TOPIC: Blood Relation, Direction Sense
Direction (1-4): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
तीन पीढ़ी के एक परिवार में नौ सदस्य और तीन विवाहित जोड़े हैं। M का कोई पुत्र नहीं है। P, जो M की इकलौती विवाहित संतान है, का विवाह B से हुआ है। M और P दोनों के दो बच्चे हैं। Q परिवार की महिला सदस्य नहीं है। A, D का दामाद है। L, K का पिता है और B का ससुर है। G, Q की सिस्टर-इन-लॉ है। M, Q की ग्रैंडमदर है।
Q1. P के सन्दर्भ में G का संबंध क्या है?
(a) दामाद
(b) पुत्रवधू
(c) पुत्र
(d) बेटी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. L का ग्रैंडसन कौन है?
(a) A
(b) दोनों (a) और (d)
(c) D
(d) Q
(e) कोई नहीं
Q4. K के सन्दर्भ में A का संबंध क्या है?
(a) पुत्र
(b) नेफ्यू
(c) नीस
(d) पिता
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (5-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक स्टैक में एक के ऊपर करके एक निश्चित संख्या में डिब्बे रखे जाते हैं। डिब्बा H, डिब्बा B के दो स्थान ऊपर रखा गया है। B और M के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। M, B के ऊपर नहीं रखा गया है। M और Q के बीच एक से अधिक डिब्बे नहीं रखे गए हैं। B और Q के बीच न्यूनतम चार डिब्बे रखे गए हैं। H और N के बीच के डिब्बों की संख्या, H और M के बीच के डिब्बों की संख्या के समान है। O को R के ठीक नीचे रखा गया है। Y और O के बीच चार डिब्बे रखे गए हैं जिनमें Y, N के ऊपर रखा गया है। Y और N के बीच एक डिब्बा रखा जा सकता है। T को B और M के ठीक बीच में रखा गया है। T और Q के बीच कम से कम तीन डिब्बे रखे गए हैं। H और O के बीच दो से अधिक डिब्बे नहीं रखे गए हैं।
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा सबसे नीचे रखा गया है?
(a) R
(b) N
(c) O
(d) Q
(e) Y
Q6. Y और T के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. N और R के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) पाँच
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. इस स्टैक में कुल कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) पन्द्रह
(b) सोलह
(c) सत्रह
(d) अठारह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि U को Q के नीचे छठे स्थान पर रखा गया है, तो O और U के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) पन्द्रह
(b) सोलह
(c) सत्रह
(d) अठारह
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (10-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
निव्या और दिव्या अपनी यात्रा एक ही बिंदु ‘O’ से शुरू करते हैं। निव्या 4 मीटर पूर्व की ओर चलती है और बिंदु P पर पहुँचती है। फिर वह अपनी बाईं ओर मुड़ती है और 4 मीटर चलती है और बिंदु Q पर पहुँचती है। फिर वह अपने दाएँ मुड़ती है और 5 मीटर चलती है और बिंदु R पर पहुँचती है। अंत में वह अपने दाएँ मुड़ती है और 8 मीटर चलती है और बिंदु S पर पहुँचती है। दूसरी ओर, दिव्या पश्चिम की ओर 4 मीटर चलती है और बिंदु A पर पहुँचती है। फिर वह अपनी बाईं ओर मुड़ती है और 4 मीटर चलती है और बिंदु B पर पहुँचती है। अंत में, वह अपने बाएं छोर की ओर मुड़कर 8 मीटर चलती है। और बिंदु C पर पहुँचती है।
Q10. बिंदु C और बिंदु S के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मी
(b) 3 मी
(c) 5 मी
(d) 4 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. बिंदु Q और बिंदु C के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 4 मी
(b) 12 मी
(c) 14 मी
(d) 8 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु B के सन्दर्भ में बिंदु R किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) पश्चिम
Q13. बिंदु A के सन्दर्भ में बिंदु S किस दिशा में है?
(ए) दक्षिण
(बी) उत्तर-पूर्व
(सी) उत्तर
(डी) दक्षिण-पूर्व
(ई) पश्चिम
Direction (14-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
छ: पुरुषों अर्थात G, H, J, K, L और M में से प्रत्येक का भार भिन्न है। वे बाएं से दाएं अपने वजन के घटते क्रम के अनुसार बैठे हैं। J, M जितना भारी नहीं है। G, M से भारी है। M और L के बीच दो पुरुष हैं। H, G से हल्का है। G, K जितना भारी नहीं है। M, H से भारी है। L, K और H जितना भारी नहीं है, H जो J से भारी है।
Q14. निम्नलिखित में से कौन उनमें से सबसे हल्का है?
(a) L
(b) J
(c) M
(d) K
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. यदि M का भार 50 किग्रा है, तो J का संभावित भार कितना है?
(a) 65
(b) 72
(c) 39
(d) 54
(e) 69
SOLUTIONS: