यदि एक 400 मीटर लंबी ट्रेन एक प्लेटफॉर्म को 35 सेकंड में तथा एक पोल को 25 सेकंड में पार करती है तो प्लेटफॉर्म की लंबाई बताइए। (मीटर में)
(a) 220;
(b) 300
(c) 160
(d) 100
(e) 80
Q6. देहरादून और हरिद्वार के बीच की दूरी 330 किमी. है। ट्रेन A देहरादून से सुबह 10 बजे चलती है और 60 किमी/घंटा की गति से हरिद्वार की ओर जाती है तथा ट्रेन B हरिद्वार से देहरादून के लिए 11 बजे 75 किमी/घंटे की गति से यात्रा करती है, तो दोनों ट्रेने एक-दूसरे से कब मिलेंगी?
(a) 2 PM
(b) 3 PM
(c) 1 PM
(d) 2:30 PM
(e) 3:30 PM
Q7. एक कार X दूरी को पूरा करने में 26 घंटे का समय लेती है। यदि वह पहली आधी दूरी को 25 किमी/घंटे की रफ्तार से तथा शेष आधी दूरी को 40 किमी/घंटे की रफ्तार से पूरा करती है तो कार द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात करिए। (किमी में)
(a) 1000
(b) 600
(c) 200
(d) 800
(e) 400
Q8. एक नाव धारा के अनुकूल एक दूरी को 4 घंटे में तय करती है तथा समान दूरी को धारा के प्रतिकूल 6 घंटे में पूरा करती है। यदि शांत पानी में नाव की गति 10 किमी/घंटा है तो धारा की गति क्या है? (किमी/घंटा में)
(a) 4
(b) 7
(c) 5
(d) 2
(e) 3
Q9. एक 180 मीटर लंबी ट्रेन 10 किमी/घंटे की गति से समान दिशा में चल रहे व्यक्ति को 36 सेकंड में पार करती है तो ट्रेन की गति क्या होगी? (किमी/घंटा में)
(a) 12
(b) 28
(c) 36
(d) 44
(e) 54
Q10. एक 350 मीटर लंबी ट्रेन M, 80 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ रही है। विपरीत दिशा में चल रही दूसरी ट्रेन N 60 किमी प्रति घंटे की गति से 27 सेकंड में ट्रेन M को पार करती है। ट्रेन N की लंबाई बताएं। (मीटर में)
(a) 250
(b) 500
(c) 700
(d) 450
(e) 900
Q11. एक व्यक्ति धारा के अनुकूल 30 किमी तथा धारा के प्रतिकूल 44 किमी की दूरी को 6 घंटे में तय करता है जबकि धारा के अनुकूल 60 किमी तथा धारा के प्रतिकूल 33 किमी की दूरी तय करने में 7 घंटे का समय लेता है। धारा की गति ज्ञात करिए।
(a) 6
(b) 4
(c) 2
(d) 5
(e) 3
Q12. एक बाइक कुछ दूरी को दो भागों में पहले 20 किमी/घंटे की गति से तथा फिर 80 किमी/घंटे की गति से तय करती है। शेष 100 किमी की दूरी को तय करने के लिए बाइक को कितनी गति की आवश्यकता है यदि बाइक की औसत गति 30 किमी/घंटा है। (किमी/घंटा में)
(a) 70
(b) 60
(c) 80
(d) 40
(e) 50
Q13. ट्रेन X स्टेशन A से B की ओर 108 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है जबकि ट्रेन Y स्टेशन B से A तक जाती है। यदि वे 48 मिनट में एक दूसरे को पार करती हैं तथा स्टेशन A और B के बीच की दूरी 144 किमी है, तो ट्रेन Y की गति ज्ञात कीजिए। (किमी/घंटा में)
(a) 36
(b) 72
(c) 54
(d) 18
(e) 90
Q14. एक व्यक्ति चार बराबर भागों में एक यात्रा पूरी करता है। वह क्रमशः 20 किमी/घंटा, 10 किमी/घंटा, 40 किमी/घंटा तथा 30 किमी/घंटा की गति से यात्रा करता है। व्यक्ति की औसत गति बताइए। (किमी/घंटा में)
(a) 11.4
(b) 12.8
(c) 16.6
(d) 19.2
(e) 21.8
Q15. यदि एक नाव धारा के अनुकूल 24 किमी की दूरी को पूरा करने में 4 घंटे के समय लेती है तथा समान दूरी को धारा के प्रतिकूल पूरा करने में 8 घंटे का समय लेती है, तो शांत जल में नाव की गति क्या है? (किमी/घंटा में)
(a) 4.5
(b) 2.5
(c) 6.5
(d) 3.5
(e) 1.5
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material