Latest Hindi Banking jobs   »   Success Story – आर्यावर्त ग्रामीण बैंक...

Success Story – आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट के तौर पर चयनित रोहित रे की सक्सेस स्टोरी

Success Story – आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट के तौर पर चयनित रोहित रे की सक्सेस स्टोरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Selected as Aryavrat Bank Office Assistant Rohit Ray Success Story

Adda247 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों की मदद का हर संभव प्रयास करता है ताकि वो अपने सपने पूरे कर सकें. जब हमारी मदद से कोई स्टूडेंट्स बैंकिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त करता हैं, तो हमें सबसे ज्यादा ख़ुशी होती है. हम उन सभी सफ़ल उम्मीदवारों को अपनी सक्सेस स्टोरी Hindi Bnakersadda के साथ Share करने के लिए invite करते हैं, जिन्होंने बैंकिंग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.


आगामी बैंक परीक्षाओं की प्रिपरेशन करने वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए हम Adda247 से जुड़े सफल उम्मीदवारों की Success Story यहाँ शेयर करते हैं, जिससे स्टूडेंट्स खुद को motivate कर सकें. हम यहाँ इस Article के माध्यम से Office Assistant 2021 के लिए सिलेक्टेड Rohit Ray की सक्सेस स्टोरी साझा कर रहे हैं. 



हैलो दोस्तों,


मेरे कितने प्रयास में सफलता मिली ये तो मुझे खुद को भी नहीं पता, लेकिन हर एक असफलता के बाद एक गहरी निराशा होती थी, ऐसा लगता था जैसे शायद सरकारी नौकरी क्या मुझे मिल पाएगी भी या नहीं, पहले SSC की तैयारी करता था लेकिन जब कामयाबी न मिली तो सोचा थोड़ा सा Banking को भी ट्राई किया जाय, थोड़ी बहुत रीजनिंग पढ़ती थी. लेकिन, नौकरी के लिए तो पूर्ण समर्पण चाहिए फिर मन बनाया की क्यों न यूट्यूब से हेल्प ली जाय और मैंने ADDA 247 को चुना, बात 2020 की है जब देश में लॉकडॉन लगा और मैं घर वापस आया. 


क्योंकि, पटना में रहकर तैयारी करता था और उस समय सौरभ सर और शांतनु सर ने यूट्यूब पर जीरो टू हीरो बैच यूट्यूब पर शुरू की, बस मैंने भी ठाना की इस साल कोई भी नौकरी चाहिए और मैंने यूट्यूब पर ही रीजनिंग सौरभ सर से और मैथ शांतनु सर से पढ़ना शुरू किया, उनकी हर एक वीडियो देखी और उनकी एक एक बात फॉलो करता गया.


और जब मैंने एग्जाम दिया तो मेरा ऑफिस असिस्टेंट का प्री रिजल्ट हुआ उसके बाद मैंने सर के कहे अनुसार पढ़ता गया और जीए सेक्शन में आशीष सर की एमसीक्यू ने काफी हेल्प की और मैंने मैन एग्जाम दिया और अंततः मेरा सिलेक्शन आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हो गया, अगर मुझे ADDA का साथ न मिलता तो शायद ये सफलता भी मुझे न मिलती, एक बार फिर से सौरभ सर, शांतनु सर और आशीष सर का दिल से धन्यवाद, अब आगे और भी जाना है… 



Share Your Success Story With Us blogger@adda247.com